MSI World

Affiliate Marketing Vs Network Marketing – Which One Is Better?

क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो Affiliate Marketing And Network Marketing को एक ही मान लेते हैं?

Affiliate Marketing, Passive Income Earn करना का एक तरीका होता है जिसमें आपको दूसरों के प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन के रूप में पैसा मिलता है।

लेकिन कई लोग इसे Multi Level Marketing समझ लेते हैं और इस इंडस्ट्री को Explore ही नहीं करते।

Affiliate Vs Multi Level Marketing को समझने के लिए दोनों के Business Model को समझना पड़ेगा जिसे मैं आज आपके साथ Share करूँगा।

आज के इस Blog – Affiliate Marketing Vs Network Marketing में मैं आपको बताऊंगा कि What Is The Difference Between Network Marketing And Affiliate Marketing.

आज के इस ब्लॉग में आप Affiliate Marketing Kya Hai, Network Marketing Kya Hota Hai, Multi Level Marketing Kya Hai जैसे सवालों के जवाब भी जान पाएंगे।

Affiliate Marketing Vs Network Marketing ब्लॉग में आगे बढ़ने से पहले कुछ आंकड़ों पर नज़र डाल लेते हैं :

Affiliate Marketing से जुड़े आंकड़े ये बताते हैं कि 2022 के अंत तक इस Industry की Estimated Worth $12 Billion तक पहुंचने का अनुमान है।

वहीं अगर बात की जाए Network Marketing की तो ये पता चलता है कि इस Industry में Retail Sales ने 2021 में  $186.1 Billion USD Generate की है।

इन Stats को देखकर ये कह पाना बहुत मुश्किल है कि कौन सा Business Model Best है और दोनों में क्या फर्क है? (Affiliate Marketing And Network Marketing Difference)

आइये इसे Clear करने के आज का यह ब्लॉग शुरू करते हैं और समझते हैं Difference Between Network Marketing And Affiliate Marketing को।

Also Read : 7 Best Passive Income Sources To Increase Your Bank Balance

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Network Marketing Kya Hai – Network Marketing Meaning

network marketing kya hai

Network Marketing इतनी तेज़ी से Grow कर रही है कि यह हर साल $189 Billion Sales Generate कर रही है।

इस आंकड़े को देखते हुए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि Network Marketing Kya Hota Hai? (What Is Network Marketing)

Network Marketing एक ऐसा Business Model है जो Person-To- Person Sales पर Depend करता है।

तेजी से बढ़ता हुआ ये Business Model Direct Selling Strategy पर आधारित है जिसमें कंपनी अपना प्रोडक्ट खुद Consumer तक पहुँचाती है।

Network Marketing के और भी कई सारे नाम है जैसे कि MLM (Multi Level Marketing), Direct Selling Business, Chain Marketing आदि।

मैंने अक्सर देखा है कि लोग Multi Level Marketing को Fraud कहते हैं और अन्य लोगों को इससे न जुड़ने की सलाह देते हैं।

ऐसे में जो लोग MLM Industry के बारे में जानना चाहते हैं वो Google Baba की मदद लेते हैं और MLM Kya Hai (What Is MLM), Network Marketing क्या है, क्या Network Marketing सही है जैसे सवालों के जवाब ढूंढते हैं।

Well, इन सभी सवालों के जवाब आपको आज Affiliate Marketing Vs Network Marketing In Hindi ब्लॉग में मिलने वाले हैं, इसलिए इसे अंत तक ज़रूर पढ़ियेगा।

Network Marketing में एक कस्टमर Direct कंपनी से जुड़ा हुआ होता है और फिर खुद कंपनी के प्रोडक्ट्स प्रमोट करके अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ता है।

Network Marketing एक Chain की तरह काम करता है जिसमें कई लोग एक साथ जुड़े होते हैं जिन्हें Salespeople कहते हैं और यही लोग कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन भी करते हैं।

ये Salespeople, New Customers ही होते हैं जो कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं जिससे जो भी Profit मिलता है और सभी Levels में बराबर-बराबर बाँट दिया जाता है।

अर्थात, Customer ही कंपनी के Distributor होते हैं जो प्रोडक्ट का Promotion करते है और कंपनी के Turn Over में हिस्सेदार बनकर खुद भी Income Create करते हैं।

इस Model के अन्य लाभों को जानने के लिए इस Affiliate Marketing Vs Network Marketing ब्लॉग को आखिर तक ज़रूर पढ़े।

उम्मीद है यहाँ तक आप समझ गए होंगे कि Multi Level Marketing Kya Hai और किस तरह काम करता है।

आइये अब Affiliate Marketing Meaning को समझते हैं जानते हैं कि Affiliate Marketing Kya Hai.

Also Read : Top 11 Side Income Ideas In Hindi For Salaried Employee

Affiliate Marketing Kya hai – Affiliate Marketing In Hindi

affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing एक Advertising Model Industry है जिसमें कंपनी और Consumer के बीच एक Third Person होता है जो कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करता है और कंपनी से कमीशन प्राप्त करता है।

इस Third Person को Affiliate Partner कहते हैं जो Affiliate Link के ज़रिये पैसा कमाता है।

Affiliate Marketing को Detail में  जानने के लिए पढ़िए – Affiliate Marketing In Hindi – A Powerful Way To Earn Passive Income

ये Multi Billion Dollar Industry इतनी तेजी से प्रगति कर रही है कि आधे से ज़्यादा Marketers आज Affiliate Marketing को Best Business की Category में देखते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि Digital Marketing Channel का 15% Revenue Affiliate Marketing द्वारा ही Generate किया जाता है।

Affiliate Marketing आपको ये Opportunity देती है कि आप सोते हुए भी पैसे कमा सकते हैं, बस आपको किसी Organization से जुड़ कर उनकी सर्विस, प्रोडक्ट या Brand को प्रमोट करके उनकी Sales बढ़ानी है जिससे हर एक Sale पर आपको Commission मिलेगा।

ऐसा करने के लिए आपको सम्बंधित कंपनी या Organization से Affiliate Link मिलता है जिसे आपको अपनी Website, Social Media Platform या Blog पर Promote करना होता है।

जब भी कोई Visitor आपके Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कंपनी की तरफ से Commission मिलता है।

ये Product Owner और Affiliate Marketer दोनों के लिए ही Profit Generate करने का Extremely Powerful Way है।

यहाँ सबसे अच्छी बात ये है कि एफिलिएट मार्केटिंग का हिस्सा बनने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट की जरुरत नहीं है, बल्कि किसी अन्य कंपनी या Organization के प्रोडक्ट को प्रमोट करके Passive Income Generate की जा सकती है।

USA की Affiliate Marketing Industry $6.8 Billion की है जहां एक Average Affiliate Marketer $50,000 से भी ज़्यादा कमाता है।

Hope आपको समझ आया होगा कि Affiliate Marketing क्या होता है।

लेकिन, Multi Level Marketing से ये किस प्रकार अलग है ये समझने के लिए दोनों Model के Pros & Cons को समझना बेहद जरूरी है।

तो आइये Affiliate Marketing Vs Multi Level Marketing के बीच के फर्क को समझने से पहले दोनों के Pros & Cons को समझ लेते हैं।

Relevant Post : Digital Marketing In Hindi – Why It Is Called A Life Skill?

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Pros & Cons of Affiliate Marketing

सबसे पहले बात करते हैं Affiliate Marketing Pros Or Benefits की जो कुछ इस प्रकार हैं :

  • Affiliate Marketing Industry का सबसे बड़ा Advantage है कि Zero Investment के साथ इस Industry में शुरुआत की जा सकती है। सिर्फ आपको अपने Affiliate Product को बेचने के लिए Website Design करने की ज़रूरत पड़ती है।
  • इस Industry में Career बनाने के लिए Marketing Expert बनने की या Experience की जरुरत नहीं है। यहाँ आप जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाएँगे वैसे-वैसे आपको नई चीज़े सीखने को मिलती रहेंगी।
  • Affiliate Marketing को आप अपनी Regular Job के साथ भी कर सकते हैं और Passive Income Generate कर सकते हैं।
  • यहां आपको Flexibility मिलती है जिसका मतलब है कि आप सिर्फ एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग Affiliate Programs के साथ जुड़ सकते हैं। अलग-अलग Programs के साथ जुड़कर आप अपनी अलग-अलग Categories के प्रोडक्ट्स चुनकर उन्हें प्रमोट करने की Affiliate Marketing Strategies बना सकते हैं।
  • Affiliate Program में अक्सर Affiliate Link प्रमोट करने के लिए Blogs, Social Media Posts, Website Pages, Emails इत्यादि का इस्तेमाल होता है। इन Platforms पर आने वाले Traffic के जरिये आप अच्छी-खासी Income Generate कर सकते हैं।

ये तो हो गए Affiliate Marketing Pros, आइये अब इस Industry के दूसरे पहलू को भी जान लेते हैं यानि कि Affiliate Marketing Cons को।

  • Affiliate Marketing इतनी ज़्यादा Effective है कि हर कोई Affiliate Marketer बनना चाहता है जिस वजह से इस Industry में Competition का Level काफी High होता जा रहा है।
  • इस बढ़ते Competition में अपने प्रोडक्ट को Promote करके Global Audience तक पहुँच पाना बहुत बड़ा Challenge होने लगा है।
  • Affiliate Program से जुड़ने के बाद प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए बहुत Efforts लगाने पड़ते हैं। क्योंकि आपको कोई जानता नहीं और आपकी कोई Authority भी नहीं होती, इसलिए पहली Sale आने में आपको कई दिन लग सकते हैं।
  • कई बार Cybercrime के कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जहां Fraudster आपका Commission लेने के लिए आपका Affiliate Link Track कर लेते हैं जिससे जो भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है उसकी कमीशन आपको मिलने की बजाय उस Hacker के खाते में चली जाती है। इसलिए आपको थोड़ा Alert रहने की जरुरत होती है।

ये थे Affiliate Marketing के Pros & Cons जो Clearly Define करते हैं कि ये Industry कैसी है।

आइये अब Network Marketing के Pros & Cons के बारे में भी जान लेते हैं।

Also Read : Affiliate Marketing Strategies For Beginners – 7 Step Action Plan

Pros & Cons of Multi Level Marketing

network marketing

सबसे पहले शुरुआत करते हैं Multi Level Marketing Pros को समझने से :

  • Multi Level Marketing एक Growing Business के साथ जुड़ने की बेहतरीन Opportunity प्रदान करती है। यहां आप Low Investment में किसी भी Reputed Network Marketing कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनकी Selling Techniques सीखकर Product Selling शुरू कर सकते हैं।
  • आपको Product Development से लेकर अपनी कंपनी की Reputation बढ़ाने की कोई ज़रूरत नहीं होती, क्योंकि ये सब काम Network Marketing कंपनी पहले से ही कर रही होती है।
  • Multi Level Marketing में आप Teamwork करते हैं इसलिए यहाँ Possibility होती है कि आप अपनी टीम के साथ मिलकर आसानी से अपना Goal Achieve कर सकते हैं और Direct Sales Commission प्राप्त कर सकते हैं। आपकी पूरी Team Initial Effort के साथ Customer को प्रोडक्ट Sell करने में मदद करती है।
  • यहाँ आप Face To Face अपने Consumers से बात करके उनकी ज़रूरतों के हिसाब से उन्हें प्रोडक्ट Recommend कर सकते हैं।
  • Network Marketing Industry Personal Growth के लिए एक Powerful Weapon है।यहां सिखाया जाता है कि कैसे एक कस्टमर के साथ Communicate करना है, उसकी ज़रूरतों को समझना है, Motivate करना है और अंत में Sales लानी है।

उम्मीद करता हूँ कि आपको Network Marketing Pros Clear हो गए होंगे। आइये अब बात करते हैं Network Marketing Cons की :

  • Multi Level Marketing का सबसे बड़ा सच ये है कि इस Industry में अधिकतर Beginners Income Generate नहीं कर पाते, क्योंकि इस इंडस्ट्री को Join करने वाले Beginners Right Way में नए व्यक्ति के साथ Communicate नहीं करते जिससे उस व्यक्ति को कस्टमर में कन्वर्ट कर पाना मुश्किल होता है।
  • इस Business Model में 80% Sales Face To Face होती है जिससे इसकी Reach बहुत कम हो जाती है। ज़्यादातर Consumers, जो इस Industry से जुड़े हुए होते हैं वो Salespeople के Family Friends ही होते हैं।
  • यहां आपको लोगों को Influence करके अपने साथ जोड़ने के लिए बहुत समय लग जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि MLM Industry को लोग अक्सर Scam या Fraud के रूप में देखने लगे हैं, इसलिए अपनी Reputation & Credibility बनाने के लिए आपको बहुत Efforts लगाने पड़ते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन Efforts को कम कर सकते हैं?

जी हाँ, Digital Marketing वो Powerful Technique है जिसकी मदद से आप Content Creation & Advertisement के ज़रिये लोगों के सामने पहुँच सकते हैं, अपनी Authority & Credibility बढ़ा सकते हैं और खुद को एक Professional Network Marketer के तौर पर पेश कर सकते हैं। 

इसे समझने के लिए आप ये ब्लॉग ज़रूर पढ़िए – Digital Marketing For Network Marketers – A Golden Opportunity To Convert More Customers 

यदि आप एक Herbalife Associate हैं और डिजिटल मार्केटिंग के Use से अपने लिए ज़्यादा Sales लाना चाहते हैं तो इसे भी पढ़िए – Digital Marketing For Herbalife – Convert Customer In Just 4 Steps

आइये अब और इंतज़ार न करते हुए Network Marketing Vs Affiliate Marketing को Table के ज़रिये समझने का प्रयास करते हैं।

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Difference Between Affiliate Marketing And Network Marketing

affiliate marketing vs network marketing in hindi

Network Marketing And Affiliate Marketing के बीच अक्सर लोग Confuse हो जाते हैं क्योकि कई लोगों को लगता है कि ये दोनों Business Model एक हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

Affiliate Marketing And Network Marketing Difference को आइये Tabular Form के ज़रिये समझने की कोशिश करते हैं।

Affiliate Marketing Vs Network Marketing Difference

Affiliate MarketingNetwork Marketing
Affiliate Marketing एक Performance Based Industry है जहां कंपनी और Consumer के बीच एक Third Person होता है जो कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का Promotion करके Sales बढ़ाने में मदद करता है और Affiliate Income Generate करता है।Network Marketing ऐसी Strategy है जिसमें आप अपने ऊपर लेवल पर बैठे Members के साथ Teamwork के ज़रिये अपने Sales Goals Achieve करते हैं।
Affiliate Marketing में प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करने का काम Online माध्यम से होता है जिसके लिए Website, Social Media Platform, Daily Posts, Blogs, Email इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है।यहां Commission आपके अलावा आपके Upper Levels पर बैठे Members में भी Distribute की जाती है।
यहां Companies अपने Affiliates के साथ बेहतर रिलेशन बनाकर अपना बिज़नेस Grow करती हैं।Network Marketing में आप केवल एक Specific Area के लोगों को Influence करके ही अपने साथ जोड़ सकते हैं जिसके लिए आपको उनसे Physically भी मिलना पड़ता है।
Affiliate Marketing में Digital Marketing के ज़रिये Leads Generate करना और उन्हें कस्टमर में कन्वर्ट करना आसान होता है।Network Marketing में Leads Generate करने के लिए Referrals Or Word Of Mouth Marketing का Use किया जाता है।
आप Zero Investment में Multiple Affiliate Programs Join कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।MLM कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको शुरुआत में कुछ Entry Fees देनी पड़ती है।
अगर आप Affiliate Marketing में कोई प्रोडक्ट Sell नहीं कर पाते तो आपको किसी भी तरह की Problem Face नहीं करनी पड़ती और ना ही आपको आपके Position से Demote किया जाता है।आपको अपने नीचे या साथ में अन्य Members जोड़ने पड़ते हैं। यदि वो दूसरे लोगों को अपने साथ जोड़ते हैं तो उनका कमीशन भी आपको और आपके ऊपर बैठे लोगों में Distribute होता है।
आपके Affiliate Link के ज़रिये बिके प्रोडक्ट की कमीशन सिर्फ आपके पास आती है।MLM Industry में आप केवल एक ही कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विस प्रमोट कर सकते हैं। ऐसी बहुत सी Companies होती हैं जो ये Restriction लगाती हैं कि आप उनके अलावा किसी और कंपनी के लिए Work नहीं कर सकते।

Well, अब आप Affiliate Marketing Vs Network Marketing में फर्क को अच्छे से समझ गए होंगे।

Conclusion

अक्सर देखा गया है कि लोगों को ये समझने में परेशानी होती है कि Affiliate And Network Marketing में  Difference क्या है और कई बार तो वो इन दोनों को एक ही समझ बैठते हैं।

लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है जिन्हें समझना बहुत ज़रूरी है।

इन दोनों में से आपको किस्मे जाना चाहिए, ये तो मैं कह नहीं सकता, लेकिन दोनों के बीच के Difference को बताने के लिए मैने आज का यह ब्लॉग ज़रूर लिखा है।

Affiliate Marketing Vs Network Marketing के इस Blog को पढ़कर आपको अवशय कुछ नई जानकारी हासिल हुई होगी जिसके आधार पर आप तय कर पाएंगे कि आपको किस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहिए।

अगर आपको आज का यह Blog पसंद आया तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइयेगा।

इसी तरह की नई-नई जानकारी के लिए हमें Follow करना ना भूलें।

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Share this post with your friends

Leave a Comment