क्या आप एक नौकरीपेशा व्यक्ति (Salaried Employee) हैं और अपनी नौकरी से मिलने वाली सैलरी से संतुष्ट नहीं हैं?
हो सकता है कि आप भी उन लोगों में शामिल हों जो अपनी Job से तो Satisfy हैं परन्तु अपनी Salary से नहीं।
Moneycontrol का Survey भी यही कहता है, जिसके मुताबिक लगभग 75% Employees अपने Current Job Role से खुश हैं लेकिन उनमे से 79% अपनी Salary से खुश नहीं हैं।
तो ऐसे में सवाल आता है कि आखिर क्यों लोग अपनी Monthly Salary से खुश नहीं हैं? क्यों लोग चाहते हैं कि वो ज़्यादा Deserve करते हैं?
ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल लगभग हर चीज़ महंगी हो गई है, एक आम इंसान के रोज़ाना के खर्चे बढ़ गए हैं। जहां एक Small Family का महीने का खर्चा Rs. 10000 में निकल जाता था, आज उसी के लिए उन्हें Rs. 15000 खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे में Savings न के बराबर हो रही है।
तो इसका उपाय क्या है? आखिर Salary को कैसे बढ़ाया जाए?
वैसे तो लोग Salary बढ़ाने के लिए एक Company से दूसरी Company में Switch करते हैं, लेकिन, यही चीज़ आप घर बैठे अपना थोड़ा सा समय निकालकर कर सकें तो उससे बेहतर शायद ही कुछ होगा।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं एक Side Income Idea की (Side Income Ideas In Hindi) जिसकी मदद से आप अपने लिए Side Income Sources Create कर सकते हो जो आप जैसे Salaried Employee के लिए एक बेहतरीन Alternate Source of Income साबित होगा (Alternate Source of Income For Salaried Employees).
तो आइये बिना कोई देरी करते हुए बात करते हैं कि What Are The Ways To Make Extra Money With Full Time Job In Hindi की।
लेकिन उससे पहले समझ लेते हैं कि आखिर एक Additional Income Source In Hindi की ज़रूरत क्यों होती है और इसके क्या फायदे हैं (Importance of Additional Source of Income).
Side Income Sources Create करने के अनेकों फायदे हो सकते हैं, जिनमे से सबसे महत्वपूर्ण है कि फिर कभी आपके जीवन में पैसो के लिए मारा-मारी नहीं रहती।
इसके अतिरिक्त भी साइड इनकम आइडियाज़ (Side Income Ideas In Hindi For Salaried Employees) के अन्य कई Benefits हो सकते हैं, जिनमे से कुछ प्रमुख Ideas को हमने यहां List किया है।
आपके पैसों की परेशानी लगभग खत्म हो जाती है
पैसों की परेशानी दूर करने लिए Additional Source of Income Create करना ही सबसे बेहतर उपाय माना जाता है। इसमें आप दो मुख्य तरीकों से Income Create कर सकते हैं : Active Income and Passive Income.
Active Income Earn करने के लिए जहां आपको अपने Office से आने के बाद या Office जाने से पहले कुछ काम करना पड़ता है, Passive Income Earn करने के लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है और उसके बाद ही आपको इसके Results देखने को मिलते हैं।
एक बार जब आपकी Passive Income Generate होनी शुरू हो जाती है, आपको अपने बिज़नेस में Actively Involve होने तक की ज़रूरत नहीं होती।
हम ऐसा भी कह सकते हैं कि यहां आपका पैसा खुद ब खुद बढ़ते रहता है वो भी आपके Involvement के बिना।
इसलिए आपको अपने Free Time में पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज़ (Part Time Business Ideas In Hindi) पर काम करना ज़रूरी है।
आप अपने Financial Goals पूरे कर पाते हैं
आज हर एक इंसान चाहता है कि उसे पैसों की दिक्कत से निज़ात मिल सके। लोग चाहते हैं कि उनके भी Goals पूरे हो सकें।
आप में से कई लोगों का ये गोल होगा कि वो अपनी Family के साथ विदेश एक Trip पर जाना चाहते हैं, लोगों की मदद करना चाहते हैं, दान करना चाहते हैं और अपने सभी छोटे-बड़े Financial Goals पूरे करना चाहते हैं।
ऐसे में एक साइड इनकम आईडिया (Side Income Ideas In Hindi for Salaried Employee) आपके इन सभी सपनो को पूरा कर सकता है।
अपनी Full Time Job के साथ एक अतिरिक्त Income Earn करने से (Making Extra Income With A Full Time Job) आपके Mindset में बहुत बड़ा परिवर्तन आ जाता है और आपकी पैसो से जुडी Problems दूर होने लगती है।
आप अपने किसी भी तरह के कर्ज़ से जल्दी मुक्त हो जाते हैं
आजकल इस चकाचोंध भरी जिंदगी में लोग ऐसे Decisions ले लेते हैं जिनकी शायद उन्हें उस समय पर ज़रूरत भी नहीं होती।
कई Employees अपनी पहली सैलरी आने पर ही तुरंत Car Showroom की तरफ निकल पड़ते हैं और खुद को एक Car Gift करते हैं।
हालाँकि, उनकी Life बिना Car के भी चल सकती है, लेकिन क्योंकि उन्हें भी अपने Friend Circle में या Relatives में खुद को एक पैसे वाला व्यक्ति दिखाना होता है, वह अपनी एक Personal Car खरीद लेते हैं।
ऐसे में वो Loan के चक्कर में पड़ जाते हैं जो आने वाले 5-10 वर्षों के लिए उनका पीछा नहीं छोड़ता।
ऐसा ही उन Employees के साथ ही होता है जो अपने लिए नया घर खरीदने के लिए Home Loan लेते हैं।
इस तरह वो 10-15 वर्षों के लिए इसमें बंध जाते हैं और अपनी Monthly Salary में से हर महीने कुछ हिस्सा EMI के रूप में कटाते हैं।
ऐसे में अगर उनकी Job चली जाये तो उनके लिए इससे बड़ी त्रास्दी कुछ और नहीं हो सकती।
जॉब न जाए और सैलरी में समय पर आती रहे, इसके लिए वो Pressure में भी काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं और अपने Office Work में इतना खो जाते हैं कि अपनी सेहत से Compromise कर बैठते हैं।
ऐसे में एक Side Income Idea In Hindi उनकी जिंदगी को कई गुना आसान बना सकता है और उन्हें हर तरह के क़र्ज़ से मुक्त करा सकता हैं।
आपकी Income Streams Diversify हो जाती है
Diversified Income उस Income को कहा जाता है जो आपके अलग-अलग Income Sources से आ रही होती है।
इसका सबसे अच्छा उदाहरण है Rental Income and Interest Income.
अगर आपके पास अपनी कोई Property है तो आप उसे Rent पर देकर अपने लिए Rental Income Arrange कर सकते हैं जो आज के समय के बेहतरीन साइड इनकम आइडियाज़ (Side Income Ideas In Hindi) में से एक है।
वहीं Interest Income कमाने के लिए आपको लोगों को अपना पैसा देना होता है और एक Specific Time के बाद आप उनसे पैसा ब्याज़ (Interest) सहित ले सकते हैं।
Income Diversify करने से आपको अपनी एक Income के बंद होने का भी ड़र नहीं रहता और आपका काम अपने अतिरक्त आय के स्रोत (Additional Income Sources In Hindi) से होने लगता है।
Diversified Income के कई प्रकार हो सकते हैं जैसे Rental Income, Income from Stocks, Bonds, Taxi On Rent, etc.
Warren Buffet भी यही कहते हैं कि,
“Never Depend On Your Single Income, Make Investment and Create Second One.” – Warren Buffet (World’s 5th Richest Person)
अपना Single Income Source न रखें, Investment करें और Multiple Sources of Income Create करें।
आप जल्दी Retire हो सकते हैं और Financial Freedom प्राप्त कर सकते हैं
क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपनी Life में जल्दी Retire हो सकते हैं? कहने का मतलब है कि आपको एक अच्छी खासी रकम जोड़ने के लिए 60 वर्ष तक काम करने की ज़रूरत नहीं है।
जी हाँ, ऐसा बिलकुल संभव है और यह सब मुमकिन हो पाएगा New Income Ideas के ऊपर Work करने से।
New Income की शुरुआत एक पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया से होती है जिसे Office Employee अपनी रेगुलर 9-5 Job के साथ करते हैं।
हालाँकि, क्योंकि आप Part Time Basis पर कार्य कर रहे होते हो, आपको Result आने में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है।
लेकिन, एक बार जब आप अपने Part Time Business को सही से Set Up कर लेते हैं तो कुछ समय पश्चात् उससे आने वाली Income आपकी Regular Job Income से भी ज़्यादा होने लगती है।
ऐसे में आप जितना पैसा आने वाले 10-20 सालों में अपनी Single Job से जोड़ पाते, आप उसे कई गुना अधिक पैसा अपने इस Part Time Business से जोड़ लेते हैं।
इससे आपको Financial Freedom मिल जाती है और आपको पैसो के बारे में दोबारा कभी फ़िक्र नहीं करनी पड़ती।
ऐसे में आप कुछ ही वर्षों में एक अच्छी रकम जोड़ लेते हैं जो आपको Early Retire होने में मदद करती है।
आपके पास एक अच्छा Saving या Emergency Fund एकत्र हो जाता है
आज के समय में जब हवा, पानी, खाना कुछ भी शुद्ध नहीं है, लोगों को बीमारियों ने घेरना शुरू कर दिया है।
कुछ साल पहले तक जिन बिमारियों के हमने नाम भी यही सुने थे, आज उससे पीड़ित मरीज़ देखने को मिल रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Coronavirus, जिसने लाखों लोगों की जिन्दगी बर्बाद कर दी, कई लोगों को Job से हाथ धोना पड़ा, कइयों को Hospital Bill ने बड़ा परेशांन किया।
और तो और, दवाइयों और Oxygen Cylinder तकके दाम कई गुना बढ़ा दिए गए।
ऐसे में एक गरीब आदमी के लिए इलाज कराना असंभव सा लगने लगा और एक Middle Class Public को भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ी।
आज सिर्फ एक Medical Bill ही काफी होता है Middle Class Person को Poor बनाना में।
इसलिए अतिरिक्त आय स्रोत (Additional Income Source For Salaried Employees) का होना बेहद ज़रूरी है जो आपके मुश्किल वक्त में आपकी बहुत सहायता करता है।
तो ये कुछ Additional Income Source Benefits थे जिनका हमने जिक्र किया। आइये अब बात करते हैं कि एक Salaried Person के लिए कौन-कौन से Possible Ways (Ways To Earn Extra Money With Full Time Job) हो सकते हैं जिनकी मदद से वह अपने लिए आय का अतिरिक्त स्रोत बना सकता है।
Best Side Income Ideas In Hindi For Salaried Employees- बेस्ट साइड बिज़नेस आइडियाज़
1. Freelancing
अगर आप किसी Company में Job करते हैं तो संभवतः किसी न किसी Skill में निपुण होंगे। उस Skill की मदद से आप अपनी Company की Growth में Help करते हैं और बदले में Monthly Salary लेते हैं।
लेकिन, ज़रा सोचिये अगर यही काम एक से ज़्यादा लोगों के लिए कर सकें और उसके लिए आपको घर से बाहर निकलने की भी ज़रूरत ना पड़े तो कैसा होगा?
Offcourse आप अपनी Skill का बेहतर Utilization कर पाएंगे और अधिक पैसा कमा पाएंगे।
इसी Process को Freelancing कहा जाता है, जहां आप एक या एक से अधिक Clients के लिए काम कर सकते हो और अपनी Skills की मदद से उनके बिज़नेस को Grow कर सकते हो।
आपको जानकार हैरानी होगी कि वर्ष 2023 तक Global Freelance Market Economy 455 Billion USD को पार कर लेगी। इतनी तो कई देशों की GDP भी नहीं है। इसलिए यह आपके लिए एक बेहतरीन पार्ट टाइम इनकम सोर्स साबित हो सकता है।
कुछ Freelancing Skills की बात करें तो उसमे शामिल है – Digital Marketing, Graphic Designing, Content Writing, Social Media Marketing, etc.
Best Freelance Platforms – Upwork, Freelancer, Truelancer, Fiverr, etc.
क्योंकि Freelancing में आपकी Skills के हिसाब से पैसे मिलते हैं, ये One of The Best Side Income Ideas In Hindi है।
Also Read : घर से Digital Marketing का Business कैसे करें?
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing से मतलब ऐसी Marketing Technique से होता है जिसके तहत आप किसी अन्य Company या Organization के Products Sell करते हो।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको ऐसी Companies के साथ जुड़ना पड़ता है जिनका Product बेचकर आप कुछ Commission Generate कर सकें।
आंकड़े तो यह बताते हैं कि 81% Brands अपने Business को Promote करने के लिए Affiliate Marketing का सहारा लेती है। इसलिए इस Industry में Growth की अपार संभावना है।
Famous Affiliate Marketing Companies – Amazon Affiliate, ShareASale, Clickbank, vCommission, Reseller Club, etc.
ये Companies आपको अपने Products का एक Link Provide करती हैं जिसे Affiliate Link कहा जाता है जिसे आपको सिर्फ Promote करना होता है।
जब भी कोई व्यक्ति आपके उस लिंक पर क्लिक करके Product खरीदता है, आपको कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में मिल जाता है।
Link Promote करने के लिए आपको अपनी Website, YouTube Channel या Social Media Presence Create करनी होती है और अपना एक Audience Base बनाना होता है जिन्हें आप अपने Affiliate Products Promote कर सकें।
Affiliate Marketing के ऊपर हम एक Complete Series लेकर आने वाले हैं, जिसमे आपको बहुत से Affiliate Marketing Secrets जानने को मिलेंगे और Step by Step समझाया जाएगा कि कैसे आप अपनी Full-Time Job के साथ भी Extra पैसा कमा सकते हैं। (Make Extra Money With a Full Time Job)
3. Content Writing
Content Writing, One of The Best Alternative Source of Income For Salaried Employees है जिसे एक पार्ट टाइम बिज़नेस (Part-Time Business In Hindi) के रूप में शुरू किया जा सकता है।
आजकल डिजिटल युग चल रहा है जहां लोग Internet का बहुत ज़्यादा Use कर रहे हैं। ऐसे में ऐसी कई Companies आ रही हैं जो Internet की मदद से लोगों की Problems को Solve कर रही हैं।
ऐसे Startups Launch हो रहे हैं जो लोगों की Shopping Problem, पैसे Transfer की Problem, दूर बैठे Relative से बात करने की Problem, दवाइयों की Problem को Internet की मदद से हल कर रहे हैं।
ऐसे में इन सभी Startups में ऐसे लोगों की ज़रूरत रहती है जो इनकी Website & Social Media पर Content का कार्य संभाल सकें और इनकी एक Brand Awareness Create सकें।
ऐसे में अगर आपको लिखने का शौक है और अपने इस शोक को Monetize करना चाहते हैं तो इन Companies में आप अपनी Full-Time Job के साथ भी Apply कर सकते हैं और अपने Free Time में इनके लिए Blogs, Articles, Social Media Bio/Captions, Posts, Newsletters इत्यादि लिख सकते हैं।
शुरुआत में आप Fiverr, Upwork, Freelancer, and Truelancer जैसे Platforms पर अपनी Content Writer Profile बना सकते हैं और Clients के लिए कम पैसे में काम करना शुरू कर सकते हैं।
4. eBook Writing & Selling
क्या आप लिखने के शौक़ीन है और ऐसे नुस्ख़े जानते हैं जो किसी व्यक्ति की Life को आसान बना सकते हैं? क्या आपको कोई ऐसी Knowledge है जिसे ग्रहण करने से अन्य व्यक्ति के जीवन में सुधार हो सकता है?
अगर हाँ तो eBook Writing आपके लिए ही है। eBook से मतलब होता है ऐसी बुक जिसे आप Pen & Paper की बजाय Computer के माध्यम से लिखते हैं, उसे Edit & Proofread करके PDF में Convert करते हैं और Online Platforms पर Sell करते हैं।
For Example, आप एक नौकरी करते हैं और यदि आपको लगता है कि आप लोगों को बता सकते हैं कि एक Job में टिके रहने के लिए किन चीज़ों को जानना ज़रूरी है, आप इस पर एक eBook लिख सकते हैं और Websites पर Sell कर सकते हैं।
Websites For Selling eBooks – Gumroad, Amazon Kindle, Instamojo, Cashfree, Paychip, etc.
अगर इस पर आप Seriously काम करते हैं तो eBook Writing & Selling आपके लिए एक Best Passive Income Source बन सकता है।
5. Tutoring or Coaching
क्या आपको पढ़ाना पसंद है? क्या आप भी चाहते हैं कि अपने Free Time में किसी Institute के साथ जुड़कर Extra Income Earn की जाए?
अगर हाँ तो आपके Tutoring एक बेहतर Option साबित हो सकता है जहां आप Regularly या हफ्ते में कुछ दिन, 2-3 घंटे के लिए Students को पढ़ा सकते हो।
यह काम आप अपने Office के बाद कर सकते हो और किसी एक Subject में अपनी Expertise के आधार पर Students को Tuition दे सकते हो।
लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात है कि आपकी एक Specific Subject में मज़बूत पकड़ होनी ज़रूरी है।
यहां आपके लिए एक खुशखबरी वाली बात है कि Tutoring के लिए अब आपको अपने घर से निकलने की भी ज़रूरत नहीं है।
आजकल ऐसे कई E-Learning Startups आ गए हैं जो Teachers को मौका दे रहे हैं कि वो अपने Subject Matter Expertise के आधार पर Students को पढ़ा सकें और एक अच्छा पैसा Earn कर सकें।
इनमे से कुछ नाम हैं – Tutor.com, Chegg, Skooli, etc.
6. Mutual Fund Investment
Mutual Fund Investment आपको Long Term Wealth Create करने में मदद करता है।
Mutual Fund को साधारण शब्दों में समझें तो हम कह सकते हैं कि ये ऐसे Financial Instruments होते हैं जो Investors से उनका पैसा लेकर Stocks, Bonds and Government Schemes (Debt Funds) में लगाते हैं।
यहां आपको यह नहीं सोचना पड़ता कि किस Company में अपना पैसा Invest किया जाए, क्योंकि यह काम Mutual Fund Managers का होता है, जो आपका पैसा अपनी Expertise के अनुसार अलग-अलग Companies (Stocks) में लगाते हैं।
ये सभी Companies BSE (Bombay Stock Exchange) and NSE (National Stock Exchange) में Listed होती हैं।
शायद आप सोच रहे होंगे कि इससे हमारी Additional Source of Income कैसे Create होगी?
इसका ज़वाब है कि जब भी Market ऊपर जाएगी, आपका Invested पैसा भी बढ़ेगा और आपका Profit होगा।
इसे एक बेहतरीन Passive Income Idea भी कहा जा सकता है क्योंकि आपको एक बार सही Mutual Fund Company Select करके अपना पैसा Invest करना होता है, उसके बाद आपको अपनी तरफ से कुछ Efforts नहीं डालने होते।
कुछ बेहतरीन Mutual Fund Companies के नाम हैं Parag Parikh, Axis Mutual Fund, Mirae Asset Mutual Fund, etc.
*Disclaimer : उपरोक्त नाम केवल उदाहरण के तौर पर लिए गए हैं। आपको अपनी Investment करने से पहले Mutual Fund Company के बारे में Detail Research कर लेनी चाहिए, अन्यथा आपको नुक्सान भी हो सकता है।
7. Blogging
Blogging भी एक बेहतरीन Side Income Business Ideas In Hindi है। Blogging को आप अपनी जॉब के साथ Part Time Basis पर शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे Traffic आने पर अपना Full Time भी दे सकते हैं।
Blogging शुरू करने के लिए आपको WordPress.org पर अपनी एक Website बनानी पड़ती है, उस पर कुछ Pages बनाने पड़ते हैं और अपने पसंदीदा Topic पर Blogs लिखने होते हैं।
हालाँकि, सबसे बेहतर तो यह रहता है कि अपना Topic या Niche Select करते समय आप अपना Interest & Market Demand को देखें।
अगर आप जिस Topic पर Blogs लिखना चाहते हैं और उसकी Market Demand भी काफी है तो आपको Blogging में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
इसलिए इसे अक्सर Best Passive Income Ideas की श्रेणी में रखा जाता है।
Blogging से Earn करने के लिए दो सबसे Important Methods का Use किया जाता है – Google Adsense and Affiliate Marketing.
Google Adsense के ज़रिये आप अपने Blog पर Ads Show कर सकते हैं जिसके लिए Google आपको पैसा देता है। वहीं, Affiliate Marketing में आप अपने Affiliate Products को Sell कर सकते हैं और कमीशन के रूप में पैसा कमा सकते हैं।
Blogging सीखने के लिए आप कुछ Famous Blogs जैसे कि Shoutmeloud.com, Backlinko.com, and Neiplatel.com पर Visit कर सकते हैं।
8. Influencer Marketing
Influencer वो व्यक्ति होता है जो अपनी Field में Expert होता है और जिसने अपने काम से लोगों के बीच एक Identity बनाई होती है और अच्छा Audience Base बनाया हुआ होता है।
उदाहरण के लिए Bhuvan Bam, Ashish Chanchlani, Sandeep Maheshwari, etc.
ये सभी लोग अपने-अपने कार्यों में निपुण हैं और जानते हैं कि उनकी Audience को क्या चाहिए।
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अकेले भारत में ही Influencer Marketing की Worth 900 करोड़ की है जिसके 2025 तक 2200 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है।
Influencer Marketing उस Practice को कहा जाता है जहां एक Influencer अपनी Audience के लिए लगातार Content Create करता रहता है जिससे उसका उसकी Audience के साथ एक Strong Connection बनने लगता है।
आपने Instagram & YouTube पर कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो Travel, Fitness, Finance, Food, इत्यादि की Videos या Posts बनाकर ड़ालते हैं, ये सभी Influencers कहलाते हैं।
Influencer बनने के लिए ज़रूरी है आपको अपनी Audience की Need को समझना और उन्हें Quality Content Provide करना।
आप YouTube, Instagram, Facebook, Twitter, and LinkedIn पर अपनी Influencer बनने की Journey शुरू कर सकते हैं।
जैसे-जैसे आपके Followers & Subscribers बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे आपको अलग-अलग Brands अपने Products & Services की Promotion के लिए Contact करने लगते हैं।
इनसे आप एक Post डालने के, उनके Product या Service को Promote करने के हज़ारों रूपये तक ले सकते हैं।
ये है न कितना Interesting Work. आप अपना Passion भी Follow करते रहेंगे और साथ ही साथ Additional Income भी Generate करते रहेंगे।
9. Domain Buying & Selling
Domain किसी Business की एक पहचान होती है जो उसे अनु Similar Businesses से अलग करती है। लोग उस बिज़नेस को उसके Domain Name से ही जानते हैं।
उदाहरण – Facebook.com, Amazon.com, Flipkat.com, Meesho.com, PolicyBazaar.com, etc.
आजकल Domain Buying & Selling को बेहतरीन पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज़ की सूची में रखा जाने लगा है।
इस Growing Digital Era में हर कोई अब Digital Business की Power को समझने लगा है, ऐसे में कोई भी Digital Business बिना Domain Name के शुरू नहीं हो सकता।
**Traditional Business Owners इन 5 Steps का Use करके अपने Traditional Business को Digital लेकर जाते हैं। आप भी अपनी Knowledge Enhance करने के लिए इन Steps को पढ़ सकते हैं।
इसलिए आप इस Opportunity का भरपूर फायदा उठा सकते हैं और अपने लिए कुछ बेहतरीन Domain Buy करके रख सकते हैं।
एक बेहतर Domain खरीदने के लिए आपको ये भी देखना होता है कि Market में क्या चल रहा है, क्या Future है और कौन से नए Projects पर काम होने वाला है।
इससे आपको एक Rough Idea मिल जाता है कि किस Industry में Growth देखने को मिलने वाली है और ऐसे में आपके लिए Domain Select करना आसान हो जाता है।
आप Flippa, Namecheap, Godaddy जैसी Websites पर अपना Domain Sell करके High Profit Generate कर सकते हैं और इसके लिए आपको रोज़ाना काम करने की भी ज़रूरत नहीं होती।
10. Instagram Page
क्या आपको पता है कि लोग सिर्फ Instagram Page Run करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं?
जी हाँ, यह बिलकुल सच है और मुमकिन भी है।
जहां दुनिया में 5 Billion Internet Users हों वहां Internet की मदद से किसी भी बिज़नेस को Online Grow करना आसान हो जाता है।
आज लोग Instagram में कई तरह के Pages बनाकर और उन पर Followers बढ़ाकर अलग-अलग तरीके से पैसे कमा रहे हैं।
उदाहरण के लिए इस तरह के Pages आजकल खूब Popular हो रहे हैं – Motivational Quotes Page, Travel Page, Cooking Page, Shayari Page, Memes Page, Health Page, Finance Page, etc.
एक बार जब आपके Page पर पांच या दस हज़ार से ज़्यादा Followers आ जाते हैं आप निम्न तरीकों से अपने लिए एक Alternate Source of Income Create कर सकते हैं : Brand Sponsorship, Brand Promotion, Product/Service Review, Affiliate Marketing, Course Selling, etc.
11. Fitness Trainer
क्या आपको अपने आप को Fit & Healthy रखने का शौक है? क्या आप भी अपने Office से आने के बाद Regular Gym जाते हैं और अपने Stress को दूर भगाते हैं?
यदि हाँ, तो क्या आप जानते हैं कि इस Skill & Determination को आप Monetize भी कर सकते हैं?
जी हाँ, अगर आप काफी समय से Gym कर रहे हैं और आपको Fitness Industry की अच्छी खासी जानकारी भी हो गई है, तो आप अपनी Gym में अन्य लोगों को भी Train कर सकते हैं और उसके लिए Monthly कुछ Fees Charge कर सकते हैं।
ये है न कितना मज़ेदार आईडिया? आप Gym में भी रहोगे, अपना Workout भी करते रहोगे और दूसरे लोगों को Personally Train करके अपने लिए एक Additional Source of Income भी Create कर लोगे।
यह अपने Passion को Monetize करने का सबसे बेहतरीन उदाहरण है।
Conclusion - Side Income Ideas In Hindi
बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की जेब पर बहुत अधिक मार पड़ रही है। चीज़ें इतनी महंगी हो गई है कि इंसान की एक महीने की Salary से बस घर का महीने भर का खर्चा ही निकल पा रहा है।
लोग Saving नहीं कर पा रहे हैं और अपने लिए कोई Emergency Fund नहीं जोड़ पा रहे हैं।
ऐसे में यदि अचानक कोई Medical Bill आ धमकता है तो सारी Savings पानी की तरह बहानी पड़ती है जिससे एक Middle Class Person को Poor बनने में ज़्यादा देर नहीं लगती।
लेकन, इन सभी परेशानियों का एक इलाज उपलब्ध है जिसे कहा जाता है Side Income की शुरुआत करना या Setting Up of Additional Sources of Income.
एक Salaried Employee के लिए Side Income Create करना (Side Income Ideas In Hindi for Salaried Employees) बेहद ज़रूरी है।
एक अतिरिक्त आय स्रोत (Additional Income Source In Hindi) बनाने से वह अपने सभी Financial Goals पूरे कर सकता है और Financial Freedom पा सकता है।
आज के इस Blog में हमने मुख्यतः 11 Side Income Ideas In Hindi का ज़िक्र किया जिसे Salaried Employees अपने Free Time में शुरू कर सकते हैं और कुछ ही समय में अपनी Regular 9-5 Job से ज़्यादा Earn कर सकते हैं।
तो आप हमें नीचे Comment Section में बताइये कि आपको कौन सा Methods सबसे बेहतरीन लगा। Multiple Sources of Income Generate करने के अन्य Secret Ideas को जानने के लिए हमें Follow करना ना भूलें।