आज इंटरनेट हर क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण निभा रहा है, Education Field भी इसमें पीछे नहीं है।
Online Education को कितनी ज़्यादा Importance दी जा रही है ये आप यहाँ दिए गए आंकड़े से समझ सकते हैं –
Online learning Platform Coursera की एक Report के मुताबिक वर्ष 2020 मे 9.8 Million Online Learners के साथ India ने पूरे World मे दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी।
ये आंकड़ा Online Education की Power को समझाने के लिए काफी है।
Online Education को उन Students और Teachers के लिए Design किया गया है जो कुछ Circumstances की वजह से Regular Classes Attend नहीं कर पाते।
ये Teacher और Student दोनों के लिए ही Important है।
जहां एक Teacher कहीं से भी अपने Students को Education Provide कर सकता है, वहीं, Students को भी ये Opportunity मिलती है कि वे कहीं से भी किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यही नहीं, Online Teaching Platforms आपको ये Opportunity देते हैं कि आप अपनी पढ़ाई के साथ भी Online Classes लेकर पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप एक Teacher हैं और एक ऐसा Platform ढूंढ रहे हैं जिस के ज़रिये आप अपने Students को शिक्षित कर सकें तो आप बिल्कुल सही जगह पहुच चुके हैं।
आज के इस Blog, जिसका नाम है Online Teaching Platforms For Teachers In India, में हम आपको कुछ Popular Platforms के बारे में बताने वाले हैं।
इन Platforms की मदद से आप अपने घर से, ऑफिस से या कहीं भी बैठकर Students को पढ़ा सकते हैं, उनके Doubts Solve कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन, Online Teaching Platforms In India को जानने से पहले ये भी समझना ज़रूरी है कि Online Education का हमारे जीवन मे क्या महत्व है।
Also Read : How Students Can Earn Through Freelancing
Online Education ने उस व्यक्ति के जीवन में बहुत ही Important Role Play किया है जो किसी वजह से शिक्षित नहीं हो पाया और अब अपना Career बनाने के लिए कुछ सीखना चाहता है।
Online Education ने बहुत सारे Options दिए हैं जो हमें आगे बढ़ने और कुछ नया सीखने के लिए Encourage करते हैं।
लेकिन, क्या आज हर एक Student Online Teaching Platforms के Features का फायदा उठा पा रहा है?
शायद नहीं।
आज भी कई Students ऐसे हैं जो Online Education के लिए Access नहीं कर पाते।
India Today की एक Report से ये पता चला है कि 60% School Children ऐसे हैं जो Online Learning Opportunities की पहुँच से बाहर हैं।
यह काफी चिंता का विषय है।
आइये आपको कुछ ऐसे आंकड़े बताते हैं जिनसे ये समझना आसान हो जाएगा कि Online Education का हमारे Life मे क्या Role है –
– एक रिपोर्ट से पता चलता है कि जब से Covid-19 ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है तब से दुनिया के 138 देशों में 1.37 Billion Students, School और Collage बंद होने से Affect हुए हैं।
इस Situation में Online Education ही एक मात्र विकल्प बचा था जिससे देश को शिक्षित किया जा सकता था।
– अगर हम बात करें Future की तो Guru99 की Report से पता चलता है कि 2020 और 2025 के बीच Online Learning Market में 200% की वृद्धि की सम्भावना है।
इस आंकड़े को देखते हुए Online Learning से जुड़ना काफी फायदेमंद नज़र आता है।
ऐसे में सवाल आता है कि Online Learning Or Teaching Platform से जुड़ा कैसे जाए And What Are The Best Online Teaching Platforms For Teachers In India?
तो आइये इन सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास करते हैं।
लेकिन, इन तक पहुंचने से पहले आपको Online Education Field से जुड़े फायदे और नुकसान के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
आइये Online Teaching के फायदे और नुकसान पर भी एक नज़र डालते हैं –
Pros Of Taking Online Education
1. Flexibility
Flexibility एक Important Component है जो Online Education के दौरान Students को Attentive रहने में Help करता है।
इससे Students पढ़ाई की तरफ ज़्यादा Attracted Feel करते हैं।
Flexibility होने के कारण Courses चौबिसों घंटे Students के सामने Available होते हैं जिससे वो जब चाहें तब अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
यहां सबसे अच्छी बात ये भी है कि Flexibility होने की वजह से Students को अन्य Extracurricular Activities की तरफ ध्यान देने का मौका भी मिल जाता है।
2. Affordability
Traditional Education & Online Education की तुलना करें तो हम देखते हैं कि Online Education ज़्यादा Affordable है।
Traditional Education में आप Physically Present होते हैं और School & College मे दी जाने वाली जिन सुविधाओं का आप उपयोग करते हैं उन सबके लिए आपको Fees देनी पड़ती है।
हालांकि, हर School या College की Fees अलग- अलग होती हैं जो वहां मिलने वाले Course और दूसरे Variant के आधार पर तय की जाती है।
लेकिन, Online Education में आप सिर्फ अपने Educational Course के लिए Pay करते हैं और उसके अलावा कुछ Teaching Materials के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
Online Learning मे आपको Instalment मे Pay करने के Option भी मिल जाते हैं जो काफी बेहतरीन है।
यहाँ आपको Opportunity मिलती हैं कि आप बेहतर तरीके से Budget Management कर सकते हैं।
कई Online Teaching Platforms ऐसे हैं जहां आपको Discount और Scholarship भी Provide की जाती है जैसे – Unacademy And Vedantu
ये Platforms Discount Coupon Offer करते हैं जिससे इनके Courses और भी कम Price में Available हो जाते है।
3. Individual Attention
कई बार ऐसा होता हैं कि कुछ Students अपनी Offline Classes में अन्य Students के सामने Teacher से Questions पूछने में Comfortable नहीं होते।
उन्हें ऐसा लगता है शायद बाकि Students के सामने वो Stupid बन जाएँगे।
इस Shyness की वजह से वो पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं।
लेकिन, Online Teaching Platforms में Students को Online Chat का option मिलता हैं वो बिना किसी डर के अपने Instructor या Teacher से सवाल पूछ सकते हैं।
जहां Online Education के फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं जिन्हें जानना ज़रूरी है।
Cons Of Taking Online Education
1. Distraction
आज कल के Students Social Media पर काफी ज़्यादा Active रहने लगे हैं।
Pandemic के समय जब School और Universities बंद थे तब से बहुत से Students अपनी पढ़ाई को लेकर काफी लापरवाह हो गए हैं।
ऐसे मे Online Learning में सबसे बड़ा Challenge Students को Screen पर Focus करवाना है।
Online Learning के साथ इस बात के Chances बहुत ज़्यादा बढ़ जाते हैं कि Students Social Media और Other Sites से Distract हो सकते हैं।
इसलिए, Online Education में Instructor को ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत पड़ती है ताकि Students पढ़ाई पर Focus कर सकें।
2. Poor Attendance
Online Teaching मे सबसे बड़ी Problem है Attendance का कम होना।
इसकी वजह Technical Issue हो सकते हैं या फिर Students की पढ़ाई के प्रति कम दिलचस्पी भी हो सकती है।
कई बार Internet Connection में Problem की वजह से Students Classes Attend नहीं कर पाते।
इसके अलावा कई Students ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई-लिखाई में ज़्यादा Interest नहीं होता, इसलिए वो Classes Attend नहीं करते।
ये Online Education का सबसे बड़ा Disadvantage है जिसके लिए अक्सर Teacher को भी गलत ठहराया जाता है और ये समझा जाता है कि Students को Teacher का पढ़ाया पसंद नहीं आ रहा।
3. Security Issue
आज के Digital युग मे जहां इंटरनेट के बहुत सारे फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं। इसमे सबसे बड़ा खतरा है Cybercrime का।
एक Report के मुताबिक Zoom, जो कि Online Teaching और Learning का काफी लोकप्रिय Platform है, को Pandemic के दौरान Cyberattack का सामना करना पड़ा था।
Online Education में Files और Data चोरी होने का खतरा भी बना रहता हैं जिसके लिए ज़रूरी कदम उठाना आवश्यक है।
तो इस तरह अगर आप Online Teaching Platforms के ज़रिये पैसा कमाना चाहते हैं (Online Teaching Platforms To Earn Money) तो आपको इन Pros & Cons का ध्यान रखना होगा।
लेकिन, अपनी रिसर्च के दौरान हमने पाया कि Online पढ़ाने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं, जैसे –
What Are The Best Online Teaching Platforms For Teaching In India?
What Are The Popular Online Teaching Platforms For Students In India Or Online Tutor Jobs For Students In India?
आइये इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं और आपको बताते हैं कि आज के समय Most Trusted Online Teaching Platforms For Teachers कौन से हैं।
Most Popular & Trusted Online Teaching Platforms For Teachers In India
1. Vedantu
Vedantu, India की एक Online Tutoring Company है जो Students और Teachers को Live Interactive के ज़रिये जुड़ने की सुविधा प्रदान करती है।
यहाँ आपको Individual & Group Classes Offer की जाती हैं।
इस Platform पर Teachers दो तरह से अपने Students के साथ Interact हो सकते हैं – Audio and Video.
इन दोनों तरीकों से Teacher और Student एक-दूसरे को देखने और सुनने मे सक्षम होते हैं।
यहाँ आप 1st Grade से लेकर 12th Grade तक के Students को पढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा Competitive Examination के लिए Popular Courses भी इस Platform पर उपलब्ध हैं।
2. Chegg India
Chegg India एक ऐसी Global Education Technology Company है जो Teachers & Students के लिए एक बेहतरीन Part Time Earning का मौका प्रदान करती है।
अगर आप चाहें तो इस Platform पर Subject Expert बनकर अच्छी- खासी Income Generate कर सकते हैं।
Subject Expert का काम Students के सवालों का जवाब देना होता है जो आप अपने घर, Office या कॉलेज में रहकर भी दे सकते हैं।
हर एक Question के Answer देने पर Chegg India आपको अच्छा Payout करती है।
Foreign Students के सवालों के जवाब देकर अच्छा पैसा कमाने के लिए Chegg एक बेहद शानदार Website है।
इसलिए इसे One Of The Best Online Teaching Platforms For Teachers In India भी कहा जा सकता है।
3. Tutor
Tutor एक Online Tutoring Company है जो Students को Online Classroom से Connect करती है।
यह प्लेटफार्म Pre-scheduled Tutoring के साथ On-Demand Tutoring भी Offer करता है।
यहाँ Users को 250 से भी ज़्यादा Subjects पढ़ाये जाते हैं।
वर्ष 2020 से इस Platform पर 3000 से भी ज़्यादा Tutors कार्यरत हैं जो Students को बेहतर Teaching Experience प्रदान करते हैं।
4. TutorMe
TutorMe Students, Parents और Teachers के लिए एक Trustworthy Platform है, इसलिए इसे Best Online Teaching Platforms To Earn Money In India की लिस्ट में रखा गया है।
यह Platform Engaging और Convenient Learning Experience प्रदान करता है।
अगर आप इस Platform से जुड़ कर Online Education Provide करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Test देने होंगे।
जितने भी Teachers TutorMe पर Apply करते हैं उनमे से केवल 4% को ही Accept किया जाता है जो बताने के लिए काफी है कि सभी Teachers कितने ज़्यादा Qualified हैं।
5. Cuemath
क्या आपको Maths पढ़ाने में Interest है और आप इसके Concepts को बड़ी ही आसानी से समझा सकते हैं?
अगर हाँ तो Cuematch आपके लिए ही है।
Cuemath एक ऐसा Platform है जहां आप As a Maths Tutor Job कर सकते हैं और Students के Maths के ड़र को दूर भगा सकते हैं।
Maths सिखाने के लिए यह दुनिया का Leading Live Class Platform है और World’s Best Teaching Platforms में से एक है।
Cuemath की Presence 20 से भी ज़्यादा Countries में है जिससे आप Other Countries के Students को भी Maths सीखा सकते हैं।
6. LearnPick
LearnPick India का One Of the Best Teaching Platform For Teachers है।
LearnPick कई सारी Facilities प्रदान करता है जैसे कि In-Person Tutoring, Online Tutoring, Group Tutorial Classes, Courses And Other Study Materials.
यह Platform केवल USA Students के लिए ही है जिस पर Teachers अपना Hourly Rate तय कर सकते हैं और अपने Students को High Quality Educational Service दे सकते है।
7. Preply
Preply Tutor work के लिए बहुत अच्छा Platform है।
इस Platform पर language Tutors के अलावा IELTS, TOEFL, Pronunciation, Business, इत्यादि के Teachers भी मिल जाते हैं।
इसके सबसे बड़ी खासियतों में से एक है कि आप अपनी Classes के Hourly Rate खुद Set कर सकते हैं जो Usually $15 से $25 के बीच होता है।
इसके साथ ही यहां आपको कोई बंदिश नहीं होती कि Minimum या Maximum Hours ही Teach करना है, आप अपनी सहूलियत के हिसाब से Students को पढ़ा सकते हैं।
Preply आज 180 Countries में Serve कर रहा है और 8 लाख से ज़्यादा Students को अच्छी शिक्षा दे रहा है।
Conclusion
आज इंटरनेट की पहुँच से Online Education के ज़रिये गांव और कस्बों में रहने वाले Students भी पढ़ पा रहे हैं।
इसके अलावा इसने Teachers की दशा भी सुधरी है और उन्हें भी Online Earn करने का मौका दिया है।
पहले Teachers केवल Offline Institutions के भरोसे रहते थे, लेकिन आज कई तरह के Online Teaching Platforms के ज़रिये अपनी Knowledge Students को दे रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
लेकिन, अक्सर एक सवाल Teachers के मन में खटकता था कि आखिर किस Online Platform पर पढ़ाना शुरू करें या Which Are The Best Online Teaching Platforms To Earn Money, जिसका जवाब हमने आज के इस ब्लॉग में दे दिया है।
इस Blog में हमने कुछ Popular Online Tutor Platforms के बारे में जाना है जिन पर Teachers Full Time या अपने Part Time में पढ़ा सकते हैं।
Hope कि आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा और आपके लिए Income Earn करने के नए द्वार खोलेगा।
आगे भी हमारी यही कोशिश रहेगी कि हम आपके लिए इस तरह के नए-नए Earning Ideas लाते रहें।
इसलिए हमारे साथ लगातार जुड़े रहने के लिए हमें Follow करना ना भूले।
this is best blog for teaching community as well as students. spreading in social media awareness.
Many thanks.
Thank you Mahendra ji for your kind words.