MSI World

Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके- 9 Best Earning Sources For Housewives In India

क्या आप एक Housewife हैं?

क्या आप भी कोई Business Start करने के बारे में सोच रहीं हैं लेकिन आपके मन में Business को लेकर कई तरह के सवाल हैं जैसे कि-

Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?

Housewife के लिए पैसे कमाने के Sources (Earning Sources For Housewives In India) क्या-क्या हैं?

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमा सकती हैं?

अगर हाँ, तो आज का ये Blog आपके लिए ही लिखा गया है।

आज हम इस Blog में आप जैसे Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके बताने वाले हैं।

इन Ideas को अपनाकर आप घर से ही Extra Money Earn कर सकती हैं और अपनी Family को Support कर सकती हैं।

इन Ideas से उन Housewives को काफी फायदा पहुंचेगा जो अपने Family को Time देने के साथ-साथ अपने लिए भी कुछ करना चाहती हैं।

तो आइये हम आपको बताते है कि आपको घर बैठे ही वो Opportunity कैसे मिलेगी जिसे आप Part Time करके Financially Independent हो सकती हैं।

Income Sources For Housewives जानने से पहले समझ लेते हैं कि एक Housewife को पैसे क्यों कमाने चाहिए। क्या सिर्फ बच्चों को और अपनी Family को अच्छी जिंदगी देना ही इकलौता मकसद है?

इसे भी पढ़ें : 11 Best Side Income Ideas In Hindi For Salaried Employees

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing, Translation Or Proofreading Services.

Why Earning Money As A Housewife Is Important – Earning Ideas For Indian Housewives

कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो अपने Free Time का Advantage लेकर Part Time Work करना चाहती हैं।

क्या आप भी उनमे से एक हैं?

अगर हाँ तो आप Online Part Time Job करके पैसे कमा सकती हैं वो भी अपने घर से बाहर निकले बिना।

इसके साथ ही इन Opportunities की मदद से आप अपना Work Life Balance भी Maintain कर पाएंगी।

Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके आपको आसानी से मिल जाएँगे लेकिन उनमे जो Most Effective Ways हैं उन पर हम आज बात करने वाले हैं।

उन तरीकों पर पहुँचने से पहले ये समझना ज़रूरी है कि आखिर उनकी आवश्यकता क्यों है या महिलाओंं के लिए Earning क्यों ज़रूरी है?

आज के दौर में Financial Independent होना बहुत ज़रूरी है, खासकर महिलाओंं को।

भारत में कई महिलाएं Homemaker हैं और उनका Career हमेशा पीछे छूट जाता है जब वो Motherhood में कदम रखती हैं या उनके घर की Responsibilities इतनी बड़ी हो जाती है कि वो उनके Career में रुकावट पैदा करना शुरू कर देती हैं।

महिलाओंं के लिए Earning क्यों ज़रूरी है इसके कुछ Reasons यहाँ दिए जा रहे हैं –

Reason #1 For Emergency Purpose

Emergency cases

किसी भी Family में कब क्या Emergency आ जाए ये कहा नहीं जा सकता।

घर के पुरुषों की ना ही Job Secure होती है और ना ही Life. लेकिन फिर भी Family को पैसों के लिए सिर्फ पुरुष पर ही निर्भर रहना पड़ता है और उनकी आमदनी पर ही घर का खर्चा चलाना पड़ता है।

बल्कि, जब से Covid-19 Pandemic आया है तब से दिमाग में नया संकट और आ गया है और कब नौकरी छिन जाए कुछ कह नहीं सकते।

इसलिए, हर Emergency के लिए खुद को Prepare रखना चाहिए और ये काम Ladies Online Job करके कर सकती हैं।

Reason #2 For Living Comfortable Life

living comfortable life

अगर एक Family में कोई पुरुष ही काम करके पैसे कमाते हैं तो वो उस पैसे से परिवार की केवल आजीविका की ही पूर्ति कर पाते हैं।

और आज की बढ़ती महंगाई और अपने Comfortable Life को ध्यान में रखकर अगर महिलाएं भी Income Generate करना शुरू कर दें तो काफी Problems Solve हो सकती हैं।

एक अच्छा घर होना, बच्चों का अच्छे School में Admission कराना, घर के छोटे-मोटे खर्चे चलाना जैसे सारे लक्ष्य पूरे हो सकते हैं अगर महिलाएं भी Earning Start कर दें तो।

ये तभी मुमकिन हो पाएगा जब आपको Housewives के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके पता होंगे।

Reason #3 To Be Independent And Responsible

independent women

एक सर्वे के मुताबिक सिर्फ 53% महिलाएं हैं जिन्होंने Financial Independent होने के लिए कदम बढ़ाया और उसमे से 38% महिलाओंं ने ही Insure होने का दावा किया।

इन आंकड़ों से आप समझ गए होंगे कि कितनी महिलाएं आज भी Financially Independent नहीं है जो कि अपने आप में ही काफी दुखद है।

अगर आप Financially Independent होंगी तो अपने Decisions खुद लेने के लिए Capable होंगी।

इससे ना केवल आपकी Self Respect बढ़ेगी बल्कि Life में आने वाली हर Problem को Face करने के लिए Confidence भी बढ़ेगा।

आप अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने Partner पर Depend नहीं होंगी।

हर महिला के लिए ये Extremely Important है कि वो Independent हो ताकि कभी भी Life में Helpless Feel ना करना पड़े।

इसलिए आपको Life में Financial Independent होना ज़रूरी है जिसके लिए आपको पैसे कमाने के Ideas (Ideas For Housewives To Earn Money) ढूंढने पड़ेंगे।

आइये अब बात करते हैं कि घर बैठे पैसे कमाने के लिए (Earning Ideas For Indian Housewives From Home) किन-किन Essentials की ज़रूरत होती है।

Essentials Needed To Earn Money From Home

Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके (Ideas For Housewives To Make Money) तो बहुत सारे हैं पर इनके लिए किन-किन चीज़ों की ज़रूरत है इसे भी Find करना ज़रूरी है।

आज के डिजिटल युग में Online Income Create करने के लिए केवल दो चीज़ों की ज़रूरत है – Internet And Computer

यहां कई महिलाओं का सवाल रहता है कि “मेरे पास तो सिर्फ Mobile है, Computer नहीं है, तो क्या मैं Online Earning नहीं कर सकती?”

देखिये, Internet & Computer तो एक Basic Need है, लेकिन, अगर आपके पास सिर्फ Mobile है, तो भी आप Money Making Ideas (Earning Ideas For Indian Housewives) पर काम कर सकती हैं और अपने लिए एक नई Income Stream शुरू कर सकती हैं।

आपको अपने अंदर छुपी Skills को पहचानने की ज़रूरत है और उसे Use करने के लिए एक अच्छा Business Idea होना जरूरी है।

इन सबके अलावा आपको जिस चीज़ की सबसे ज्यादा ज़रूरत होगी वो है – Patience या धैर्य।

किसी भी काम में रातों-रात Growth नहीं हो सकता और कोई भी इंसान 2 – 4 दिन में अच्छा पैसा कमाना शुरू नहीं कर सकता, इसके लिए आपको मेहनत करने और धैर्य रखने की ज़रूरत होती है।

अगर ये सारी चीज़े आपके पास Available हैं तो आप Earning करने के लिए बिलकुल Ready हैं।

आइये अब हम आपको बताते हैं कि Housewife के लिए कौन-कौन से Earning Sources (Popular Earning Sources For Housewives In India) Popular हैं?

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing, Translation Or Proofreading Services.

Popular Earning Sources For Housewives In India

1. Handmade Product की Selling

handmade products selling - business idea for homemaker

आज कल Handmade Product की Demand बहुत बढ़ गई है। लोगों को मशीन की बजाय हाथ से बने Products ज़्यादा पसंद आ रहे हैं।

अगर आपके अंदर हुनर है तो आप भी अपने घर में ही कई तरह के Unique Products बनाकर Online बेच सकती हैं।

आप Paintings, Pillow Cover, Wall Hanging Products, Candles, Hair Jewelleries, Bracelets, Friendship Bands जैसी कई चीज़ें बना कर Websites जैसे Etsy, Amazon, Big Cartel, Ebay इत्यादि पर बेच सकती हैं।

कहीं आप ये तो नहीं सोच रहीं कि आपको Handmade Products बेच कर ज़्यादा फायदा नहीं होगा?

अगर आप ये सोच रहीं हैं तो हम अभी आपका ये Myth दूर करते हैं।

Handmade Products में Candles का ही उदाहरण ले लेते हैं।

Candles Manufacturing एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप अपने घर पर ही शुरू कर सकती हैं और इसकी Demand भी काफी ज़्यादा है।

बल्कि दिवाली जैसे त्यौहार पर तो इसकी मांग कई गुना तक बढ़ जाती है।

इसे Start करने के लिए ना तो ज्यादा Equipment चाहिए और ना ही Technical Knowledge.

इसका Startup Cost भी Low है और इसे आप घर में आसानी से शुरू कर सकती हैं।

एक Report के अनुसार, Candle Business 2028 तक $13.38 Billion तक Grow कर सकता है।

तो क्यों न इस Growth में आपकी भी कुछ भागीदारी हो?

इससे आप समझ ही गए होंगे कि इस बिज़नेस का Potential कितना है और आपको ये शुरू करने से कितना फायदा हो सकता है।

2. Content Writer

content writing for homemakers

आज Digitalization का युग है जहां रोज नए-नए Start-ups आ रहे हैं, Companies Establish हो रही हैं।

ऐसे में Clients तक पहुँचने के लिए Content का रोल बहुत बड़ा होने लगा है।

इस रोल को बखूबी निभाने के लिए ज़रूरत होती है Skilled & Talented Freelance Writers की जिन्हें Effective Content Writing के बारे में पता हो।

अगर आपमे Writing Skills है और आप अपने घर पर बैठ कर इसके ज़रिये पैसे कमाना चाहती हैं तो यह Profession आपको ये Opportunity देता है कि आप खुद अपना Time Manage करके एक नहीं बल्कि कई Companies के साथ जुड़कर Money Earn कर सकती हैं।

Content Writing में आप Blog या Article Writing, Video Script Writing, Story Writing, Website Content इत्यादि लिख सकती हैं।

बस आपको अपने Niche या Industry से Related सही Information का पता होनी चाहिए।

आप Content Writing Jobs पाने के  Facebook Groups से जुड़ सकती हैं जहां हर रोज़ नई-नई Job Opportunities Post की जाती हैं।

इसके अलावा आप कुछ Popular Freelancing Platforms Join कर सकती हैं, जैसे – Upwork.com, Freelancer.com, Fiver.com, Guru.com

इन सभी Platforms पर आपको अपनी एक Solid & Attractive Profile Create करनी है जिसमे आप अपनी Speciality, Past Experience, Best Niches, Previous Clients Testimonials इत्यादि दिखा सकती हैं।

**Note : Professional Content Writer बनने के लिए हमारी Advanced E-Book को ज़रूर Download कीजिये जो हमारी Website पर Free Of Cost उपलब्ध है।

3. Tuition Classes

earn from tution classes

आज के Time पर Education को बहुत ज़्यादा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

हर कोई जानता है कि Education कितना Important है। आज हर Parents अपने बच्चों को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हैं, इसलिए उनके लिए एक बेहतर Tutor भी ढूंढते हैं।

साथ ही अपने Work की वजह से उनके पास इतना Time नहीं होता कि वो खुद अपने बच्चों को पढ़ा सकें इसलिए उन्हें एक Private Tutor की ज़रूरत होती है जिसे आप Home Tuition देकर पूरी कर सकती हैं।

इसलिए Tuition Class की Demand भी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपके अंदर ये Skill है कि आप बच्चों को पढ़ा सकती हैं तो ये आपकी Income का अच्छा Source (Best Earning Source For Housewives) बन सकता है।

ये काम आप Offline और Online दोनों तरीकों से कर सकती हैं।

Online पढ़ाने के लिए आप कई Popular Tutor Platforms का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे – Tutor.com, TutorMe.com, Vedantu.com, Chegg.com, etc.

4. Makeup Or Beautician

Beautician - home business idea for housewives

अगर आपको Makeup और Beautician की Knowledge है तो आप इस सेक्टर में भी अच्छी-खासी Income Create कर सकते है।

लड़कियों और महिलाओंं को सजना-संवरना काफी पसंद होता है और आज के दौर में छोटे से लेकर बड़े Function में भी वे Makeup करती ही हैं।

ऐसे में Beauty Parlour खोलना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

इसे Start करने के लिए आपको अलग से कोई जगह Rent पर लेने या खरीदने की ज़रूरत नहीं है, ये Business आप घर पर आसानी से Start कर सकती हैं।

शुरुआत में आपको काम सीखना पड़ेगा और धीरे-धीरे आपको अपनी Learning को Implement करते हुए इसे एक Proper Business में Convert करना होगा।

5. Data Entry

आपने Data Entry के बारे में ज़रूर सुना होगा। यह ऐसा Work है जिसके लिए आये दिन Vacancies निकलती रहती है।

इसे करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और ये काम आप कहीं से भी कर सकती हैं।

इस काम के लिए आपके पास सिर्फ अच्छा Internet Connection होना चाहिए और आपको Computer और उससे जुड़े Tools जैसे कि MS Word, MS Excel और Notepad की Knowledge होनी चाहिए।

इसमे आपको सिर्फ किसी Company से जुड़कर उनके द्वारा Provided Data को Notepad या MS Word में Enter करके उन्हें देना होता है और अगर ये काम अच्छे से करके देती हैं तो आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।

6. YouTube Channel

YouTube for money making for women

YouTube एक ऐसा Platform है जिसे करोड़ों लोग Use करते है और इसका इस्तेमाल करके लाखों रुपये तक कमाते हैं।

चाहे तो आप भी एक YouTube Channel की शुरुआत कर सकती हैं।

अगर आपको कोई Work बहुत अच्छे से आता है, आपके पास स्किल है और उस स्किल से आप लोगों की मदद कर सकती हैं या उन्हें कुछ सीखा सख्ती  YouTube से बढ़िया Opportunity आपक्से पास शायद ही कोई हो।

YouTube पर Quality Videos डालने के साथ-साथ आपको Consistent भी रहना पड़ेगा, तभी YouTube की Algorithm आपको ऊपर Push करेगी और आप लोगों की नज़रों में आने लगेंगे।

पसंद आने पर आपके Subscribers बढ़ने लगेंगे और आप Google AdSense, Affiliate Marketing & Brand Sponsorship से अच्छा पैसा कमा पाएंगी और धीरे-धीरे आपकी Passive Income Generate होने लगेगी।

इसलिए YouTube को One Of The Best Earning Source Of Housewives In India है।

7. Digital Marketing

digital marketing for homemakers

Technology की Growth ने आज Marketing को बहुत आसान बना दिया है। आज Traditional से ज़्यादा Digital Marketing की Demand है।

Digital Marketing की मदद से एक बिज़नेस को फर्श से अर्श तक पहुँचाया जा सकता है और उसके Marketing Goals Achieve किये जा सकते हैं। सबसे अच्छी बायत तो ये है कि इसके लिए आपको किसी Degree की भी जरुरत नहीं है।

Digital Marketing एक बहुत ही बड़ा Chapter है जिसके बहुत सारे Subchapters है।

For E.g. Search Engine Optimization, Social Media Optimization, Search Engine Marketing, Social Media Marketing, Copywriting, etc. ये सभी इसके Subchapters जिनमे Expertise हासिल करके आप लोगों को अपनी Services Provide कर सकती हैं।

इसके साथ ही यदि आप Blogging करना चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके आप वो आसानी से सीख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

HubSpot के अनुसार, जो Companies अपनी वेबसाइट पर Blogs Publish करती हैं वो 67% ज़्यादा Leads Generate करती हैं।

डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर Blogging कर सकती हैं या अन्य Organizations के लिए Blogs लिखकर अच्छा पैसा Charge कर सकती हैं।

यही नहीं, डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप अपने Husband या Family का Business भी Traditional से Digital Shift करने में मदद कर सकती हैं और Profitable बनाने में मदद कर सकती हैं।

इसे पढ़ें : 5 Steps में कैसे अपने Traditional Business को Digital लेकर जाएं?

8. Homebaker

homebakering

ज़्यादातर Housewives, Cooking और Baking के कार्यों में माहिर होती हैं और चाहे तो अपनी इसी खूबी को Income Source बना सकती हैं।

आप चाहे तो घर पे ही अपनी एक Bakery शुरू कर सकती हैं और लोगों को Bakery Items Sell कर सकती हैं।

ऐसे कई सारे लोग हैं जो काम के सिलसिले में अपने घर से दूर रहते हैं और खाने के लिए Hotel या Restaurant पर Depend होते हैं।

ऐसे में आप उन लोगों के लिए एक Tiffin Service भी शुरू कर सकती हैं और उन्हें हाथ का बना खाना Available करा के पैसा कमा सकती हैं।

आप चाहे तो नई- नई Dishes या Baking Products जैसे Cakes, Pastries, Cookies आदि बनाकर उन्हें Social Media पर Upload कर सकती हैं।

ऐसा करने से धीरे-धीरे लोग आपको जानने लगेंगे और आपका Influence Build होने लगेगा। जैसे-जैसे लोगों को आपके Items पसंद आने लगेंगे, आपका Follower Base बढ़ने लगेगा और आपके पास Orders की भरमार लग जाएगी।

9. Freelancing Jobs

Internet के माध्यम से आज घर बैठे पैसा कमाना आसान हो गया है। Social Media को ही ले लीजिये, जिस पर आप Content Create करके अपने Target Audience तक पहुँच सकती हैं।

आपके अंदर यदि कोई भी स्किल है तो आपको उसे Monetize कर सकते हैं जिसके लिए Clients तक पहुंचना होगा।

Clients तक पहुँचने के लिए आप कई  सारे Freelance Platforms जैसे कि Upwork, Fiverr, Freelancer, Truelancer का Use कर सकती हैं।

इनके अलावा आप Instagram & LinkedIn पर भी Clients सर्च कर सकती हैं और अपनी Freelancing Journey शुरू कर सकती हैं।

Facebook, Instagram और इनके अलावा कई Platform है जहां से आप कई तरह की Skills ले सकती हैं और Job के लिए Apply कर सकती हैं।

Freelance Industry में Following Work को प्राथमिकता दी जाती है – Virtual Assistant, Blogger, Affiliate Marketer, Translator, Content Writer, Copywriter, Graphic Designer, Website Designer, etc.

Also Read : How Students Can Earn Through Freelancing – 8 Secret Methods

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing, Translation Or Proofreading Services.

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. How To Earn Money At Home For Housewife In India?

Indian Housewives के लिए Money Earn करने के कई सारे Options है जैसे Handmade Product की Selling जिसमे वो Candle, Soap, Jewellery, Crafts आदि बनाकर Sale कर सकती हैं।

इसके अलावा Content Writer, Digital Marketer, Freelancer, Homebaker, YouTube Channel इत्यादि Create करके भी आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।

Q. What Can A Housewife Do To Earn Money In India?

Housewives Offline या Online दोनों तरीको से Money Earn कर सकती हैं जैसे- Freelance Writing, Tutoring, Video Editing, Taking Home Tuitions इत्यादि।

Q. What Are The Different Income Sources For Housewives In India?

अलग-अलग कार्यों के अनुसार अलग-अलग Income Sources होते हैं। For E.g. आप एक Professional Blogger बनकर Google AdSense, Affiliate Marketing And Brand Sponsorship से पैसा कमा सकती हैं। इसके विपरीत Home Tuitions देकर आप केवल Cash में ही पैसा कमा पाएंगी।

Conclusion

Homemakers पर घर ही बहुत सारी Responsibilities होती हैं।  वो घर भी संभालती है, बच्चों को भी संभालती है और अपना परिवार भी संभालती है।

आज से कुछ वर्ष पहले तक महिलाओं को केवल घर में रखना ही अच्छा समझा जाता था।  लेकिन,आज महंगाई और Covid-19 जैसे Pandemics की वजह से महिलाएं पैसे कमाना चाहती हैं और अपने परिवार को Support करना चाहती हैं।

आज के इस Blog में हमने Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके के बारे में कि Housewives के लिए घर बैठे पैसे  कौन-कौन से हैं जिसे वो अपनी Family को Financially Support कर सके।

Hope की इस Blog के ज़रिये मैं आपके विभिन्न सवाल जैसे- Earning Sources For Housewives In India, Business Ideas For Housewives in India, Earning Ideas For Indian Housewives, Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके, इत्यादि का जवाब देने में सफल हुआ होंगा।

अभी भी अगर आपकी कोई अन्य Queries हैं तो आप मुझे Comment Section में ज़रूर बताएं।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट- Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीके पसंद आया हो तो ऐसे ही New Earning Ideas के बारे में जानने के लिए हमें Follow करना ना भूलें।

Share this post with your friends

Leave a Comment