Affiliate Marketing – एक ऐसा तरीका जो पिछले कुछ सालों से खूब चर्चा में है और Brands & Promoters दोनों को पैसे कमाने का मौका प्रदान करता है।
इसके ज़रिये Brands अपने Newly Launched Products को Promote कर देते हैं और Promoters (Or Affiliates) को इन प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए कमीशन मिल जाती है।
Affiliate Marketing को इतना ज़्यादा अपनाया जा रहा है कि आज दुनियाभर में 80% Brands अपने Affiliates Programs Run करते हैं जिनमे Amazon भी एक है।
Ecommerce Platform के तौर पर Amazon अन्य Affiliate Networks के मुकाबले Most Renowned, Reliable & Trustworthy Program Run करता है।
Amazon Associate Program से जुड़कर आज Top Blogs महीना 5 से 7 लाख रूपये कमा रहे हैं।
इस आंकड़े को देखने के बाद सबसे पहला सवाल मन में आता है कि – एक साधारण व्यक्ति जिसे Affiliate Marketing की ज़्यादा जानकारी नहीं है, Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye या Amazon Par Paise Kaise Kamaye?
Well, इस सवाल का जवाब आज की इस Amazon Affiliate Guide में है जिसे जानने के लिए आपको इसे आखिर तक पढ़ना होगा।
इस Amazon Affiliate Guide में मैंने Amazon Affiliate Marketing Registration से लेकर Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाएं की पूरी जानकारी दी है।
किसी भी विषय की पूरी जानकारी आपको तभी प्राप्त होती है जब आप उस विषय से जुड़े हर एक पहलू को Step-By-Step समझने की कोशिश करते हैं।
यहाँ भी हम कुछ ऐसा ही करेंगे।
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि Amazon Affiliate Marketing क्या है?
इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing क्या होता है और इसे क्यों Passive Income Source कहा जाता है?
Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.
What is Amazon Affiliate Marketing – Amazon Affiliate क्या होता है?
Amazon Affiliate Marketing जिसे Amazon Associate Program भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे Popular Affiliate Programs में से एक है जिसकी मदद से आज अनेक Bloggers, Content Creators & Influencers लाखों रुपये कमा रहे हैं।
क्या आप भी Amazon Associate Kaise Bane के बारे में जानकारी प्राप्त करके पैसे कमाना चाहते हैं?
तो आइये पहले Amazon Associates को विस्तार से समझते है।
Affiliate Marketing & Network Marketing में क्या फर्क है इसे भी जान लीजिये।
Amazon Associates, Amazon द्वारा चलाया जाने वाला एक ऐसा Program है जिसमें Influencers या Publishers Amazon के Products को अपनी Website, Social Media Handles, Blog आदि पर Promote करके उससे आने वाली हर एक Sale पर Commission Generate करते हैं।
इस Program के अंतर्गत Amazon, Promoter या Influencer को एक Unique Affiliate Link Provide करती है जिसके ज़रिये Product को Promote किया जाता है।
आपकी Site पर आने वाले Visitor अगर 24 घंटे से पहले उस Link का इस्तेमाल करके Product खरीदते हैं तो आपको Commission मिलता है।
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि Amazon Affiliate Commission Rate कितना होता है?
तो मैं आपको बता दूँ कि Amazon Affiliate Commission Rate Company के द्वारा पहले से ही तय कर दिया जाता है।
अलग-अलग Product Categories के हिसाब से Different Commission Rate होता जिसकी Range 0.2% से 9% तक होती है।
यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर कोई Visitor आपके Amazon Affiliate Link पर क्लिक करने के 24 घंटे के बाद कोई Product Buy करता है तो आपको कोई Commission नहीं मिलता, क्योंकि Amazon की Cookie Duration 24 Hours की है।
आज के समय में Amazon Associates के 9 लाख से भी ज़्यादा Members हैं जो Amazon के Product प्रमोट करके पैसा कमा रहे हैं।
इस Program के कई सारे Benefits (Amazon Affiliate Benefits) हैं, जिन्हें जानने के लिए इस Blog – Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye के Next Section को ध्यान से पढ़ें।
Also Read : Affiliate Marketing For Beginners – 7 Step Action Plan To Make Your First Sale
Amazon Affiliate Benefits
Amazon अपने Affiliates को कई तरह के Benefits Provide करता है।
इन Amazon Affiliate Benefits का ही नतीजा है कि आज Amazon ने Affiliate Marketplace में Top Spot पर पाँव जमा लिया है।
आइये Amazon Affiliate Program से मिलने वाले कुछ Benefits पर नज़र डालते हैं :
- Amazon Affiliate Beginners के लिए (Amazon Affiliate For Beginners) बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि ये एक Well Established और Trusted Brand है जिसकी Popularity पूरे World में फैली हुई है।
- इससे Customer को Product Buy करने के लिए ज़्यादा Convince नहीं करना पड़ता। एक Research के मुताबिक 67% कस्टमर Online Product खरीदने के लिए Amazon का Use करते है जिससे पता चलता है कि ये Platform लोगों के बीच कितना Popular है।
- यहाँ 350 Million से भी ज़्यादा Products Listed हैं जिनमें से आप किसी भी केटेगरी के Products का चयन करने उन्हें Promote कर सकते हैं।
- Amazon Affiliate Program में Universal Cookie Benefit मिलता है जिसका अर्थ है कि यदि कोई Visitor Affiliate Product के अलावा भी कोई और प्रोडक्ट खरीदे तो उस प्रोडक्ट का कमीशन भी Amazon अपने Affiliates को देता है।
- Amazon Associates काफी ज़्यादा Supportive, Safe & Reliable है और Buyers & Affiliates के लिए पूरी तरह Secure है। यहाँ कस्टमर को 100% Privacy दी जाती है और उसकी Personal Information भी Safe रहती है।
- Amazon अपने प्रोडक्ट की Selling के लिए Funnel Strategy का इस्तेमाल करता है जो अन्य Affiliate Program से कहीं ज़्यादा बेहतर है।
तो देखा आपने, कितने सारे Benefits आपको Amazon Affiliate के अंतर्गत मिल रहे हैं।
Amazon Affiliate से पैसे कमाना आसान है बशर्ते आप इसके Rules & Regulations Follow करें।
तो आइये समझते हैं Amazon Affiliate के Do’s And Dont’s को।
Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.
Amazon Affiliate Do’s And Dont’s
Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाएं – ये जानने के लिए आपको समझना होगा कि Amazon Affiliate में क्या करना चाहिए और क्या Avoid करना चाहिए, तभी आप एक बेहतर Amazon Associate बन पाएंगे।
तो चलिए जानते हैं Amazon Affiliate Do’s And Dont’s को जिसमें सबसे पहले हम ये जानेंगे कि Amazon Affiliate में हमें क्या करना Allowed है:
Amazon Affiliate Do’s
- Amazon Associate बनने के लिए Original Content बहुत मायने रखता है जिसमें आप Product के Reviews, Image, Video आदि Add करते है। वैसे, ये Amazon Affiliate की Requirement भी है कि आप Product Value को ध्यान में रखकर काम करें और अच्छा Content Create करें।
- आपको Amazon Affiliate Link को अपनी Site पर ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां से Visitor आसानी से Link Follow करके Amazon पर पहुँच जाए, क्योंकि जब Amazon को Benefit मिलेगा तभी आपको Profit मिलेगा।
- सबसे ज़रूरी बात कि जब आप Amazon Affiliate Join करते हैं तो आपको Website & Social Media Platforms (Viz. YouTube, Instagram, Facebook, etc.) के ज़रिये Products को Promote करना होता है, इसलिए, आप जिस भी Platform का इस्तेमाल करें उसकी Terms और Policy का ज़रूर ध्यान रखें।
- जब तक आप अपने Customer को Product की Valuable Information नहीं देंगे तब तक वो Visitor से Customer में Convert नहीं होंगे, इसलिए सही Review देते हुए आपको उन्हें Purchasing Decision लेने में Help करनी होगी।
- Email Marketing, जो Digital Marketing का एक अहम हिस्सा है, का इस्तेमाल भी आप Affiliate Products Promotion के लिए कर सकते हैं।
आइये अब जानते है किन चीज़ों को Amazon Affiliate Program में Avoid करना चाहिए :
Amazon Affiliate Dont’s
- आपको किसी भी Site से Content Copy नहीं करना है, क्योंकि जब आप Original Content Produce करते हैं तो आप Customers के लिए Product Value Create करते हैं।
- अगर आप अपने Affiliate Link को किसी ऐसे Page के पीछे Hide करके रखते हैं जो कहता है कि “Click here ” तो ऐसा करने से Visitors का Interest कम हो सकता है, इसलिए अपने Affiliate Link को Visitor के Front में रखे और Direct ये बताएं कि आपके इस Link को Follow करके वो कहाँ पहुंचेंगे।
- Incorrect Product Price को Show करने से बचें और न ही Product की Price History को Show करें।
- अपने Affiliate Product पर किसी भी तरह का Cashback या Rebate ऑफर न करें। ऐसा करता हुआ पाए जाने पर आपका Account Suspend किया जा सकता है।
- अगर आप Email Marketing का इस्तेमाल अपने Target Audience तक पहुँचने के लिए कर रहे हैं तो अपने Email Subscriber Base को Spam ना करें।
- अपनी Site पर Traffic Generate करने के लिए किसी Unidentified Source का इस्तेमाल ना करें, इससे आपका Associate Central Account Clearly Identified नहीं होता।
उम्मीद है कि आप Amazon Associate बनने के Do’s और Dont’s समझ गए होंगे।
परन्तु, अभी सबसे अहम सवाल यह है कि Amazon Associate Kaise Bane और इसके लिए हमें क्या करना होगा।
Well, इसके लिए आपको Amazon Affiliate Marketing Registration के Process को Complete करना होगा जिसे मैंने बहुत ही Easy Steps में Next Section में Define किया है।
तो आइये Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye में आगे बढ़ते हैं और इसकी पूरी प्रकिया को समझते हैं।
Also Read : Housewife घर बैठे पैसे कैसे कमाएं – 9 Earning Ideas
Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.
Amazon Associate Kaise Bane – 7 Easy Steps
Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Website, YouTube & Other Social Media Platforms को तैयार रखना होगा।
बल्कि, ये कहना सही होगा कि इन सभी Platforms पर आपके कुछ Followers या Relevant Traffic होना चाहिए।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आज सवा लाख से ज़्यादा Websites Amazon Associates का इस्तेमाल कर रही हैं, अगर आप भी इनमे से एक बनना चाहते हैं तो दिए गए Process को Follow करें:
Amazon Associates के अलावा Passive Income कमाने के अन्य Sources को जानिए इस ब्लॉग में।
Step 1: Amazon Affiliate Program के लिए Signup कीजिये
Amazon Associate से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program पर Sign Up करना होगा जिसके लिए Amazon.in पर जाकर Sign Up के Option पर Click करना है।
इस पर Click करने के बाद आपको New Account Create करने का Option मिलेगा या अगर आपका Existing Account है तो आप Login कर सकते हैं।
Step 2: अपनी Account Information डालिये
Account Create करने के बाद आपके सामने एक Interface Open होता है जिसमें आपको अपने Account से Related Information Fill Up करनी होती है।
यहाँ आपको अपना नाम, Address और Phone No. Register करना है।
Step 3: अपने Digital Platforms के Addresses डालिये
अब आपको अपनी Website, App (अगर है), YouTube इत्यादि के URLs डालने है ताकि Amazon को पता लग सके कि आप Amazon Affiliate Marketing के लिए किन Platforms का Use करने वाले हैं।
Step 4: अपनी Profile कम्पलीट कीजिये
इसके बाद आपके सामने Profile Interface Open हो जाता है जहां आपको अपने Associate Account के लिए कुछ जरूरी Information देनी होती है जैसे कि Store Id, Mobile App List, Website List etc…
यहाँ आपको ये भी बताना होता है कि आपकी Website या Mobile App किस बारे में है अर्थात आपका Niche क्या है और किस केटेगरी के Products को आप प्रमोट करने वाले हैं।
Step 5: Traffic And Monetization Section Details को Fill कीजिये
इस Section में आपको बताना है कि आप कैसे अपनी Sites पर Traffic Generate करते हैं।
आपको कुछ Extra Information भी देनी है जैसे कि आप Website से Income कैसे Generate करते हैं, Usually Link कैसे Create करते हैं, हर महीने आपकी Site पर कितने Visitors आते हैं इत्यादि।
Step 6: Choose Payment Method
सारी Information Fill Up करने के बाद आपको Confirm कर दिया जाएगा कि आपकी Application Successfully Submit हो चुकी है।
अब Amazon आपको 180 दिनों का समय देगा जिसमे अंदर आपको कम से कम तीन Affiliates Sales करनी होती है, Meanwhile, Amazon आपकी Details Check & Analyze करता है।
इसी Page पर आपको अपनी Payment & Tax Information देनी है।
Step 7: Start Generating Your Affiliate Links
जैसे ही आपका Account Create हो जाएगा, आपको Personal Associates के Homepage पर Divert कर दिया जाएगा जहां आप Performance Dashboard के ज़रिये अपनी Monthly Earning Summary, Total Clicks, Ordered Items, इत्यादि की Report देख सकेंगे।
अब यहां सवाल आता है कि Amazon Affiliate Link कैसे Generate करें?
ये जानने के लिए बने रहिये Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye के इस Blog में।
उम्मीद है इन Steps के ज़रिये आप समझ गए होंगे कि Amazon Par Paise Kaise Kamaye जाते हैं और आपको Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye से जुड़े लगभग सभी सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे।
लेकिन, अभी भी एक सवाल है जिसका जवाब जानना बेहद जरूरी है और वो ये है कि Amazon Affiliate Link कैसे बनाएं?
Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.
Amazon Affiliate Link Kaise Banaye In Hindi – Create Amazon Affiliate Link
Amazon Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं – ये तो आप समझ ही गए हैं, लेकिन सबसे ज़रूरी चीज़ यानि कि Links के बारे में अभी हमने ज़िक्र नहीं किया है।
हमने नहीं समझा है कि Amazon Affiliate Link कैसे बनाए जाते हैं।
Well, इसे जानने के लिए बने रहिये इस Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं के Blog में।
Amazon Affiliate Link Create करने के दो तरीके होते हैं – Via Product Link Tool And Via SiteStripe Tool.
चलिए एक-एक करके इन दोनों को समझते हैं :
Method #1 Product Link Tool की मदद से Amazon Affiliate Link Kaise Banaye
- अपनी Website पर Affiliate Link लगाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon Associate Account के Performance Dashboard पर जाना है।
- यहाँ पर आपको अपने Niche के अनुसार Product Select कर लेना है या ASIN नंबर डालना है और उसके Get Link पर Click करना है जो आपको Image के रूप में मिलता है।
- आप इस Image को Copy Paste करके Website में डाल सकते हैं या फिर Text Link Option का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Text Link के इस्तेमाल के लिए पहले आप Text Link के Option पर Click करेंगे जहां आपको Product की Link मिल जाएगी।
चलिए अब इसका Second Method देखते है:
Method #2 SiteStripe की मदद से Amazon Affiliate Link Kaise Banaye
- Amazon Affiliate Account Setup कर लेने के बाद आपको SiteStripe आपके Product Page के ऊपर Appear होने लगता है।
- अब आपको SiteStripe Bar के Right Side में Text का Option मिलता है जिसमे आपको प्रोडक्ट की Full & Short Link मिल जाती हैं।
- आप इस Link को Copy करके अपने Website में Paste करके Product Promote कर सकते हैं।
तो इस तरह आप Amazon Affiliate Marketing के लिए ज़रूरी Affiliate Links Generate कर पाते हैं।
अब आप Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं से जुड़े हर पहलू के बारे में जान गए हैं, अब सिर्फ आपको कहे गए Steps के अनुसार Action लेना है और अपनी First Sale करनी है।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q. Is Website Mandatory For Amazon Associates?
Ans. Amazon Associates के लिए एक Active Website होना जरूरी है क्योंकि ज्यादातर Buyers आपकी Website पर Posted Content को देखकर ही Purchasing Decision लेते हैं।
Q. क्या मैं अपने Amazon Affiliate link से खुद कोई सामान खरीद सकता हूँ?
Ans. नहीं, आप अपने Amazon Affiliate Link के ज़रिये कोई Product नहीं खरीद सकते क्योंकि ये Affiliate Program के Terms और Policy के Against है।
ऐसा करने पर आपको Affiliate Program से Suspend किया जा सकता है।
Q. How Do Amazon Associates Get Paid?
Ans. Amazon Associate को Monthly Basis पर Payout किया जाता है। हर महीने के आखिर के 60 दिनों के बाद आपके Registered Address पर Cheque भेज दिया जाता है या फिर NEFT (National Electronic Funds Transfer) के ज़रिये Directly Bank Account में Deposit कर दिया जाता है।
Q. अगर कस्टमर प्रोडक्ट Return कर देता है तो क्या होगा?
Ans. अगर आपके Affiliate Link से प्रोडक्ट लेने के बाद कोई कस्टमर Product Return कर देता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन नहीं मिलता।
Q. क्या Amazon Affiliate Program को फ्री में Join कर सकते हैं?
Ans. हाँ, Amazon Affiliate Program को फ्री में Join कर सकते हैं।
Conclusion – Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye
आज Affiliate Marketing Industry का Size इतना बढ़ चुका है कि इसमें आज 1 लाख से ज़्यादा Companies जुड़ चुकी हैं।
इन Popular Companies में Amazon का नाम भी शामिल है जो अपना Powerful Affiliate Marketing Program चलाती है।
आज Amazon Associate बनकर Blogger, Publisher और YouTuber Online Income Generate कर रहे हैं।
लेकिन बहुत कम लोग Affiliate Marketing में सफल हो पाते हैं जिसका कारण Knowledge की कमी होती है।
वहीं, कई Affiliates Profit Generate करने की जल्दबाजी में अक्सर वो गलतियां कर बैठते हैं जो उन्हें Avoid करनी चाहिए।
Amazon Associate में आपको किन Mistakes को Avoid करना है इसकी पूरी जानकारी मैंने इस Blog – Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye में दी है।
यहाँ मैंने Amazon Associate बनने के हर उस पहलू पर ज़ोर दिया है जो आगे चलकर आपके लिए Helpful साबित हो सकता है।
अगर आपको Amazon Associate कैसे बने और Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
अगर आप इसी तरह के पैसे कमाने के नए-नए तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं हमें Follow करना न भूलें।
Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.