MSI World

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye- Freelancing For Students

क्या आप एक Student हैं?

क्या आप अपनी Education के साथ-साथ Income भी करना चाहते हैं?

अगर हाँ, तो अब आपको ये Opportunity आसानी से मिल सकती हैं और इसके लिए आपको किसी Degree की भी ज़रूरत नहीं है,ज़रूरत हैं तो बस कुछ Skills की।

जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ती जा रही है वैसे- वैसे पैसे कमाने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं।

जहां पहले दिन-भर मेहनत करके पैसे कमाने पड़ते थे, वहीं आज आप घर में बैठकर ही कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से आराम से पैसे कमा सकते हैं।

तो क्या आप जानना चाहते हैं कि वो कौन-सा तरीका हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं?

उसका नाम है – Freelancing. 

अब आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि-

ये Freelancing क्या होता है?

इसमें हमें क्या करना होता है? 

ये किस तरह से किया जाता है?

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है? 

और स्टूडेंट्स के लिए किस तरह की फ्रीलांस जॉब्स (Types Of Freelance Jobs For Students) उपलब्ध हैं? 

तो आज इस ब्लॉग में आपको सारे सवालों के जवाब मिल जाएँगे।

आइये सबसे पहले जानते हैं कि Freelancers कौन होते हैं और किस तरह से अपना काम करते हैं।

आपने ये तो ज़रूर सुना होगा कि आप Online Business करके पैसे कमा सकते है।

पर क्या आपको ये पता है कि आप इन कार्यों को अपने हिसाब से कभी भी कर सकते हैं और पैसे Earn कर सकते हैं?

Students के लिए ये सबसे बड़ी फायदे की बात है क्योकि उन्हें अपने Education पर भी ध्यान देना होता है। 

Freelancing एक Student को उसकी पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। बस ज़रूरत होती हैं तो थोड़ा Time Manage करने की। 

Inavero की एक Report के मुताबिक वर्ष 2018 में लगभग 50% Businesses ने Freelancers को Employ किया हुआ था। 

Freelancing के बारे में Deeply जानने से पहले आपको ये जानना होगा कि Freelancers कौन होते हैं?

Freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो घर या किसी भी स्थान पर रहकर अपना Time Manage करके अपने हिसाब से एक साथ कई Companies के Projects पर काम कर सकता है। 

वो खुद अपने बॉस होते हैं और Online काम करके पैसे कमाते हैं।

Example के तौर पर मान लीजिये कि आपको Photoshop करना आता हैं और कोई Online आपको ये काम करने के लिए देता है, तो आप उसका काम पूरा करते हैं और उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं – यही Freelancing है।

इसके लिए किसी Office या Client से Physically Meeting की आवश्यकता भी नहीं पड़ती। सब काम घर बैठे ही हो सकते हैं। 

इसलिए धीरे-धीरे Freelancing Field को काफी Students अपनाने लगे हैं और अपने College Time से ही पैसा कमाने लगे हैं।  

एक Interesting Fact की बात करें तो Google जैसी बड़ी Company में भी Permanent Employees से ज़्यादा Freelancers कार्यरत हैं।  

अब आप सोच रहे होंगे कि,

क्या भारत में Students के लोए फ्रीलांसिंग का स्कोप (Freelancing For Students In India) अच्छा है?  

ऐसी कौन-कौन सी Freelancing Websites हैं जो Students (Freelancing Websites For Students In India) को ये अवसर प्रदान करती हैं?

इन सभी सवालो के जवाब आपको इस Blog में मिलने वाले हैं। 

Also Read : 11 Best Side Income Ideas For Salaried Employees

Best Freelance Skills For Students In India - Freelancing For Students

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप जानना चाहते हैं कि एक Student Life Me Paise Kaise Kamaye जा सकते है?

Freelancing से ये संभव हैं जो एक Growing Industry है। 

CNBC की माने तो India बहुत जल्द Top 5 देशों की लिस्ट में आने वाला हैं जहां सबसे ज़्यादा Freelancers काम करते हैं।  

इसलिए आपको भी इस Growing Industry का हिस्सा बनना चाहिए। 

हम इस Section में Important Skills के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें सीखकर आप Clients को अपनी Services दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

वैसे तो एक Student की Life में काफी सारी Responsibilities होती हैं, पर कई Students ऐसे भी होते हैं जो अपना थोड़ा Time पैसे कमाने में लगाना चाहते हैं।

तो अगर आप भी अपने College Time से ही Self-Dependent बनना चाहते हैं और अपने खर्चे खुद निकालना चाहते हैं तो ये Freelancing Skills आपके लिए है। 

इन्हें सीखने पर आपके लिए Freelance Jobs (Freelance Jobs For Students) करने के द्वार खुल जाते हैं और आप चाहें तो एक कंपनी या Multiple Companies को अपनी Services Provide कर सकते हैं।

अब तो वैसे भी Freelancing Industry Growing Phase में है, ऐसे में इस Industry का हिस्सा बनकर आप भी अपनी Life में कुछ Changes ला सकते हैं। 

एक स्टडी की माने तो अकेले America में वर्ष 2017 तक 57 Million Freelancers थे जिनके वर्ष 2028 तक दोगुने होने की उम्मीद है। 

1. Video Editing

Video Editing Job For Students

Video Editing का मतलब होता हैं किसी बनाई गई Video में कुछ सुधार करना।

अक्सर जब हम कोई Video Shoot करते हैं तो बेहतर Quality प्रदान करने के लिए चीज़ें जोड़नी पड़ती है, कई हटानी पड़ती है, Visual Effects देने पड़ते हैं और और उसे Ordinary से एक High-Quality Video में Convert करना पड़ता है। 

आप Movies तो देखते ही होंगे, इन्हें भी Release करने से पहले काफी Edit किया जाता है।

आज YouTube बहुत तेज़ी से Grow कर रहा है, ऐसे में Video Editors की Demand बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। 

अगर आपको Video Editing आती हैं तो आप आसानी से YouTubers के लिए या अन्य Companies के Projects पर काम कर सकते हैं और हर दिन आसानी से 1000 – 1500 Rs. तक कमा सकते हैं।

2. Logo Designing

Logo Design Job for Students

Logo किसी Company के Brand को Display करता है।

सिर्फ बड़ी Companies ही नहीं बल्कि हर कोई अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए अपने Product या Brand का Logo बनवाते हैं ताकि वो Customers को Attract कर सकें। 

आपको Social Media में कई लोग मिल जाएँगे जो ऐसे लोगों को Search करते हैं जो उनकी Brand का Logo तैयार कर सकें। 

अगर आपको Logo Design करना आता है तो आप भी इसमें अपना Career बना सकते हैं और काफी पैसे कमा सकते हैं।

Logo Design करने के लिए Photoshop, Canva, Logo Maker, etc. Tools का Use किया जाता है। 

3. Content Writing

Hindi Content Writing

क्या आपने कभी Content Writing के बारे में सुना है?

Content का मतलब होता है किसी Topic को Textual, Video, Audio, and Inforgraphics के माध्यम से समझाना। 

जैसे Website पर Published Blogs एक तरह का Content है। 

YouTube Videos एक तरह का Content हैं और Social Media Posts भी एक तरह का Content ही है। 

लेकिन Content Writing में केवल Textual Content ही लिखा जाता है, जैसे – Articles, Blogs, Essays ,Stories, Scripts, Emails, etc.

अगर आपको Writing का शौक हैं और आपको लगता हैं कि आप किसी को अच्छा Content Provide कर सकते हैं तो आप अपने इस शौक को एक Paid Service में बदल सकते हैं और अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। 

**Note – एक Professional Content Writer बनने के लिए आप हमारी Advanced E-book को ज़रूर Download कीजिये जो हमारी Website पर Free Of Cost Available है। 

4. Social Media Marketing

Social Media Marketing In Hindi

Social Media Marketing का मतलब होता है Social Media Platforms (E.g. Facebook, Instagram, YouTube, Twitter) पर अपने Brand, Product या Service का Promotion करना।  

Promotion करने के लिए यहां Paid Ads का सहारा लिया जाता है, जैसे Facebook Ads, Instagram Ads, LinkedIn Ads, etc. 

इन Paid Ads की मदद से Audience को Target करना काफी आसान हो जाता है और कम समय में ही एक Brand की Reach & Awareness भी बढ़ने लगती है। 

इन Platforms को करोड़ों लोग Use करते हैं इसलिए यहाँ मार्केट करके Sale बढ़ाना, Reach & Awareness बढ़ाना, Leads Generate करना जैसे काम आसानी से किये जा सकते हैं।

आप एक स्टूडेंट होने के नाते ये स्किल Online सीख सकते हैं और New Businesses को उनकी Target Audience तक पहुंचा सकते हैं। 

इससे आपके सवाल जैसे कि Students Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye And Freelancing से पैसे कैसे कमाए के जवाब भी मिल जायेंगे।  

5. Website Designing

Website Design In Hindi

Web Designer वो व्यक्ति होता हैं जो किसी Website को शुरू से लेकर आखिरी तक Design करता है। 

एक Web Designer, Website Creation में ज़रूरी सारे काम करता है, जैसे कि,

  • Color, Font Style, Size, Graphics Add करना
  • Websites के Multiple Pages Design करना 
  • अलग-अलग Plugins Add करना और Website को Appealing बनाना   

इस Field में आने के लिए आपके पास Website Designing Skill का होना ज़रूरी है।

लेकिन कई Students को ऐसा लगता है कि Website Designing सीखने का मतलब हैं Coding सीखना। 

लेकिन आज के इस Digital World में सब कुछ आसान हो गया है। अब Coding के बिना भी Website को Design किया जा सकता है। 

इसके लिए आपको WordPress सीखना पड़ता हैं जिसमें Coding की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं पड़ती। 

एक आंकड़े के मुताबिक, आज WordPress पर 455 Million (45 करोड़) Websites Designed हैं।  

WordPress सीखने से आप Professional Websites Design कर पाते हैं और लोगों को अपनी Service देकर एक Website Design करने के कम से कम Rs. 10,000 – 15,000 Charge कर सकते हैं।

इसलिए इसे One Of The Highest Paying Freelancing Job For Students की लिस्ट में रखा जाता है। 

6. Data Entry

Data Entry में एक File से डाटा को उठाकर दूसरी File में डालना पड़ता है। 

इसलिए इसे One Of The Easiest Freelancing Jobs For Students भी कहा जाता है।

Data Entry Freelancer की आज-कल काफी डिमांड है और इसे करने में ज़्यादा मेहनत भी नहीं लगती।

इसके लिए आपके पास Ms-Excel, Ms-Word, Powerpoint, Notepad जैसे Tools की Knowledge होनी चाहिए।

आज बहुत सी ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Freelancing Websites For Students In India) हैं जहां Data Entry Experts के लिए Vacancies निकलती रहती हैं। 

7. Copywriting

Content Writer and Copywriter में अक्सर लोगों को Confusion रहती है। 

Content Writer के काम को हम ऊपर समझ चुके हैं। अब बात करते हैं कि Copywriter कौन होता हैं और क्या काम करता है। 

Copywriter का काम होता हैं अपने Content में ऐसे Words, Sentences, Paragraphs, Tone, and Structure को Follow करना जिससे उस Content को पढ़ने वाले Readers के मन में उत्सुकता जगे। 

Content किसी भी तरह का हो सकता है, उदाहरण के लिए किसी Product की Sales Pitch, Buying Guide, Product Description, Service बेचने की Pitch, इत्यादि। 

Copywriter का सिर्फ एक ही मकसद होता हैं और वो है – Content से अपने Objective को पूरा करना। 

इन Objectives में अक्सर Brand Reach बढ़ानी, Brand या Product Awareness Create करना, Leads Generate करना, Product Sell करना इत्यादि शामिल होते हैं। 

इन Objectives को Clear करने के लिए Emails, Landing Pages, Ads, Newsletters, इत्यादि का सहारा लिया जाता है।    

8. Virtual Assistant

Virtual Assistant Job

Virtual Assistant का काम होता है किसी अन्य Individual को Assist करना या Support Provide करना। 

यहां आपको कई तरह की Situations Handle करनी पड़ती है- उनके लिए Meetings Schedule करने से लेकर उनका Regular Work करना, Emails Handle करना, उन्हें कोई Information ढूंढ कर देना, Vendors से बात करना इत्यादि चीज़ें शामिल होती हैं।

अगर आपके अंदर भी ये एक Skill है और आप किसी भी Situation या किसी भी काम को अच्छी तरह Handle कर सकते हैं तो ये Job आपके लिए ही बनी है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी Responsibility कोई कैसे किसी को दे सकता है?  

तो ऐसी कई सारी Companies हैं जो इस तरह के Job Offer करती हैं क्योंकि उनके पास इतना Time नहीं होता कि वो सारे काम खुद कर पाये इसलिए वो Assistant Hire करते है।

तो ये कुछ तरीके थे Freelancing करके पैसे कमाने के।

I Hope इन्हें पढ़कर आपको आपके कई सवालों जैसे – Students Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Freelancing Jobs For Students, Freelancing Se Paise Kaise Kamaye, आदि के जवाब मिल गए होंगे। 

इन सभी Skills को सीखने के लिए एक Best Digital Marketing Course Sufficient होता है। 

आइये अब आगे बात करते हैं कुछ Freelance Websites (Freelance Websites For Students In India) की जिन पर Students के लिए Unlimited Work Opportunities उपलब्ध होती हैं और ये सभी Platforms Legit भी हैं।

Freelance Websites For Students In India- Freelance Jobs के लिए Best Websites

वैसे तो आज के समय में कई ऐसी Websites हैं जो Freelancers के लिए Work Opportunities Provide करती हैं, लेकिन सभी Websites Legit नहीं होती। 

आइये नीचे कुछ Legit Websites की List देखते हैं और कुछ Tips भी Discuss करते हैं।  

ये सारे बहुत ही Popular Freelance Platforms For Students हैं जहां आप आसानी से अपनी Profile बना सकते हैं। 

इन Websites में आपको आपकी Skill Related Jobs मिल जाते हैं जिन पर आप अपना Proposal Send कर सकते हैं और Project हासिल कर सकते हैं। 

आपको अपनी Profile में अपने Skillset and Experience को लिखना होगा जिससे Client आपकी तरफ Attract हो और आपको आसानी से Job मिल जाए।

इन Websites में अपना Profile बनाना बहुत Easy हैं बस इतना ख्याल रखिये कि आपको अपने Skills के बारे में बहुत अच्छे से Explain करना है, जैसे कि-  

मान लो कि आप Content Writer हैं तो आप अपनी Profile में लिखेंगे कि आप किन-किन Niches पर Content लिख सकते हैं, आपको कितने वर्षों का अनुभव है, आप कितने दिनों में एक Project Complete कर सकते हैं, आपके Charges क्या है, इत्यादि। 

के अलावा अगर आपमें कोई Specialty हैं तो आप उसे भी Explain कर सकते हैं जिससे आपकी Profile बहुत ज़्यादा Attractive बनती है। 

Freelancing को एक Risk Free Industry भी कहा जा सकता हैं और यही Reason है कि हर साल हज़ारों लोग इस Attractive Industry के साथ जुड़ रहे हैं। 

Conclusion

आज Internet ने बहुत सारे कार्यों को आसान बना दिया है। एक Working Professional, Salaried Person, Businessmen, Homemaker, and Self Employed सभी डिजिटल मार्केटिंग सीख रहे हैं और अपनी Life & Career में Implement करके सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। 

आज Students भी अपना Time Manage करके घर बैठे ही Online Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं। आपको सिर्फ New Skills सीखने की और उन्हें Practically Implement करने की ज़रूरत है।

Students के लिए India में ही कई सारी Freelancing Job Vacancies निकलती हैं। ऐसे में पढ़ाई से साथ-साथ कमाई करने के लिए Freelancing एक बेहतर विकल्प है। 

आज के इस Blog में हमने Freelancing For Students से जुड़े कुछ Important Points पर बात की और Freelancing Se Paise Kaise Kamaye सवाल का जवाब भी दिया।  

हमें उम्मीद हैं हमारा ये Post- Freelancing Se Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आया होगा और आपके लिए पैसा कमाने की एक नई उम्मीद लेकर आएगा। अगर Post पसंद आया हो तो हमें नीचे Comment करके बताइएगा और Freelancing And अन्य Money Making Ideas के बारे में जानने के लिए हमें Follow करना ना भूलिए।

Share this post with your friends

Leave a Comment