MSI World

Affiliate Marketing Strategies For Beginners – 7 Step Action Plan

Affiliate Marketing, जिसके बारे में मैं पहले भी आपको बता चुका हूँ, Passive Income कमाने की एक Powerful Strategy होती है। 

इसकी सबसे बड़ी ख़ूबसूरती है कि इसे शुरू करने के लिए आपको अपना कोई प्रोडक्ट नहीं बनाना पड़ता, बल्कि, आप अन्य Companies के प्रोडक्ट्स बेच कर कमीशन के रूप में पैसा कमाते हैं। 

आज एफिलिएट मार्केटिंग हर देश में पॉपुलर हो रही है। Statista की एक Report के मुताबिक, USA में Affiliate Marketing Spending 2022 के अंत तक $8.2 Billion तक पहुँच जाएगी।

लेकिन Businesses, Affiliate Marketing पर इतना ज़्यादा पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं?

इसका जवाब है Reach & Revenue!

जब भी कोई कंपनी अपने Products Develop करती है तो उसे जल्द से जल्द अपने Target Customers तक पहुंचाने के लिए कई तरह की Marketing Strategies का उपयोग करती है।

उन सभी Strategies में Affiliate Marketing को भी शामिल किया जाता है। 

इसके ज़रिये Businesses कुछ लोगों को अपना Partner बनाती हैं जिन्हें Affiliates कहा जाता है। 

ये Affiliates उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने Followers या Audience के बीच Share करते हैं जिससे Company का Revenue बढ़ता है और Affiliates को कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाता है। 

लेकिन, Affiliates के लिए Affiliate Products बेचना इतना आसान नहीं होता, उन्हें कुछ Strategies बनानी पड़ती हैं जिनकी मदद से Sale करना थोड़ा आसान हो जाता है। 

बल्कि, Beginner Affiliate Marketers के लिए तो यह और ज़्यादा मुश्किल हो जाता है जिस वजह से वो Google पर सही Strategy ढूंढते हैं और सर्च करते हैं – What Are The Best Affiliate Marketing Strategies For Beginners, Best Affiliate Marketing Strategy 2022 कौन-सी हैं, इत्यादि। 

इसलिए, इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए मैं आज इस ब्लॉग के ज़रिये कुछ Profitable Affiliate Marketing Strategies For Beginners के बारे में आपको बताने वाला हूँ।  

मुझे उम्मीद है कि इस Affiliate Marketing Strategy Guide को पढ़कर आपको ज़रूर कुछ नया सीखने को मिलेगा। 

तो चलिए 7 Step Action Plan के ज़रिये समझते हैं What Are The Most Effective Affiliate Marketing Strategies For Beginners.

इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing In Hindi Guide 

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आज दुनिया के 81% Brands Affiliate Program चलाते हैं।

इन Programs के साथ लाखों लोग जुड़े हुए हैं जो Affiliate Products Recommend करते हैं और पैसा कमाते हैं। 

लेकिन, ये काम जितना सुनने में आसान लगता है उतना करने में नहीं है। 

Affiliate Marketing में सफल होने के लिए कुछ Affiliate Marketing Strategies बनानी पड़ती हैं जो  आपको अपनी Target Customer तक पहुंचने में मदद करती हैं। 

लेकिन ये Affiliate Marketing Strategies 2022 आखिर है क्या?

Affiliate Marketing Tactics या Affiliate Marketing Strategies में वो तरीकें शामिल होते हैं जिनके ज़रिये किसी Organization या Brand से जुड़कर उनके द्वारा Provide की गई Affiliate Link को Share करके ज़्यादा से ज़्यादा Products Sell किये जाते हैं और कमीशन कमाई जाती है। 

Most Effective Affiliate Marketing Strategy कम पैसों में ही बेहतरीन Result लाकर देती है जिनके बारे में हम इस Affiliate Marketing Strategy Guide में आगे बात करने वाले हैं।

कुछ Affiliate Marketing Strategies की बात करें तो उसमे शामिल हैं – Email Marketing का उपयोग, Blogs & Website Content का उपयोग, Social Media पर प्रमोशन, इत्यादि। 

उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Affiliate Marketing Strategy क्या होती है।

Successful Affiliate Marketing Strategy बनाने के लिए आपको कुछ चीज़ें ध्यान में रखनी पड़ती हैं जिन्हें मैंने अपने अगले सेक्शन में Explain किया है। 

मैंने आपको बताया है कि 7 Steps में कैसे आप एक Profitable Affiliate Marketing Strategy बना सकते हैं। 

Profitable Affiliate Marketing Strategies For Beginners 2022

क्या आप भी कई वर्षों से Affiliate Marketing कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता आपके हाथ नहीं लगी है?

हो सकता है कि आपने भी कोई Affiliate Marketing Strategy बनाई होगी, पर Step By Step न चलने के कारण वो सफल नहीं हो पाई। 

तो आइये मैं आपको Affiliate Marketing Strategies For Beginners समझाता हूँ जिसकी मदद से आप बहुत कम समय में अपने लिए अच्छे रिजल्ट्स लेकर आ सकते हैं।    

अगर आप Student हैं तो ये Part Time Jobs कर सकते हैं। 

Step 1 - Product Recommend करने से पहले सही Niche को Select करें

select niche

मैंने बहुत से लोगों को एक साथ अलग-अलग Categories के Affiliate Products प्रमोट करते देखा है, पर उनमे से अधिकतर लोग फेल हो जाते हैं।

जानते है क्यों?

क्योंकि उन्होंने Affiliate Marketing करने के लिए सही Niche को नहीं चुना होता। 

वो एक साथ कई Categories के Products (Viz. Health, Finance, Electronic, Etc.) को प्रमोट करने लग जाते हैं और एक Particular Niche न होने के कारण सही Target Customers तक नहीं पहुँच पाते। 

विभिन्न Categories पर Focus करने की वजह से किसी एक केटेगरी पर सही से फोकस नहीं हो पाता जो Failure का कारण बनता है। 

इसे एक उदाहरण के ज़रिये समझते हैं :

मान लीजिये आपकी Health & Fitness में रुचि है और आप Website के ज़रिये अपने Fitness Courses Sell करते हैं और Blogs के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं। 

अपनी वेबसाइट पर आप किसी कंपनी के Affiliate बनकर उनके Health Supplements या अन्य Health Products प्रमोट कर रहे हैं। अब अगर आप हेल्थ प्रोडक्ट्स के साथ-साथ Fashion Products, Fintech Applications या ऐसे ही किसी दूसरे Niche के Products Recommend करेंगे तो Affiliate Marketing में आपको सफलता मिलनी मुश्किल हो जाएगी।

यहां आपका Niche Properly Defined नहीं होगा जिससे आपकी Audience को सही प्रोडक्ट को समझने में Confusion होगी।

Step 2 - अपने Affiliate Product को In & Out जान लें

affiliate product quality

जब आप Affiliate Marketing का हिस्सा बनते हैं तो सबसे ज़रूरी होता है अपने Affiliate Product के बारे में In & Out Information हासिल करना। 

लेकिन बहुत से लोग इस Point को Ignore कर देते हैं और Audience के बीच उन Products को Promote करते हैं जिनके बारे में वो खुद भी नहीं जानते।

ऐसे लोगों का गोल सिर्फ पैसे कमाना होता है अब चाहे वो प्रोडक्ट उनके Audience को मदद न करे। ये उनके Affiliate Marketing Industry में Fail होने का सबसे बड़ा कारण बनता है।

ऐसा करते-करते वो अपने Audience का Trust खो देते हैं जिसे उन्होंने बड़ी मेहनत से हासिल किया था। 

इसलिए Affiliate Marketing में Audience का Trust जीतने और उनसे जुड़े रहने के लिए आपको ऐसा प्रोडक्ट Recommend करना है जो उनके Problems को Solve करता हो। 

सबसे अच्छा तो ये ही होता है कि आप खुद पहले उस Product का Use करके देखें और उसके बाद ही उसे Promote करने का Decision लें।

प्रोडक्ट खुद इस्तेमाल कर लेने से आपके पास उसके बारे में सभी तरह की Useful Information आ जाती है जो आपको सही Decision लेने में मदद करती है। 

जब आप एक High Quality Product लोगों के सामने पेश करते हैं तो Audience की तरफ से खुद-ब-खुद Positive Reaction मिलने लगते हैं जो उस Product की Quality और उससे मिलने वाले फायदों के बारे में बताने के लिए काफी है। 

इसलिए, इसे Most Effective Affiliate Marketing Strategy की लिस्ट में जगह दी गई है।

Step 3 - अपना Affiliate Product प्रमोट करने का सही तरीका समझें

affiliate marketing promotion

Affiliate Product प्रमोट करने के लिए आपको सही तरीका पता होना चाहिए। 

For E.g. आप अगर अपनी Website पर उसे प्रमोट कर रहे हैं तो आपको उसके बारे में Detail Information देनी होगी, उसके Benefits बताने होंगे और उससे मिलने वाले Results Show करने होंगे। 

मैंने कई लोगों को देखा है कि वो सिर्फ Affiliate Link को Website में Mention करके छोड़ देते हैं जिससे Visitors को उस प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती और वो बिना कोई एक्शन लिए Site Leave कर देते हैं। 

जब कोई आपके Product को खरीदना चाहेगा तो ये ज़ाहिर सी बात है कि उसे खरीदने से पहले वो Product के बारे में पूरी डिटेल लेना चाहेगा और उससे मिलने वाले Benefits को समझना चाहेगा। 

आपने अक्सर देखा होगा कि किसी भी Product को खरीदने से पहले लोग YouTube & Google पर जाकर  उसके Reviews या Tutorial Check करते हैं जिससे उन्हें Product पर Trust होता है।

Products के Benefits, Features, Results, Reviews इत्यादि के बारे में बताना ज़रूरी होता है।  

अगर यही Information आपने अपनी वेबसाइट, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ड़ाल रखी होगी तो लोग इन Mediums के ज़रिये आपके Affiliate Products के बारे में समझेंगे। 

अगर आप पहले से ही अपने Niche में High Quality Content Create कर रहे होंगे तो उन्हें आप पर Trust होगा जिससे Conversion Rate बढ़ने की सम्भावना काफी बढ़ जाएगी। 

इसे भी पढ़ें : Homemakers के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

Step 4 - Target Customers तक पहुंचने के लिए High Quality Content Create करें

quality content

High Quality Content आपकी Website पर Visitors बढ़ाने का काम करता है, इसलिए इसकी ज़रुरत को Ignore करना बहुत बड़ी Mistake हो सकती है।

बहुत से लोग अपने Content की Quality Check किये बिना ही उसे Website पर Post कर देते हैं जिससे उनकी Audience को कुछ भी Value नहीं मिल पाती।

आज Content Marketing, डिजिटल मार्केटिंग का अहम हिस्सा बन चुका है जिसके लिए High Quality Content की अहम भूमिका है।

इसलिए, Affiliate Marketing में High Quality Content Provide करना एक बेहतरीन Affiliate Marketing Strategy माना जाता है।

Without High Quality Content के Visitors को Attract करना संभव नहीं है, क्योंकि High Quality Content के जरिये ही आपकी Website Search Engine पर Rank करती है।

Website के अलावा YouTube, Instagram, Facebook, LinkedIn जैसे Platfoms पर भी Attrative & Knowledgeable Content Create करने से आप लोगों को अपनी ओर खींचते हैं। 

इसे भी पढ़िए : Digital Marketing In Hindi  – इसे Life Skill क्यों कहते हैं?

Step 5 - Special Deals & Offers की Power को Use करें

offers & deals

ये Best Marketing Strategy है जो हर Business में इस्तेमाल की जाती है फिर चाहे वो Small Business हो या कोई Multi Billionaire Company.

इसे Implement करने से कम समय में ही आप बहुत से लोगों को Attract कर लेते हैं।

इस Strategy में आपको Audience को कुछ Exclusive Deals Provide करनी होती है जिसके लिए आप FOMO Technique को Use कर सकते हैं। 

FOMO का मतलब होता है Fear Of Missing Out – अर्थात आप Attractive Coupons, Discount Popups, Bonuses इत्यादि देकर उनकी एक Timeline Set कर सकते हैं और बता सकते हैं कि 24 Hours बाद Coupon Expire हो जाएगा या 18 Hours Left, 6 Hours में Stock खत्म हो जाएगा, इत्यादि। 

कुछ इस तरह की Strategy अपनाने से आप अपनी Audience में एक ड़र पैदा कर देते हैं जो उन्हें आपका प्रोडक्ट लेने के लिए के लिए मज़बूर कर देता है। 

ये Strategy Non-Buying Visitors, मतलब वो लोग जो आपकी Website से बिना कुछ खरीदे वापस चलें जाते हैं उन्हें भी Attract करके Regular Customer में Convert कर सकती है।

Step 6 - The Power Of Email List

email marketing

Email का इस्तेमाल आज हर Professional करता है। 

HubSpot की एक Email Marketing Report के मुताबिक,

  • आज दुनिया में 4 Billion Daily Email Users मौजूद हैं जिनके 2025 तक 4.6 Billion तक पहुंचने की उम्मीद है
  • आज 64 % से ज़्यादा Small Businesses अपने Customers एक पहुँचने के लिए Email Marketing का Use करते हैं।
  • 41% Brands का ये कहना है कि Email Marketing उनके बिज़नेस की Growth के लिए बहुत ज़रूरी है।  

इन Stats को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि Email Marketing Website पर आने वाले Visitors को Buyers में Convert करने का एक Powerful तरीका है।

इसलिए, अपने Affiliate Product को Promote करने के लिए Email List का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

जब आपके पास Email की Massive List तैयार हो जाती है तो आप Users को Direct Mail के ज़रिये अपने Special Offer के बारे में बता सकते हैं, उन्हें Highly Valuable Content Provide कर सकते हैं, और उनके हर तरह के Doubts Solve करते हुए कस्टमर में कन्वर्ट कर सकते हैं।

वहीं अगर आप चाहे तो Email Marketing के ज़रिये अपनी Website पर Traffic भी Drive कर सकते हैं। ।

Affiliate Marketing की इस Tactic का इस्तेमाल करके अपने Content को Promote करते हुए और लोगों को Value देते हुए उन्हें अपने Website पर लाना काफी आसान हो गया है।

इसलिए इसे Most Effective Affiliate Marketing Strategies For Beginners की लिस्ट में रखा गया है। 

Step 7 - Optimize Your Landing Page

landing page

Affiliate Marketing Business में जितना ज़रूरी नए विज़िटर को आकर्षित करना है उतना ही ज़रूरी उसे अपने Landing Page पर ले जाकर कस्टमर में कन्वर्ट करना है। 

इसलिए Landing Page को Optimize करना ज़रूरी हो जाता है। 

हालांकि, सभी Affiliate Marketer Landing Page का Use नहीं करते – जैसे आपने देखा होगा कि Domain & Hosting को Recommend करने के लिए लोग उसका लिंक अपने ब्लॉग या यूट्यूब विडिओ के Description में लगा देते हैं जहां से उन्हें कुछ Sales मिल जाती है। 

लेकिन, अगर आप कोई ऐसा Affiliate Product प्रमोट कर रहे हैं जो लोगों की Health,Wealth & Relationship को मज़बूत बनाता है तो आपको उसके बारे के Detailed Description लिखना पड़ेगा, उसके Features, Benefits बताने पड़ेंगे और लोगों को उसे खरीदने के कारण बताने पड़ेंगे।

सीधे शब्दों में कहें तो आपको एक Landing Page की ज़रूरत पड़ेगी जिस पर आपने उस प्रोडक्ट की सारी डिटेल लिख रखी होगी।

आपके Visitors को उस Landing Page से अच्छा Experience मिलना चाहिए, चीज़ें समझ आनी चाहिए और Attractive दिखनी चाहिए। 

ये सब करने से ही आप Conversion Boost कर पाएंगे और Sales Generate कर पाएंगे। 

तो ये सभी 7 Steps एक Beginner को एक Effective Affiliate Marketing Strategy (Affiliate Marketing Strategy For Beginners) बनाने में मदद करते हैं। 

Also Read : Side Business Ideas For Salaried Employees

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. Who Can Do Affiliate Marketing?

A. आज हर कोई Affiliate Marketing कर सकता है, लेकिन ऐसा ज़रूरी नहीं है कि हर व्यक्ति इसमें सफल हो। Successful Affiliate Marketer वही बन सकता है जो Best Strategy For Affiliate Marketing को Follow करे और लगातार मेहनत करता रहे। 

Q. Does Affiliate Marketing Really Work?

A. Yes, Affiliate Marketing किसी भी Product या Service को Right Audience तक पहुँचाने का काम करती है जिससे Product तो बिकता ही है, उस Brand की Visibility भी Boost होती है। इसलिए Affiliate Marketing ज़्यादा Profitable है। 

Q. How Affiliate Marketing Works Step By Step?

A. Affiliate Marketing में कुछ इस तरह के Steps शामिल होते हैं : 

  • अपना Niche Choose करें 
  • Website Create करें 
  • Affiliate Marketing Program ज्वाइन करें 
  • प्रमोट करने के लिए Product सर्च करें 
  • लोगों को Attract करने के लिए High Quality Content Create करें 
  • अपनी Website का SEO करें 
  • Paid Advertisement Use करके अपनी Target Audience तक पहुंचे 
  • Email Marketing के Use से Content के साथ-साथ अपने Affiliate Links Share करें 
  • Call To Action देकर Visitors को Customers में कन्वर्ट करें 

Q. Why Affiliate Marketing Is The Best Business Model?

A. Affiliate Marketing एक Performance Based Marketing Strategy है जिसके ज़रिए अन्य कंपनीज के प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसा कमाया जाता है। 

ऐसा करने से Companies को अपने Marketing Spend में कटौती करने का मौका मिल जाता है और Affiliates को कमीशन के तौर पर कुछ पैसे मिल जाते हैं।  

कम Risk & Low Budget में Brand Awareness बढ़ाकर बेहतर और Quick Result अगर कोई Marketing Strategy लाकर देती है तो वो है Affiliate Marketing. 

Conclusion

अगर Affiliate Marketing Strategies को सही से Implement किया जाए तो यह वाकई में काफी Profitable साबित हो सकती है।

अगर आप इस इंडस्ट्री में एक Beginner हैं तो आपके लिए सही मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनाना काफी ज़रूरी हो जाता है। 

इन Strategies को Step By Step कैसे बनाया जाता है यह मैंने आज के Blog – Affiliate Marketing Strategies For Beginners में Detail से Explain किया है। 

Affiliate Strategy इतनी Powerful है कि अगर Determination के साथ इस पर काम किया जाए तो आप सोते हुए भी Income Create कर सकते हैं जिसे Passive Income के नाम से जाना जाता है।

Passive Income Earn करने के कुछ बेहतरीन Ideas में से एक है Affiliate Marketing. 

लेकिन, एक Effective Affiliate Marketer बनने के लिए Effective Strategies भी बनानी पड़ती हैं जिन्हें आज आप पढ़ चुके हैं। 

मुझे उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आपकी कोई फीडबैक है तो उसे आप नीचे Comment Section में दे सकते हैं। 

इसी तरह की Best Marketing Strategies के बारे में जानने के लिए जुड़िये हमारे साथ और हमें Follow कीजिये। 

एक Beginner को एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होने के लिए Affiliate Marketing Strategies For Beginners को जानना ज़रूरी है जिसे इस ब्लॉग में Explain किया गया है। 

Share this post with your friends

Leave a Comment