क्या आप भी बिना मेहनत के कुछ Income करना चाहते हैं?
क्या आप भी चाहते हैं कि आपके पास पैसे कमाने का कोई ऐसा Source हो जहां से आपको पैसे मिलते रहें?
अगर हाँ, तो में आज आपको उन Income Generation Ideas के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आपको Extra Earning करने की Opportunity मिलती है और आप बिना अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराये भी पैसा कमा सकते हैं।
वो तरीका है- Passive Income (Passive Income Hindi) Idea
अब आपके मन मे कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे, जैसे-
Passive Income Kya Hoti Hai?
Passive Income Sources In Hindi क्या-क्या हैं?
अपने Regular काम के साथ Passive Income Kaise Banaye?
Passive Income Kamane ke Tarike क्या-क्या हैं?
आज के इस ब्लॉग में आपको हर सवाल के जवाब मिलेंगे।
Passive Income Kya Hoti Hai, ये जानने से पहले आपको ये समझना चाहिए कि Active Income क्या है।
इसे जानने के बाद ही आपको Active Income Vs. Passive Income के बीच फर्क पता चलेगा और आप Passive Income Meaning को आसानी से समझ पाएंगे।
तो आइये जानते हैं Active Income क्या है और यह Passive Income से किस प्रकार अलग है।
Also Read : Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?
Active Income का मतलब होता हैं सक्रिय रूप से काम करके कमाया हुआ Income.
Example के लिए आप अपनी दुकान से कमाए पैसे या नौकरी से कमाए पैसे को Active Income कह सकते हैं।
सीधे शब्दों में कहें तो किसी काम में Actively Involve होकर कमाए गए पैसों को ही Active Income कहते हैं।
जैसे ही आपने वह काम करना बंद किया, वैसे ही आपकी Income आनी भी बंद हो जाती है।
इसलिए Active Income Earn करने के लिए आपको हमेशा ही अपने काम में Involve होना रहता है।
Passive Income Kya Hoti Hai? (Passive Income Meaning In Hindi)
Passive Income वह Income हैं जिसे कमाने के लिए हमें बहुत कम या बिल्कुल काम नहीं करना पड़ता और यह नियमित रूप से हमें प्राप्त होती रहती है।
मान लीजिये कि आपने किसी को अपना घर किराये पर दिया और हर महीना किरायेदार से कुछ पैसा ले रहे हैं।
ये आपके लिए एक Passive Income है जिसके लिए आपने केवल शुरुआत में काम किया था और पैसा खर्च करके अपना घर बनवाया था।
अब उस घर से पैसा कमाने के लिए आपको Actively Involve नहीं होना पड़ता और आपकी उपस्थिति की भी ज़रूरत नहीं पड़ती।
इस तरह किराये के रूप में Passive Income आपके पास हर महीने आती रहती है।
तो इस Example से आपको समझ आ गया होगा कि Passive Income क्या है।
अब शायद आप सोच रहे होंगे कि,
Passive Income तो समझ आ गया, लेकिन Passive Income Sources In Hindi कौन-कौन से हैं और Passive Income Kamane Ke Tarike क्या-क्या हैं?
इस सवाल का जवाब देने के लिए मैंने एक Passive Income List तैयार की है जिन पर काम करके आप भी अपने लिए Side Income Sources Create कर सकते हो और Financially Independent बनने की राह पर चल सकते हो।
Passive Income Sources In Hindi जानने से पहले आइये समझ लेते हैं कि What Is The Difference Between Active Income and Passive Income?
Difference Between Active Income And Passive Income - Active Income Vs. Passive Income
Active Income & Passive Income, दोनों ही अलग-अलग तरह की Income Streams होती हैं और दोनों में बहुत ज़्यादा Difference भी होता है।
Active Income
- Active Income Earn करने में आपको बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि अगर काम बंद हो जाएगा तो आपकी Income भी बंद हो जाएगी।
- इसके लिए आपको Time के हिसाब से अपना काम करना पड़ता हैं और उसी के हिसाब से आपको पैसे भी मिलते हैं। इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है नौकरी – जहां रोज़ाना 7-8 घंटे तो देना ही पड़ता है।
- आपकी उपस्थिति की ज़रूरत पड़ती है।
- Active Income Earn करने में तनाव भी काफी ज़्यादा होता है।
Passive Income
- Passive Income Earn करने के लिए आपको शुरुआत मे थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
- Passive Income Stream बनाने में आपको थोड़ा समय लगता है।
- Passive Income Source बनने के बाद आपकी Involvement ख़त्म सी हो जाती है और आपकी उपस्थिती की भी ज़रूरत नहीं पड़ती और आपके पास पैसे भी आते रहते हैं।
- Passive Income करने के लिए आपको अलग से Time Manage करने की ज़रूरत नहीं है। आप खुद अपने बॉस होते है।
Why Passive Income Is Important Today - Passive Income Benefits In Hindi
Passive Income Earn करने के कई फायदे हैं जैसे कि-
- आपके पास Income का एक Extra Source होता है जिसमे आपकी Involvement की भी ज़रूरत नहीं पड़ती।
- आपको मेहनत नहीं करनी पड़ती और आप सोते समय भी पैसे कमा सकते हो।
- आपको अपने और अपनी Family के साथ Time Spend करने का वक़्त मिलता है।
- आप Financial Freedom Achieve करने की दिशा में आगे बढ़ते रहते हैं।
- Active Income के बंद होने का ड़र नहीं रहता क्योंकि आपके पास Passive Income कमाने का रास्ता (Passive Income Sources In Hindi) होता है जिससे आपको अपने रोज़मर्रा के खर्चे निकालने में परेशानी नहीं होती।
इस तरह Passive Income Earn करने के आपको कई फायदे मिलते हैं।
आइये अब आपको Best Passive Income Sources In Hindi के बारे में बताते हैं।
यहाँ हमने एक Passive Income List का ज़िक्र किया है जिसमे कुछ Passive Income Kamane Ke Tareeke Mention किये गए हैं जो भारत में (Passive Income Ideas In India) काफी Popular हैं।
इन्हें पढ़कर आपको निश्चित ही कुछ नई चीज़ों के बारे में ज्ञान मिलेगा।
Also Read : Top 11 Side Income Ideas For Salaried Employees
7 Best Passive Income Sources In Hindi - Passive Income Ideas In India 2022
1.Property Rent पर देना
यह एक Traditional Business है जो काफी समय से चला आ रहा है और Passive Income का अच्छा Source भी है।
अगर आपके पास Extra Property जैसे कि घर, दुकान इत्यादि है, जो खाली पड़ी हुई हैं तो आप इसे अपने Income का Source बना सकते हैं।
इसे Rent पर दे दीजिये और आराम से घर पर बैठ कर Extra Earning कीजिये।
आज के समय में एक छोटी सी दुकान का किराया भी बहुत ज़्यादा होता है, ऐसे मे आप अपने खाली पड़े Space को Income Generation Machine में Convert कर सकते हैं।
शुरुआत में आप कम कीमत पर Property Rent पर दे सकते हैं और बाद मे Situation के हिसाब से Rent बढ़ा सकते है।
2. Courses बेच कर पैसे कमाना
क्या आपके अंदर ऐसी कोई स्किल है जिसे आप Monetize कर सकते हो या अन्य लोगों को सीखा सकते हो?
चलिए इसे मैं और आसान कर देता हूँ।
क्या आपके अंदर,
डिजिटल मार्केटिंग की स्किल है और आप अपनी Knowledge से अन्य लोगों की मदद कर सकते हो?
क्या आप योगा जानते हो और लोगों को सीखा सकते हो?
क्या आपके पास Sales स्किल है और आप बेचना जानते हो?
क्या आप जानते हो कि एक अच्छी वीडियो कैसे बनाई जाए और अच्छे Graphics कैसे बनाए जाए?
यदि हाँ, तो आपको अपना कोर्स बनाना चाहिए और उसे बेचना शुरू करना चाहिए।
शायद आप सोच रहे होंगे कि किसे, कैसे और कहाँ बेचेंगे?
इसके लिए आपको अपनी Target Audience को ढूंढना होगा, उनके बारे में Detail से अध्ययन करना होगा, उनके Goal, Passion, Hobbies, इत्यादि को जानना होगा।
एक बार Target Audience को समझने के बाद आप Video Form में अपना Course बना सकते हैं और उसे Udemy, Coursera जैसे Platforms पर बेच सकते हैं।
इसलिए इसे One Of The Best Passive Income Source भी कहा जाता है।
अगर आपके Courses लोगों को पसंद आने लगेंगे और उनकी Life में कुछ Value Add हो रही होगी, आप उन Courses से जिंदगी भर Income Earn पाएंगे वो भी बिना Actively Involved हुए।
3. Share Market Investment
आपने Share Market के बारे मे तो ज़रूर सुना होगा।
Share Market मे पैसे लगाना जोखिम भरा काम तो है पर अगर इसे सावधानी से किया जाए तो ये Passive Income का बेहतरीन Source भी है।
Share Market मे Invest करने का काम पुराने समय से चला आ रहा है।
कई लोग इसे बुरा भी मानते हैं, पर अगर आप देखें कि Share Market मे Invest करके कितने लोगों ने अच्छा मुकाम हासिल किया है, तो आप समझ पायेंगे कि अगर इस काम को सावधानी से किया जाए तो ये आपको करोड़पति भी बना सकता है।
इसके लिए आपको सही Companies या Stocks में अपने गोल के हिसाब से Invest करना है।
जैसे-जैसे वो Companies और अधिक Profitable होती जाएँगी, उनका Share Price भी बढ़ता जाएगा और आपका Invested Amount भी बढ़ता जाएगा।
इस तरह आप घर बैठे ही Passive Income Earn कर पाएंगे।
एक Fact के अनुसार, India की 132 करोड़ Population में से केवल 8 करोड़ लोग ही Stock Market मे Invest करते हैं और इस बेहतरीन Passive Income Source का फायदा उठाते हैं।
4. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing का मतलब होता है कोई अन्य प्रोडक्ट या किसी अन्य Company के Product को Promote करना और बेचना।
इसके ज़रिये जो भी Commission आती है उसे Affiliate Commission कहते हैं और इस पूरे Process को Affiliate Marketing कहते हैं।
इसमें आपको अपना Product Create करने की सिरदर्दी नहीं उठानी पड़ती, इसलिए इसे Best Passive Income Business Idea भी कहा जाता है।
बल्कि आपको जानकार हैरानी होगी कि आज दुनिया के 80% Brands, Product Promotion के लिए Affiliate Marketing का Use करते हैं।
इसके साथ ही 84% Publisher ने Report किया कि Affiliate Marketing ने उनके Annual Revenue को 20% तक बढ़ा दिया है।
इन आंकड़ों से आप Affiliate Marketing की Popularity को समझ ही गए होंगे।
Affiliate Product Promote करने के लिए अक्सर Website, YouTube, and Social Media का Use किया जाता है।
जब कोई Company या Organization अपने Product की बिक्री बढ़ाना चाहती है तब वो ऐसे लोगों की तलाश करती हैं जिनके Website पर ज्यादा Traffic हो या जिनके Subscribers & Followers ज़्यादा हो।
जब Website पर उन्हें ज्यादा Traffic दिखाई देता है तब वे Website के Owner को अपने Product का Link प्रदान करती हैं जिसे Website के Owner को अपने Blog मे लगाना होता है।
जब Visitors Website पर Visit करते हैं तब उनमे से कुछ लोग जरूर उस Link के ज़रिये Product को खरीदते हैं जिससे Company की Sale बढ़ जाती है और Website के Owner को Commission मिलता है।
इसी तरह YouTube & Social Media पर भी आप Affiliate Links लगा सकते हो और Product Sell करके Affiliate Commission Generate कर सकते हो।
यह Passive Earning का काफी अच्छा Source (Best Passive Income Source In Hindi) है।
इसे सीखने के लिए आपके पास Digital Marketing की Knowledge होनी ज़रूरी है।
5. E-Book Selling
E-Book Selling, Passive Income Earn करने के सबसे Best Sources में शामिल है।
अगर आपको भी लिखने का शौक है तो आप अपने इस स्किल को Monetize कर सकते हैं और उससे Passive Income Earn कर सकते हैं।
Ebook का मतबल होता हैं Electronic Book, यानि वो Book जिसे आप अपने Mobile और Laptop पर पढ़ सकते हैं।
अगर आपको किसी विषय मे Interest है या अच्छी Knowledge है तो आप उसे Book मे Convert करके विभिन्न Platforms पर Sell कर सकते हैं।
Example – Amazon Kindle, Instamojo, Cashfree, Paychip, etc.
जब भी कोई इन Platforms से आपकी E-Book खरीदेगा, आपको पैसे मिलेंगे।
ये ध्यान रखे कि इसे शुरुआत मे कम पैसे में Sell करें और जब लोगों को पसंद आने लगे तब आप उसका Price बढ़ा सकते हैं।
जब आपकी E-Book पसंद आने लगे, तो आपकी Ratings & Reviews बढ़ने लगेंगे जो अन्य लोगों को भी Attract करेंगे और आप बिना कुछ किये ही Passive Income Generate कर सकेंगे।
यह Income का एक Popular Source है। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपको Ebook Sell करने से कितने पैसे मिलेंगे तो ये आपकी Ebook Quality पर Depend करता है।
जितनी अच्छी Quality उतनी ज्यादा Income।
**Note- एक Professional Content Writer बनने के लिए आप हमारी Advanced E-Book को जरूर Download कीजिये जो हमारी Website पर Free Of Cost Available है।
6. Network Marketing
Network Marketing से मतलब है किसी Company के साथ जुड़ना और उनके Programs या Products Sell करने के लिए अपना Network बढ़ाना।
शुरुआत में आपको Company के साथ जुड़ने के लिए कुछ पैसे Invest करने पड़ते हैं और जैसे-जैसे आप ऊपर Level पर पहुँचते जाते हैं, आपको उतनी ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
आपके Network में लोग जुड़ते जाते हैं और आपको हर Member के जुड़ने से कुछ कमीशन मिलती जाती है।
इसे Multi Level Marketing & Direct Selling भी कहते हैं जो एक Chain की तरह काम करती है।
एक रिसर्च के मुताबिक, Network Marketing Industry हर वर्ष $189 Billion से भी ज़्यादा Sales Generate करती है।
Network Marketing शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी और Reputed Company Select करनी पड़ती है, ताकि Fraud के Chances कम हों।
इसे लोग अपने कार्यों के साथ भी करते हैं और एक अच्छा Network बनाकर Passive Income Generate करते हैं। इसलिए इसे 6th Best Passive Income Sources In Hindi List में रखा गया है।
7. YouTube Channel
Passive Income करने के लिए आप कई तरह के Social Media Platforms का Use भी कर सकते हैं।
उन सबमें सबसे ज़्यादा Popular Platform है YouTube!
YouTube एक ऐसा Platform है जिसका इस्तेमाल आज करोड़ों लोग करते हैं। साथ ही ये Income का अच्छा Source भी है।
अगर आप अपनी Skill, Interest या Passion को समझकर एक YouTube Channel Start करते हैं और लोगों को आपका Content पसंद आने लगता है तो धीरे-धीरे आपके Subscribers बढ़ने लगते हैं।
Subscribers बढ़ने से आपके पास कमाई करने के कई Options खुल जाते हैं।
सबसे पहला होता है Google AdSense, जिसकी बदौलत आप अपनी YouTube Videos पर Add दिखाते हो।
इसके लिए आपके Channel पर 4000 Watch Hours and 1000 Subscribers होने चाहिए।
Google AdSense के अलावा आप Affiliate Links and Sponsorship के ज़रिये भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
Sponsorship मे आप या तो अपनी Video में 30 से 60 सेकण्ड्स में किसी किसी Company का Product Promote करते हो और कई बार Complete Review Video बनाते हो।
इन सबके बदले आपको Company बहुत अच्छा Amount Pay करती है।
लेकिन अगर आपने अभी-अभी YouTube Channel Start किया है तो आपको उसके Growth का Wait करना होगा और अपनी Content Quality को Enhance करते रहना होगा।
एक बार Channel चलने पर आपकी Passive Income Stream बननी शुरू हो जाएगी और सोते समय भी आपके Bank में पैसे आ रहे होंगे।
तो मुझे उम्मीद है कि आपको अपने सारे सवालों जैसे Passive Income क्या है, Passive Income Kaise Banaye, Passive Income Sources In Hindi के बारे में जानने का मौका मिला होगा।
Conclusion
Active Income सिर्फ हमारी आजीविका की पूर्ति करता है और Passive Income हमारी अन्य जरूरतों को पूरा करने का एक बेहतरीन उपाय है।
आज आपने जाना कि Passive Income Online भी Earn की जा सकती है।
इसके लिए आपको सिर्फ शुरुआत मे कुछ Investment करनी पड़ती है और अपना समय देना पड़ता है, बाद में आपके पास खुद ही पैसे आने लगते हैं।
Passive Income ने लोगों को Multiple Income Sources Create करने में मदद की है जिसने उनके दिमाग से पैसों की Tension को काफी हद तक काम कर दिया है।
तो आज के इस Blog में हमने जाना कि Passive Income क्या होती है और Best Passive Income Sources In Hindi का ज़िक्र किया।
आशा हैं कि आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा और आपको Extra Earning मे Help भी करेगा।
अगर आपको हमारा ये Post पसंद आया हो तो Comment मे जरूर बताएं और Passive Income जैसे और भी New Ideas के बारे मे जानने के लिए हमें Follow करना ना भूले।