MSI World

9 High Paying Affiliate Programs In India You Must Join in 2022

क्या आप Affiliate Marketing को एक नए Level पर पहुँचाने के लिए High Paying Affiliate Programs In India की तलाश में हैं?

अगर हाँ, तो समझ लीजिये आपकी तलाश पूरी हो गई।

क्योंकि आज हम इस ब्लॉग के ज़रिये कुछ High Paying Affiliate Programs In India के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या आप जानते हैं कि किसी भी Affiliate Program को Join करने से पहले क्या देखना चाहिए?

Recurring Income Facility. 

जी हाँ, किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने से पहले आपको देखना चाहिए कि क्या वो प्रोग्राम Recurring Income Provide करता है या क्या वो High Paying Affiliate Program आपको Life Time तक High Commission Generate करके दे सकता है?

अगर ऐसा होगा तो आप उससे जीवन भर कमीशन के रूप में Passive Income Generate करते रहेंगे।  

इसे ही मद्देनजर रखते हुए आज के इस Blog में मैं आपको High Paying Affiliate Programs In India के बारे में बताने वाला हूँ जो न सिर्फ अच्छा Amount Pay करते हैं बल्कि आपको Recurring Income Generate करने का मौका भी देते हैं।

आज लगभग हर दूसरी कंपनी अपने Affiliate Programs चला रही है। एक Report के मुताबिक 94% Publishers  या Affiliate Marketers, Multiple Affiliate Programs के साथ जुड़े होते हैं। 

इस आंकड़े को देखकर कई सारे सवाल मन में आते हैं जैसे कि –

ये Affiliate Program क्या है और कैसे काम करता है? 

क्या कोई Affiliate Marketing Programs For Beginners In India भी है? 

या ऐसे कौन से Affiliate Programs हैं जिनके लिए वेबसाइट की ज़रूरत नहीं होती? (Best affiliate programs for beginners without a website)

इन सारे सवालो के जवाब पाने के लिए इस Blog को आखिर तक ज़रूर पढ़ियेगा। 

High Paying Affiliate Programs In India के बारे में जानने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि Affiliate Programs क्या होते हैं और कितने प्रकार के होते हैं। 

Also Read : Affiliate Marketing In Hindi – A Powerful Way To Generate Passive Income

Affiliate Marketing One Of The Best Business Model है जो आपको किसी दूसरे के Product और Service को Sell करके पैसे कमाने का मौका देती है।

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Affiliate Marketing के लिए विभिन्न Merchants के Affiliate Programs Join करने पड़ते हैं, जहां से लिंक लेकर आप उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं। 

लेकिन, यहां सबसे पहला सवाल आता है कि Affiliate Programs क्या होते हैं?

तो हम आपको बता दें कि Affiliate Programs ऐसे प्रोग्राम्स होते हैं जिनमे एक Company या Organization अपनी Service और Product का Promotion करने और उसकी Sale बढ़ाने के लिए Mediators की मदद लेते हैं। 

इन Mediators को Affiliates या Affiliate Marketers कहा जाता है जो इन Merchants के Affiliate Program से जुड़कर इनके प्रोडक्ट और सर्विस का लिंक लेकर उसे अपनी वेबसाइट, यूट्यूब, सोशल मीडिया या ईमेल के ज़रिये प्रमोट करते हैं और Sale होने पर कमीशन के ज़रिये पैसे कमाते हैं। 

उम्मीद है कि यहाँ तक आपको समझ आया होगा कि Affiliate Program क्या हैं। 

लेकिन, क्या सभी Affiliate Programs एक जैसे होते हैं या फिर हर एक Affiliate Program अलग तरीके से काम करता है?

इसे जानने के लिए आपको इस Blog – High Paying Affiliate Programs In India के Next Section को ध्यान से पढ़ना होगा।

लेकिन, इससे पहले जान लेते हैं Types Of Affiliate Programs के बारे में। 

इसे भी जान लें : Affiliate Marketing Vs Network Marketing – दोनों में क्या फर्क है?

Types of Affiliate Programs

Affiliate Marketing Programs में हम दो तरह के Affiliate Programs के बारे में बात करेंगे – Recurring Affiliate Programs and Fixed Payout Programs. 

ये वो Affiliate Programs हैं जिनके अंदर India के Instant Approval Affiliate Programs (Instant Approval Affiliate Programs In India) भी शामिल हैं।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Recurring Affiliate Programs क्या होते हैं। 

इसे भी जान लें – डिजिटल मार्केटिंग क्या है और Personal Growth के लिए क्यों ज़रूरी है?

Recurring Affiliate Programs

Recurring Affiliate Programs वो Programs होते हैं जो आपको लंबे समय तक कमीशन पाने की सुविधा प्रदान करते हैं। 

इन Programs के तहत जब भी कोई User आपके Affiliate Link के ज़रिये आपका Promoted Product खरीदने के बाद जब-जब उसे Renew करता है तब-तब आपको Affiliate Commission मिलता है। 

साधारण शब्दों में कहें तो ये Programs ना सिर्फ Visitor की पहली खरीदी पर आपको Commission देते हैं बल्कि वो Visitor जितनी बार आपके Link के ज़रिये प्रोडक्ट या सर्विस Renew करे उतनी बार आपको Commission मिलेगा।

जब तक आपके Visitors Regular Customer बने रहेंगे तब तक आपके पास Recurring Revenue Generate करने का एक Best Source मौजूद रहेगा।

इस तरह इन Programs के ज़रिये आप Lifetime Income Generate कर पाएंगे। 

तो अगर आप अपने Income को Steady बनाना चाहते हैं तो मैं समझता हूँ कि आपको Recurring Program की तरफ जाना चाहिए।

अगर हम बात करें Recurring Programs में शामिल होने वाले Affiliate Programs की तो इसके अंतर्गत कई लोकप्रिय Programs मिल जाएँगे,

For Ex: Cloudways, ConvertKit, ActiveCampaign, Leadpages, SEMRush etc..

तो ये थे कुछ Best Affiliate Programs To Make Money In India के उदाहरण जिन्हे Join करके Passive Income Generate की जा सकती है। 

Instant Approval Affiliate Programs In India के अंतर्गत आने वाले ये सभी Programs आपको High Commission Generate करने का अवसर देते हैं।

आइये अब Affiliate Programs के दूसरे प्रकार Fixed Payout Programs को समझते हैं। 

Passive Income के अन्य Sources के बारे में पढ़ने के लिए यह ब्लॉग ज़रूर पढ़ें।

Fixed Payout Affiliate Program

जैसा कि इस Program के नाम से ही समझ आ रहा है कि इस Program में आपको Fixed Amount Pay किया जाएगा, अर्थात यहाँ आप सिर्फ एक बार Commission Generate कर पाएंगे।

Fixed Payout Affiliate Programs को जब आप Join करते हैं तो आपको Product के Link के ज़रिये Income Generate करने की Opportunity तो मिलती है, लेकिन ये One Time Income होती है, जहां आपको Customer के First Purchase पर ही Commission दिया जाता है।

आप जितने ज़्यादा लोगों को Refer करेंगे उतना ज़्यादा Profit Generate करेंगे।

इस तरह आप समझ सकते हैं कि Recurring Programs और Fixed Payout Programs, दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर Commission Generate करने के Best Sources हैं।  

अब ये तो बात हुई Affiliate Programs के Types की, लेकिन अभी भी एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देना बाकि है जो है – Affiliate Marketing Join करने के लिए Best Affiliate Programs कौन से हैं या Best High Paying Affiliate Programs To Join In India कौन से हैं?

तो आइये इन High Paying Affiliate Programs In India को विस्तार से समझा जाए। 

इसे भी पढ़िए : Affiliate Marketing Strategies For Beginners – 7 Step Action Plan To Earn Your First Commission

High Paying Affiliate Programs In India

What Are The Best Affiliate Marketing Programs To Join In India?

Affiliate Marketing के Field में Career बनाते वक़्त सबसे पहला सवाल यही होता है जो आपके मन में भी आ रहा होगा। 

Best Affiliate Program To Join In 2022 को जानना नए अवसरों को खोजने के बराबर है, इसलिए अगर आप Affiliate Programs को Join करके High Commission Generate करने का तरीका जानना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए Best Indian Affiliate Programs To Make Money In India को अंत तक पढ़ें। 

तो आइये एक-एक करके इन Affiliate Programs के बारे में आपको बताते हैं।  

Shopify

Shopify affiliate program

जब Best Affiliate Programs For Beginners In India की बात की जाती हैं तो वहां Shopify का नाम ज़रूर आता है।

Shopify, Content Development और Conversion Rate में Support करने वाला एक ऐसा Affiliate Program है जो Affiliates को उनके Referrals के लिए High Amount Pay करता है।

ये एक Leading Ecommerce Platform है जिसने 2020 में $2.9 Billion से ज़्यादा Revenue Generate किया था।

ये आपको वो सारी चीज़े Available कराता है जिसकी ज़रूरत Affiliate Sales के लिए होती है, जैसे कि Templates, Payment Processor, Shipping Partners etc. 

Shopify Affiliate Program में Enroll करने से पहले आपके पास Paypal होना ज़रूरी है क्योंकि आपकी सारी कमीशन Paypal के अकाउंट में ही ट्रांसफर की जाती है। 

Shopify का Cookie Duration 30 Days का है जिसका मतलब है कि अगर किसी व्यक्ति ने आपके Affiliate Link पर क्लिक किया और 30 Days के अंदर Shopify Free Trial के लिए Signup कर लिया तो $100 कमिशन आपके Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। 

यहाँ आपको अपने First Two Payments का 100% Commission Provide किया जाता है चाहे वो कोई भी Subscription Plan हो।

Shopify का Commission Rate काफी अच्छा है और अगर आपका Balance $25 से ज़्यादा है तो आपको महीने के 15 दिन के बाद पांच Business Days में  कमीशन दे दिया जाता है ।

वहीं अगर बात की जाए Shopify Plan की तो वो कुछ इस तरह हैं :

  • Basic Shopify: $29/month 
  • Shopify : $79/month
  • Advanced Shopify: $299/month

Shopify Affiliate Program से जुड़ने से पहले एक बात ज़रुर ध्यान रखें कि आपकी एक Website होनी चाहिए जिस पर कुछ Traffic भी होना चाहिए। 

Hostgator

hostgator affiliate program

Best Affiliate Programs To Join In 2022 में Hostgator का नाम भी शामिल है।

Hostgator Affiliate Programs में Affiliates Fixed Payout Receive करते हैं।

Best Customer Support और Unlimited Hosting के साथ Hostgator सभी के लिए Available होता है जिसके लिए Hosting Account की भी ज़रूरत नहीं होती।

Hostgator की सबसे खास बात ये है कि ये आपके Affiliate Link से आये No. Of Signups के जरिये Affiliate Sales Track करता है और आपको कमीशन देता है जो कुछ इस प्रकार होती है :

1 – 5 = $65 Per Signup

6 – 10 = $75 Per Signup

11 – 20 = $100 Per Signup

21+ = $125 Per Signup

इस प्रकार अगर आप महीने में 21 Sales ले आते हैं तो आपको 21 x 125 = $2625 का कमीशन मिलेगा।

Hostgator का Impact Radius आपको Flexibility Provide करता है जहां आप एक Specific Day पर अपना Payment Receive कर सकते हैं।

Hostgator Discount Coupon Codes भी Provide करता है जिसके ज़रिये आप एक नए User को Hostgator Recommend कर सकते हैं और Sales Generate कर सकते हैं।

Bluehost

bluehost affiliate program

Bluehost एक Web Hosting Program है पर बहुत कम लोग ये जानते हैं कि Bluehost भी अपना एक Affiliate Program Run करता है।

Bluehost को Join करना बहुत ही आसान है और ये Absolutely Free भी है।

ये Program Bloggers & Affiliate Marketers को Opportunity देता है कि वे अपने Audience के साथ Bluehost Products को Sell करके Secure Commission Generate कर सकते हैं।

इस Successful Program को Join करके कोई भी Marketer हर Qualified Signup पर Minimum Rs. 5000 Earn कर सकता है।

Rs. 169 Per Month के Basic Plan से Start होने वाला Bluehost Hosting Program एक साल के लिए Free SSL Certificate के साथ Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting, WordPress Hosting आदि Offer करता है।

इन Benefits को देखते हुए आसानी से Visitors को Attract करके Domains & Hostings बेचकर High Commission Generate किया जा सकता है।

BigCommerce

bigcommerce affiliate program

BigCommerce एक Online Product Selling Platform है जहां B2B And B2C Industry के लिए ज़रूरी SaaS Products & Services Sell किये जाते हैं। 

लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इसके Affiliate Program को Join करके Online Earning को Boost किया जा सकता है।

90 Days Duration Cookies के साथ ये Platform Affiliates को Customers के First Monthly Payment का 200% Commission Provide करता है।

इनकी तरफ से आपको Dashboard भी Provide किया जाता है जिसके ज़रिये आप अपने Clicks, Trials, Sales, Commissions इत्यादि Track कर सकते हैं और महीने की एक Specific Date को Payment ले सकते। हैं 

इस तरह आप BigCommerce के Affiliate Program को Join करके और इसके अलग-अलग Categories के Products & Services प्रमोट करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

Semrush

semrush affiliate program

Semrush के बारे मे आपने पहले भी ज़रूर सुना होगा, ये एक SEO Tool है जो Marketers को Keyword Research करने के अनेकों Choices Provide करता है।

इसका Affiliate Program Join करना भी High Income Generate करने का अवसर देता है, लेकिन Join करने से पहले आपको समझना होगा कि कौन इसे Join कर सकता है :

  • एक Content Publisher, जो SEO, PPC, PR, Marketing से सम्बंधित Content Create करता है। 
  • Marketing Agency, जो अलग-अलग Clients के साथ Deal करती है, उन्हें Semrush Recommend कर सकती है। 
  • Paid Search Specialist, जो Ad Campaigns चलाकर Semrush प्रमोट कर सके और Affiliate Commission Generate कर सके। 
  • Course Creators Or Professors जो अपने Students को Marketing सिखाते हों। 

अगर आप Semrush के Affiliate Program को Join करते हैं तो आपकी Earning कुछ इस प्रकार होगी :

  • $0.01 Per Registration
  • $10 Per Trial Booked
  • $200 Per Purchase

इस तरह Semrush पर Affiliate Program Join करके आप अच्छी खासी Income Generate कर सकते हैं।

ConvertKit

convertkit affiliate program

Leading Email Marketing Platform की जब बात आती है तो ConvertKit का नाम ज़रूर शामिल किया जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Affiliate Marketing भी इसकी Strategy का Integral Part है?

Well, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें ये जानकारी नहीं हैं कि ConvertKit Influencers और Creators को Link के Through Product का Promotion करने के लिए High Commission देता है जिसका Commission Rate 30% For Each Sale है।

इस Program को Join करना बहुत आसान है तो अगर आपके पास एक Website हैं और Target Audience है तो आप अपने Content Marketing या Paid Advertisement के ज़रिये ConvertKit को Promote करके पैसा कमा सकते हैं।

vCommission

vCommission affiliate program

vCommission एक Global Affiliate Marketing Network है जो Single-Tier Commission Offer करता है।

यहाँ पर Total Sales Generated के अनुसार आपको Pay किया जाता है जिसमें Minimum Payout $100 है।

आज vCommission Affiliate Network Exponentially Grow कर रहा है और इसके 1 लाख से भी ज़्यादा Affiliates हैं जिससे पता चलता है कि Digital Industry में ये काफी Popular है।

Simple Interface होने के से यहाँ आसानी से Product को Choose करके Affiliate Marketing की जा सकती है। 

अधिक जानकारी के लिए आपको इस Platform पर Various Reports जैसे कि Performance Report, Conversion Reports and Saved Reports Available हो जाएंगे।

यहाँ Publishers को Monthly Basis पर Pay किया जाता है और हर Month के Fifth Day पर Payment Release कर दी जाती है।

vCommission अपनी Affiliate Earning का 5% Publishers को भी देती है।

vCommission के जरिये Indian Product का Promotion करके Good Return Generate करना आसान हो गया है।  

ClickBank

clickbank affiliate program

ClickBank अपने Flexible Payment Schedule के लिए काफी Famous है।

6 Million Products के साथ Affiliate Program Run करने वाला ये Affiliate Program आपको 90% Commission Receive कराता है।

अगर आप अपनी Income को Boost करना चाहते हैं तो ये Program आपके लिए Perfect साबित हो सकता है जहां आप एक प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचने पर $150 तक कमा सकते हैं। 

सिर्फ इतना ही नहीं, यहाँ आपको Income Generate करने के दो Options मिलते हैं जहां पहला Option है – Affiliate Program Join करके Product को Promote करना और दूसरा है – Seller बनकर Program Join करके पैसा कमाना।

साथ ही Payout Receive करने के भी कई Option यहाँ मिल जाते हैं जैसे कि Check, Wire Transfer, Direct Deposit, etc..

सबसे अच्छी बात ये है कि इस Program में आप अपने Payment की Frequency के अनुसार अपने Schedule को Customize करके Monthly या Weekly Payment Receive कर सकते हैं।

Amazon Associates

amazon associates affiliate program

अगर आप Best Affiliate Programs For Beginners Without Website के बारे में जानना चाहते हैं तो Amazon Associates आपके लिए है।

यहाँ भी Affiliates का Commission Product Category पर Depend करता है जहां 0.2% – 8% तक कमीशन ऑफर किया जाता है। 

Amazon Associates की सबसे खास बात ये है कि Company Well Established है जिससे यहाँ Customer को Product खरीदने के लिए ज़्यादा Convince करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

इसकी Popularity के कारण इसका Conversion Rate काफी High है जिससे Affiliate Earning आसान हो जाती है।

तो इस तरह ये सभी High Paying Affiliate Programs In India आपको अपनी Regular Income के साथ Affiliate या Passive Income भी दे सकते हैं।  

Conclusion - Best Affiliate Programs For Beginners In India

आज Affiliate Marketing में सफल होने के लिए Best And High Paying Affiliate Programs For Beginners को ढूंढना बेहद ज़रूरी हो गया है। 

ये Programs पॉपुलर होने के साथ-साथ High Affiliate Commission भी ऑफर करते हैं जिससे इनके साथ जुड़ना और इनके प्रोडक्ट और सर्विस प्रमोट करना फायदेमंद साबित हो सकता है। 

आज 80% से अधिक Brand Affiliate Programs चलाते हैं जो इन Programs की बढ़ती Popularity दिखाने के लिए काफी है। 

इसलिए, आप भी अपने घर बैठे अपनी Regular Job या Work के साथ इन High Paying Affiliate Programs In India को Join कर सकते हैं। 

किस Affiliate Program में आपको ज़्यादा फायदा होगा, ये पूर्णतः आपकी Sales पर निर्भर करेगा जिसके लिए आपको Digital Marketing & Affiliate Marketing Strategies की समझ होनी चाहिए। 

तो अगर आपको आज का यह ब्लॉग – High Paying Affiliate Programs In India 2022 पसंद आया हो तो हमें Comment करके ज़रूर बताइयेगा। 

साथ ही इसी तरह की Useful Information के लिए है हमें Follow करना ना भूलें। 

Share this post with your friends

Leave a Comment