क्या आप जानते हैं कि दुनिया की लगभग 92% Population Mobile Phone का Use करती है? जी हाँ, Statista की एक Report के मुताबिक, आज दुनिया के लगभग 7.26 Billion People के पास Mobile Phone का Access है।
क्या आप बता सकते हैं कि इसके इतनी Fast Growth के पीछे का मुख्य कारण क्या है?
Internet की उपलब्धता !
Statista के मुताबिक, आज दुनिया में Internet Users की संख्या 495 करोड़ तक पहुँच गई है और केवल भारत में यह आंकड़ा वर्ष 2025 तक 90 करोड़ को Touch कर लेगा।
लेकिन, इन आंकड़ों से एक नौकरीपेशा व्यक्ति, Warehouse Owner, Small Business Owner, Local Shop Owner, या किसी भी Offline Business का क्या लेना देना?
इन आंकड़ों को जानने से एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप, सैलून, जिम या किसी भी Local Retail Business Owner का भला क्या ही फायदा होगा?
यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो क्या आप कुछ सवालों का जवाब दे सकते हैं?
क्या Covid-19 ने इन सभी Local Businesses पर Impact डाला था?
क्या Covid-19 Pandemic ने इन सभी Business Owners को कुछ समय के लिए अपनी Shop या Commercial Space को बंद करने को मज़बूर कर दिया था?
क्या इस Pandemic से लोगों की आमदनी पर Effect पड़ा था?
क्या इसकी वजह से एक नौकरीपेशा व्यक्ति की Salary में कटौती शुरू हो गई थी और उन्हें अपनी EMIs भरने के लिए बड़ी परेशानी हो रही थी?
यदि आपका जवाब हाँ में है तो दोस्तों आपको भी अब अपने आप को Upgrade करने की ज़रूरत है।
यह ऐसा Upgrade है जिसमे आप खुद को और अपने Business को Digital लेकर जाते हैं और Digital Marketing Strategies की मदद से एक ऐसा Digital Ecosystem Create करते हैं जिससे Covid-19 जैसे Pandemic फिर कभी आपके बिज़नेस को Affect न कर सकें।
Digital Ecosystem बनाने के लिए आपको ज़रूरत पड़ती है Digital Marketing सीखने की (Digital Marketing Course In Hindi), जो आज की एक सबसे ज़रूरी Skill बन गई है।
यदि आप Best Digital Marketing In Hindi खोजने निकलेंगे तो शायद आपको थोड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपको अधिकतर Courses English language में देखने को मिलेंगे।
लेकिन, भारत देश में अधिक संख्या में हिंदी भाषी होने के कारण आपको चाहिए कि कोई हिंदी में Digital Marketing (Digital Marketing In Hindi) सिखा सके, ताकि आप भी इस उभरती हुई Industry का हिस्सा बनकर और इस Trending Skill को सीखकर अपने Business की Foundation Strong कर सकें।
तो आइये जानते हैं कि Full Digital Marketing Course In Hindi करने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।
लेकिन इसे जानने से पहले बात करते हैं कि हमें कैसे अपना Digital Ecosystem Create करना चाहिए ताकि हमारा Business Online Shift हो जाए और हम Covid-19 जैसे Pandemics से बचे रहें।
How To Create Your Digital Ecosystem?
Digital Ecosystem Create करने से मतलब होता है Social Media & Website पर अपने बिज़नेस की Online Presence Create करना, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके Business को जान सकें और आप अपने Products & Services दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति तक पहुंचा सकें।
Digital Ecosystem Create करने से आपकी Geographical Boundation खत्म हो जाती है और आप सिर्फ एक जगह बैठकर दुनिया के किसी भी व्यक्ति को अपना सामान बेच सकते हैं।
इस तरह आपका Business पूरी तरह से Online Shift हो जाता है और आप अपने Offline Business के बजाय Online Business से ज़्यादा लोगों की Help कर पाते हैं और ज़्यादा पैसा कमा पाते हैं।
लेकिन, यहां बात आती है कि अपने Digital Ecosystem को Create कैसे किया जाए?
इसके लिए हमें 3 Important Strategies को समझना पड़ेगा: Organic, Inorganic, and Lead Management Strategy
आइये इनके बारे में थोड़ा विस्तार से समझ लेते हैं।
Digital Ecosystem Create करने की Organic (Free) Strategy
यदि आप ऐसी Strategy को जानने के इच्छुक हैं जिसमे आपको अपने Business को Online ले जाने के लिए पैसा Invest करने की ज़रूरत नहीं पड़ती तो Organic Strategy आपके लिए ही है।
इसमें वो सभी Free Strategies शामिल होती हैं जहां आपको पैसे की बजाय अपना Time Invest करना पड़ता है।
Organic Strategy में आपको यह बात समझनी होगी कि इसे Implement करने से आपको Result लेकर आने में थोड़ा अधिक समय लगता है।
उदाहरण के लिए, जहां आपको Paid Strategy का इस्तेमाल करके Result Generate करने में एक महीने का समय लगता है वहीं आपको Free Strategy को Implement करके Result लेकर आने में एक महीने से ज़्यादा का समय लग सकता है।
लेकिन, इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप धीरे-धीरे ही सही लेकिन लोगों की नज़रों में ज़रूर आ जाते हैं, जिससे साथ ही साथ आपकी Branding भी होने लगती है।
इससे आपको Long Term में काफी फायदा मिलता है और कुछ समय बाद तो Word of Mouth Marketing के ज़रिये भी आपको कई Customers मिलने लगते हैं।
अब यदि Organic Strategy में शामिल Techniques की बात करें तो इसमें शामिल हैं : Search Engine Optimization, Social Media Optimization, and Content Marketing
- Search Engine Optimization (SEO)
SEO, Digital Ecosystem Creation का एक बहुत ही Important Step है।
जैसा कि आप इसके नाम से ही समझ सकते हैं, SEO का मतलब होता है Website को Search Engine (Google) के लिए Optimize करना।
लेकिन, Digital Ecosystem Create करने में Website का क्या Role है?
Website आपका एक Digital Asset या डिजिटल दुकान होती है जिसे आप कहीं भी बैठकर एक Computer & Internet Connection की मदद से Operate कर सकते हैं।
Website पर आप अपने सभी Products & Services को लिस्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं।
Website का SEO करने से जब आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक होने लगती है तो लोग आपकी Website पर पहुँचने लगते हैं और आपके Products & Services के बारे में जानकारी लेने लगते हैं।
ऐसे में जब इन लोगों को आपको Products या Services पसंद आना लगती है, इन्हें आपके कस्टमर बनने में देर नहीं लगती।
इसलिए, जब भी आप कोई Paid or Free Digital Marketing Course In Hindi करते हैं तो उसमे आपको सिखाया जाता है कि Website कैसे Design करते हैं।
अब आप कहेंगे कि हमें SEO को कैसे अपना Digital Ecosystem Create करने में उपयोग करना है?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Business की एक Website Create करनी है, उस पर Content Post करना शुरू करना है और लग जाना है Website का SEO करने में, ताकि आपकी Website Search Engine Result Page (SERP) में रैंक हो सके और उस पर Visitors आ सकें।
इसके साथ ही अपने Business को Google My Business और अन्य Local Listing Platforms (E.g. Just Dial, India Mart, Sulekha, Yellow Pages) पर लिस्ट करना है और उसका Local SEO करना है।
- Social Media Optimization (SMO)
SMO एक ऐसा Process होता है जिसके तहत आपको विभिन्न Social Media Platforms (Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, etc.) पर अपनी Profile Create करके उन्हें Optimize करना होता है।
Optimize करने के लिए आपको Bio, Color, Theme, इत्यादि को हर Platforms पर Same रखना पड़ता है।
इसके साथ ही आपको अपने इन Platforms पर User Engagement बढ़ानी होती है।
इसके लिए आपको अपने Content के साथ Experiments करते रहने होते हैं और अपने Users को Value Provide करनी होती है।
जैसे-जैसे आपके Posts पर Engagement बढ़ती है, लोग इन Channels के माध्यम से आपके द्वारा Mentioned Links पर Click करते हैं और आपकी Website पर पहुँचते हैं।
यहां आप उन्हें अपने Products & Services से रुबरु कराते हैं और अगर उन्हें चीज़ें पसंद आती हैं तो वो आपके कस्टमर बन जाते हैं।
- Content Marketing (CM)
Content Marketing Technique में आप अपनी Target Audience के लिए High Quality Content Create करते हैं और उसे YouTube, Blogging, Emails, Newsletters के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं।
Content Marketing के माध्यम से Digital Ecosystem Create करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Target Audience को समझना पड़ता है, अपने Customer Avatar को जानना पड़ता है, और फिर उनकी Problems के हिसाब से ऐसा Content Create करना पड़ता है जो उन्हें कुछ Solution Provide कर सके।
आज के समय में Long & Short Form Videos काफी Trend में चल रही हैं। ऐसे में आप भी अपने Business से Related कोई Video Type Content Produce कर सकते हैं और उससे Visitors को अपनी Website पर Attract कर सकते हैं।
इन दोनों ही Free Strategies को आप एक Free Digital Marketing Course In Hindi में भी सीख सकते हैं।
Digital Ecosystem Create करने की Inorganic (Paid) Strategy
Digital Ecosystem Create करने के लिए और Reach & Awareness बढ़ाने के लिए आप Quick & Fast Strategies का भी Use कर सकते हैं।
इन Strategies को Paid or Inorganic Strategies के नाम से जाना जाता है।
यहां आपको अपनी Awareness Create करने या फिर यूँ कहें कि अपनी Website पर Visitors Send करने के लिए Ads का Use करना पड़ता है।
Inorganic Strategy में दो Techniques का Use किया जाता है : SEM & SMM
- Search Engine Marketing (SEM)
SEM से मतलब है कि आप Search Engine (Google) पर अपने Ad Campaigns Run करते हैं जिन्हें PPC Ad Campaign कहा जाता है।
जब भी कोई व्यक्ति अपनी Query को Google में सर्च करता है और यदि आपका Ad उसे First Position पर दिखता है, इसकी बहुत ज़्यादा सम्भावना होती है कि वो व्यक्ति उस Ad पर Click करके आपकी Website पर Land करे।
Website पर पहुँचने के बाद अपने High Quality Content and Listed Products & Services की मदद से उसे आप अपना Customer बना सकते हैं।
- Social Media Marketing (SMM)
Social Media Marketing में भी आपको अपने Various Social Media Platforms पर Ads Run करने होते हैं और लोगों को अपनी Website पर लेकर जाना होता है।
इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है Facebook Ads, जिन्हें आपने कई बार अपने Facebook Feed में देखा होगा।
Hubspot के मुताबिक, दुनिया में Social Media Users की संख्या वर्ष 2023 तक 343 करोड़ पहुँचने वाली है।
ऐसे में इसकी बहुत ज़्यादा सम्भावना है कि आपकी Target Audience भी Social Media को Use करती हो।
ऐसे में आप अपने Ad Campaigns को Customize कर सकते हैं और अपनी Targeted Reach बढ़ा सकते हैं।
Digital Ecosystem Create करने के लिए Lead Management Strategy
क्या आप चाहते हैं कि आपकी Website पर जो Visitors Visit कर रहे हैं वो बार-बार आते रहें और आपके New Products, Services, Offers, and Discounts का लुत्फ़ उठाते रहें?
यदि हाँ तो आपको यहां दो चीज़ें करने की ज़रूरत पड़ेगी।
पहला, अपनी Content Quality को Top Rated बनाना और दूसरा, उन Visitors का Data Collect करके उन्हें लगातार अपने Business के बारे में याद दिलाते रहना।
Content को High Quality का बनाना तो आप धीरे-धीरे समय के साथ सीख जाएंगे, लेकिन उन Leads को अपने Business से जोड़े रखने के लिए आपको दो Important Techniques को Implement करना पड़ेगा।
जिनका नाम है Nurturing and Retargeting.
- Nurturing
Lead Nurturing से मतलब होता है अपने Leads को Text Message, Whatsapp Message, Email, Video, Blog इत्यादि के माध्यम से अपने Products & Services के बारे में Remind कराते रहना।
यह काम आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास अपने Website Visitors का डाटा जैसे Name, Email, Phone No. इत्यादि होगा।
हर Business Owner को चाहिए होता है कि उसके Returning Customers की संख्या लगातार बढ़ती रहे।
ऐसे में जो Already आपके Customers हैं या जो अभी भी Leads की Form में हैं, उन्हें आप Exciting Offers, Deals, Giveaway के ज़रिये Attract करते रहते हैं और अपने साथ जोड़े रखते हैं।
- Retargeting
Retargeting का मतलब है अपने Existing Customers को दोबारा से अपने किसी नए Product, Deal या Offer के बारे में बताना, ताकि वो आपकी Website को दोबारा Visit कर सकें और आपके साथ दोबारा Transact कर सकें।
लेकिन, यहां एक बात समझने वाली यह है कि आपके Existing Customers आपके साथ दोबारा Transact तभी करेंगे जब आपके पहले Product या Service से उन्हें कुछ फायदा पहुँचा होगा।
इसलिए, आपको अपने Products & Services की Quality को हमेशा Top Rated रखना है।
तो कुछ इस तरह इन सभी Techniques की मदद से आप अपना एक Powerful Digital Ecosystem Create कर सकते हैं और किसी भी Pandemic जैसे खतरे से काफी हद तक बच सकते हैं।
आइये अब बात करते हैं कि कैसे एक Digital Marketing Hindi Course आपकी Personal & Business Growth में मदद कर सकता है।
Digital Marketing Course In Hindi कैसे आपके Personal & Business Growth में Help करता है
यदि आप भी Digital Marketing Full Course In Hindi सर्च कर रहे है और उससे होने वाले फायदों के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिये हमारे साथ।
एक Digital Marketing Course In Hindi आपको निम्न फायदे पहुंचाता है :
- आप आज के समय की Hot & Trending Skill को सीखते हैं
Digital Marketing आज के समय की सबसे ज़्यादा Trending & Demanding Skill है। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है और वे आज भी उन्हीं Traditional Methods को Implement करने में लगे हुए हैं।
यदि लोगों ने इसका नाम कहीं सुना भी होता है तब भी उन्हें नहीं पता होता कि इसे अपने Business में कैसे Implement करते हैं।
ऐसे में एक डिजिटल मार्केटिंग का हिंदी कोर्स (Digital Marketing Full Course In Hindi) आपको इसे अच्छे से Implement करना सिखा सकता है।
- Hindi भाषी लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है
भारत में अधिकतर लोग हिंदी भाषा को बोलते और समझते हैं। ऐसे में यदि उनके सामने कोई ऐसा कोर्स आ जाए जो English Language में हो तो उन्हें उसमे Enroll करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है।
इसीलिए एक Best Hindi Digital Marketing Course हिंदी भाषी लोगों की इस परेशानी का हल निकालता है, ताकि वो लोग भी अपने-अपने बिज़नेस में इसे Implement करके तरक्की पा सकें।
- आप अपने लिए Multiple Sources of Income Create कर पाते हैं
आप जानते ही हैं कि एक नौकरीपेशा व्यक्ति और एक Small Business Owner अपना जीवन-यापन केवल एक ही Income Source से चलाते हैं।
ऐसे में क्या हो यदि उनके पास Income Generate करने के Multiple Sources हों?
Digital Marketing में ऐसा मुमकिन है। एक अच्छा Hindi Digital Marketing Course आपको अलग-अलग Digital Skills सिखाता है जिनमे आप Mastery करके अपनी एक Side-Hustle शुरू कर सकते हैं और Multiple Sources of Income Create कर सकते हैं।
SEO, Copywriting, Affiliate Marketing, Social Media Marketing, Website Design, इत्यादि कई ऐसी Skills हैं जिन्हें सीखकर आप दूसरे Business Owners को उनका Business बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
- Local Business Owners को Business Online ले जाने में मदद करता है
Business को Online ले जाने के कई सारे Benefits हैं। आपकी एक Digital पहचान बनने लगती है और लोगों के बीच एक Awareness Create होती है।
इसके अलावा आपको कई लोग जानने लगते हैं जिससे आपकी एक Authority बनने लगती है और वो अन्य लोगों को भी आपकी Website के बारे में बताने लगते हैं जिससे आपकी Free Marketing हो जाती है और अन्य लोगों को आपके बारे में और पता चलने लगता है।
- आप एक ही जगह बैठे लाखों लोगों तक पहुँच सकते हैं
जहां Offline Business को Operate करने के लिए आपको एक जगह की ज़रूरत होती है, Online Business के लिए आपको बस एक Computer & Internet Connection की ज़रूरत होती है।
Digital Marketing सीखकर आप अपने घर पर रहकर ही अपने Online Product & Service को देश दुनिया के किसी भी कोने तक पहुंचा सकते हैं और अच्छा Profit Generate कर सकते हैं।
Conclusion
Digital Marketing आजकल हर Business की एक नई उम्मीद बन गया है जिसकी मदद से वो अब काफी जल्दी Grow कर सकते हैं।
लेकिन, कई लोग Digital Marketing की Knowledge हिंदी में न होने के कारण इसे सीखने के लिए आगे नहीं बढ़ पाते।
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं तो एक अच्छा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी आपकी मदद कर सकता है, जहां से वो अलग-अलग Online Marketing Strategies को सीखकर अपने लिए Multiple Sources of Income Generate कर सकते हैं।
यदि आप भी अपने लिए एक ऐसा Platform सर्च कर रहे हैं जो आपको यह बता सके कि Multiple Sources of Income (MSI) कैसे Create करते हैं, तो आपको इस Page को Follow करने की ज़रूरत है।
यहां आपको MSI Create करने के अलग-अलग Ideas जानने को मिलेंगे जिन्हें Implement करके आप भी Financial Freedom Achieve कर पाएंगे।
Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.
2 thoughts on “Digital Marketing Course In Hindi and It’s Importance”