MSI World

Student Part Time Paise Kaise Kamaye | Best Part Time Jobs For Students In India In Hindi

आपको जानकर हैरानी होगी कि आज 76% University Students Financial Problems से जूझ रहे हैं।

यह काफी चिंता का विषय है कि पैसों की कमी की वजह से Students अपना Graduation Complete करने में भी Struggle कर रहे हैं।

Financial Problem ने उनके Mental Health पर भी बुरा असर डाला है और 65% Students ने इस बात को स्वीकार भी किया है।

इन समस्याओं को देखते हुए आज के दौर में एक Student के लिए कोई Part Time Work करना ज़रूरी हो गया है। 

लेकिन सवाल आता है कि ऐसा कौन सा Part Time Work है जो Student अपनी पढ़ाई के साथ कर सकता है। 

Well, यही जानने के लिए हम आज का यह Blog आपके लिए लेकर आएं हैं जिसमे हम बात करेंगे Best Part Time Jobs For Students In Hindi के बारे में। 

इसके साथ ही हम कुछ Common Questions का जवाब भी अपने Blog में देंगे जो कुछ इस प्रकार हैं ,

Student Part Time Paise Kaise Kamaye, किस तरह की Part Time Job Se Paise Kaise Kamaye ja Sakte Hain, Students Ke Liye Best Part Time Job कौन-कौन सी हैं, इत्यादि। 

साथ ही बात करेंगे What Are The Best Online Part Time Jobs For Students In India.

Part Time Job Resources के बारे में जानने से पहले ये भी समझ लेना ज़रूरी है कि Part Time Jobs Students के लिए क्यों Important है। 

 तो आइये बिना देरी किये शुरू करते हैं। 

कुछ ऐसे महत्वपूर्ण Factors हैं जो बताते हैं कि क्यों एक College Student को Part Time कार्य करना चाहिए।

Best Part Time Jobs For Students

1. To Become Independent

Part Time Job करके आप किसी भी तरह से अपने Parents या दोस्तों के ऊपर Depend नहीं रहेंगे।

आप चाहे High School Student हो या University Student, Part Time Work से आप Financial Independent बन सकते हैं।

बेशक थोड़ा ही सही लेकिन कुछ पैसा तो आता ही रहेगा जो आपके रोज़मर्रा के खर्चे निकालने में आपकी मदद करेगा। 

एक University के 1700 Students पर सर्वे किया गया जिसमे निकल कर आया कि 57% College Students Extra Money Earn करने के लिए Part Time Job करते हैं ताकि वो Independent हो सकें।

Students को भी अब समझ आने लगा है कि अपने छोटे-मोटे खर्चे निकालने या College की Fees भरने के लिए अगर कोई Work From Home Job कर ली जाए तो उसमे कोई बुराई नहीं है।

खाली समय में काम करके आप अपने Time को सही Utiliize करते हैं जो आपकी Future Growth में अहम भूमिका निभाता है जो केवल Online Part Time Jobs Work From Home से मुमकिन हो सकता है। 

Part Time Job से पैसा कमाकर आप अपनी College Fees के अलावा अपना Travel Expense, Stationary Expense, Party Expense सब तरह के Expenses को खुद से Bear कर सकते हो।

2. Develop Your Skill

Online Part Time Job आपके Inner Skills को Improve करता है।

अगर आप एक Fast – Paced Environment मे काम करते हैं तो आप ये खुद ही सीख जाएँगे कि Team Work किसे कहते हैं और एक Team का Part कैसे बन सकते हैं।

अपने Confidence और Communication Skill को बेहतर तरीके से Improve करने लिए Part Time Job का काफी महत्व है।

एक Research के मुताबिक सिर्फ 56% Students Confident के साथ ये कह सकते हैं कि Graduation के बाद उन्हें Job मिल जाएगी।

ऐसा इसलिए है क्योंकि Students को लगता है कि जो Skill Industry में चाहिए वो University में सिखाया नहीं जा रहा है या ज़रूरी Skillset के बारे में नहीं बताया जा रहा है। 

इसलिए अक्सर ये Students कोई Skill सीखने के लिए अपने College के बजाय Google पर अधिक Depend हो जाते हैं और अक्सर कई तरह की Queries जैसे कि Students Part Time Paise Kaise Kamaye, Students Ke Liye Part Time Jobs Online, Online Part Time Jobs For Students Without Investment को सर्च करते रहते हैं।   

Shy और Introvert Students के लिए अपना Confidence Grow करने का ये एक बेहतरीन तरीका है जहां आप Actual में लोगों के साथ Communicate करते हैं और नई-नई चीज़ें सीखते हैं। 

3. To Know Value Of Money

क्या आप भी उन Students में से हैं जो बेफिजूल या Unnecessary पैसे खर्च करते रहते हैं?

अगर हाँ तो आपको पैसों की अहमियत समझनी होगी जो केवल तभी आएगी जब आप थोड़ा पैसा कमाना शुरू करेंगे। 

अगर आप खुद Income Earn करना Start कर दें तो आपके बेफिजूल के खर्च कम हो सकते हैं और आपको पैसों की Value समझ आने लगेगी। 

जब आप मेहनत से पैसे कमाते हैं तब आपको समझ आने लगता है कि उन्हें कहाँ खर्च करना हैं और कहाँ नहीं।

इसलिए Part Time Job की Value Student Life मे बहुत ज़्यादा है जो आपको आगे के लिए तैयार करती है। 

इतना ही नहीं, Students ke Liye Part Time Jobs जितनी भी हैं वो सभी Money Management भी सिखा देती हैं। 

Future को Secure करने के लिए ज़रूरी है कि Money Management Skill को Improve किया जाए।

किसी भी तरह के Debt से बचने के लिए कम उम्र से ही Financially Aware होना महत्वपूर्ण होता है जो Part Time Job के ज़रिये Possible है।

4. To Explore The World

Part Time Job के Amazing Benefits में से एक ये है कि आपको दुनिया को Explore करने का मौका मिलता है।

आप Online Part Time Job करके दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति के साथ जुड़ सकते हैं और उन्हें अपने Product या Service बेच सकते हैं। 

World को Explore करते हुए आपको नई- नई Technology का भी ज्ञान मिलता है।

इस तरह इन Benefits का फायदा उठाने के लिए Part Time Job करना जरूरी हो जाता है।

ऐसा देखा गया है कि अक्सर कई Students का सवाल रहता है कि Which Are The Best Part Time Jobs For Students In Hindi.

आइये इस सवाल का एकदम सटीक जवाब देते हैं और बताते हैं कि Students Part Time Kaise Kamaye.

Top 9 Part Time Jobs For Students In India In Hindi

क्या आप उन Students में से एक हैं जो इस बात को लेकर Confused हैं कि Part Time Job की शुरुआत कैसे करनी है? 

क्या आपको इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है कि Students Ke Liye Part Time Jobs Online कौन सी हैं?

अगर हाँ, तो बने रहिये हमारे साथ, क्योंकि हम अब इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए Popular & In Demand Part Time Jobs For Students In Hindi के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। 

Also Read : Freelancing For Students – How To Earn In Dollars?

1. Online Tutoring

online tutoring for students

Best Online Part Time Jobs For Students In India में सबसे पहला नाम आता है Online Tutoring Jobs का। 

Online Tutoring एक Multimillion Dollar Industry हैं जो आज लगातार Grow करती जा रही है।

एक Report के मुताबिक, वर्ष 2021 मे इस Industry का Size USD 6.57 Billion था जिसके वर्ष 2022 से 2030 तक 14.7% की Compound Annual Growth Rate (CAGR) से बढ़ने का अनुमान है। 

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये Market कितना बड़ा है और इसमें तरक्की के कितने अवसर छुपे हुए है।

इस Industry से जुड़ कर एक Student को ये Opportunity मिलती है कि वो अपना Time Manage करके अपनी Teaching Skills को Develop कर सकते हैं।

इस Field की खास बात ये है कि यहाँ किसी भी तरह के Experience की Requirement नहीं होती।

एक Student को इस फील्ड में Enter करने के लिए सिर्फ अपने Subject के Concepts Clear करने की ज़रूरत होती है। 

अगर आप किसी Subject मे Expert हैं तो किसी भी Online Tutoring Platform से Online Tutoring Work Start कर सकते हैं।

ये भी जरूरी नहीं हैं कि आप केवल School Kids को पढ़ाएं, इसके अंतर्गत आप High School Students, College Students या Adults को भी शिक्षित कर सकते हैं। 

Social Media पर आपको बहुत सारे Platform Available हो जाएँगे जहां से इस Work की शुरुआत की जा सकती है।

सही Teaching Platform के बारे में जानने के लिए इस Detailed Blog को पढ़ना न भूलें। 

2. Content Writing

content writing for students

अपने Free Time का Utilize करके पैसा कमाने का दूसरा सबसे अच्छा Part Time Work है Content Writing.

Content Writing, अपने अनुभव और जानकारी को लोगों के साथ साझा करने का एक ज़रिया है।

अगर आपको किसी Subject की अच्छी Knowledge है या किसी Industry पर अच्छे से लिख सकते हैं तो आप उस Industry या Topic पर लोगों के लिए Content लिख कर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

Digital Marketing Industry में Content Writing बहुत ज़्यादा Demand में है। 

यहां ये Matter नहीं करता कि आप किस Language में लिख रहे हैं, अगर आप अपने Content से Reader को Engage कर पा रहे हैं तो Content Writing Can Be A Most Profitable Part Time Job For Students Like You.

Content Writing करने के लिए आपको ऐसे लोगों तक पहुंचना होगा जो,

– अपनी वेबसाइट पर Blogs Publish करना चाहते हैं 

– Website के विभिन्न Pages का Content लिखवाना चाहते हैं 

– अपने Social Media के लिए Content लिखवाना चाहते हैं 

– Emails, Quora Answers, Reviews, Product Description लिखवाना चाहते हैं 

ये तो केवल कुछ ही प्रकार मैंने Mention किये हैं, ऐसे कई तरह के कार्य हैं जहां आज एक Content Writer की Demand होती है। 

लेकिन सवाल ये है कि ऐसे लोग कहाँ मिलेंगे और काम कैसे शुरू किया जाए?

इसके लिए आप हमारी ये Free EBook Download कर सकते हैं जो हमारी Website पर Free Of Cost Available है। 

लेकिन अगर मैं यहां थोड़ा Explain करूँ तो आप अपने Content Writing Journey की शुरुआत Facebook Groups से कर सकते हैं। 

Facebook पर आये दिन लोग Post करते रहते हैं कि उन्हें Content Writer चाहिए, जिस पर अप्लाई करके आप वो जॉब पा सकते हैं। 

इसके अलावा अन्य कई Popular Sites हैं जहां से आपको Content Writing Jobs मिल जाएँगी। 

जिनमे कुछ Popular Platforms के नाम हैं FiverrUpwork, Freelancer,    Linkedin, etc. 

3. Translation & Proofreading

translation & proofreading for students

Translation और Proofreading के बारे में तो आप जानते ही होंगे।

ये दोनों ऐसे Work हैं जिनके लिए थोड़ा सा Time Manage करके आप अच्छी Income Generate कर सकते हैं।

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वो अपने Content को Different Language मे Translate कर सकें या Content को पढ़ कर उसमें हुई गलतियों को सुधार सके।

इसलिए ये लोग Translator और Proofreader को Hire करते हैं।

अगर आपकी Hindi, English या किसी भी अन्य Language पर अच्छी पकड़ है तो आपके लिए बेस्ट पार्ट टाइम जॉब (Best Part Time Jobs For Students) साबित हो सकती है।

4. Logo / Banner / Poster Designing

logo banner design job for student

Arts & Creativity की दुनिया में आज Work की कोई कमी नहीं है, बस आपको Passion और Interest की ज़रूरत है जिसकी बदौलत आप ये काम सीख सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

आपने Companies की Website, Social Media Platforms या अपने Local Area में भी Logos, Posters, Banners इत्यादि देखे होंगे। 

इन्हें अपने Brand को Professional Look देने और अपने Target Customers तक अपनी बात पहुँचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

अगर आपको इस काम में Interest है और आप Unique Designs तैयार कर सकते हैं तो ये आपके लिए Best Online Part Time Job Work From Home हो सकती है। 

आप Designing के लिए Canva जैसे Drag & Drop Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों को Following Services दे सकते हैं :

– YouTube Channel Art & Thumbnail

– Instagram Posts, Reels, Carousels Design

– Facebook Banner & Posts Design

– Logo Design

– And Much More

5. Delivery Boy

students as a delivery guy

India में ऐसे कई Startups खुल गए हैं जो हमें घर बैठे सामान पहुंचा देते हैं, अब चाहे वो Groceries हो, खाना हो या कोई Product.  

ऐसे में इन Companies के पास Delivery Boy की Vanacies होती हैं जिनके लिए आप Apply कर सकते हैं और अपने Part Time में कुछ पैसे कमा सकते हैं। 

कुछ Companies की बात करें जिनमे आप Part Time Job कर सकते हैं तो उनमे शामिल हैं Domino’s, Zomato, Swiggy, Amazon, Zepto, PharmEasy, etc. 

6. Fitness Trainer

gym trainer job for students

आज की भाड़-दौड़ भरी जिंदगी में नौकरीपेशा लोगों और Businessmen के पास वक्त की कमी हो गई है। 

उनके पास खुद को फिट रखने के लिए पर्याप्त समय नहीं है और ना ही उन्हें Proper जानकारी है कि कौन-सी Excercise की जाए। 

   एक Fitness Trainer बन कर आप अपने घर से ही Live Classes के ज़रिये इन लोगों को सीखा सकते हैं और Monthly कुछ Amount Charge कर सकते हैं। 

लेकिन एक शर्त ये है कि आपको Fitness Industry की Knowledge होनी चाहिए और जो भी Health Excercices आप बताने वाले हैं उन पर आपकी Proper Command होनी ज़रूरी है। 

आप Weight Loss वाले Clients को Help कर सकते हैं, Online Yoga & Mediation की Classes ले सकते हैं, Pregnant Women को कौन-से Workouts करने चाहिए, ये भी बता सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आप Gym जाते हैं तो वहां भी कुछ लोगों की Help करके उनके Personal Trainer बन सकते हैं और Part Time कुछ पैसा कमा सकते हैं। 

7. Gaming

gaming for students

आज YouTube जैसे Platform के Popular होने से Gaming Industry को खूब Boom मिला है। 

Game के प्रति Students की रुचि बहुत अधिक बढ़ गई है। 

कुछ समय पहले तक Game खेलने को गलत नज़रिये से देखा जाता था लेकिन आज इसे पैसे कमाने वाली Skill के तौर पर मान्यता मिल चुकी है। 

आज एक Gamer सिर्फ Online Games खेलकर इतने ज़्यादा पैसे कमा रहा है कि शायद एक नौकरी वाले को पूरी जिंदगी लग जाए। 

YouTube के अलावा अन्य कई Popular Gaming Applications हैं जिन पर Games खेलकर आप लाखों रूपये तक कमा सकते हैं।

अगर कुछ के नाम लूँ तो उनमे शामिल है Dream11, Loco App, MPL, Gamezop, Winzo इत्यादि।

8. Video Editing

video editing job for students

Video Editing वो Profession है जहां आप एक Raw Footage को Cohesive Video मे Convert करते हैं।

ये एक Well Paid Job हैं जहां Part Time Work करके भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है।

यहाँ आपको किसी भी तरह की Raw Video को एक Powerful, Entertaining, Knowledgeable & Informative Video में बदलना होता है। 

एक Perfect Video उसे कहा जाता है जिसे देखकर Viewers Engage हों, उस पर अपना थोड़ा समय बिताएं और उसमे कहे Call To Action को Follow करें। 

Video Editing सीखने के लिए आप YouTube का सहारा ले सकते हैं और Filmora, Camtasia, Kinemaster, InShot जैसे Tools के ज़रिये बेहतरीन Videos Create कर सकते हैं। 

सीखने के बाद आप Freelancer Platforms Like Upwork, Fiverr, Freelancer, Truelancer पर अपनी Profile Create करके Clients तक पहुँच सकते हैं। 

9. Online Photo Selling

photography for students

Online Photo Selling भी One Of The Best Part Time Jobs For Students है जिसके ज़रिये आप अपनी पढाई के साथ ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपको Photography का शौक है और आप अक्सर अलग-अलग जगह जाकर Photography करते रहते हैं तो ये Passion आपको Monetary Help भी कर सकता है। 

इन Photos को आप Shutterstock, Adobe Stock, Stocksy जैसे Online Photo Selling Platforms पर बेच सकते है। 

अगर आपकी Photos Original और अच्छी हैं और Publishing House को पसंद आती हैं तो आप एक फोटो के $100 तक कमा सकते हैं।

Conclusion

आज Students अपने रोज़मर्रा के खर्चे चलाने और Most Importantly अपने College की फीस खुद भरने के लिए तरह-तरह की Part Time Jobs कर रहे हैं। 

सिर्फ University Students ही नहीं बल्कि High School के Students भी अब Part Time Work Culture का हिस्सा बन रहे हैं।

एक Report के मुताबिक USA में वर्ष 2020 मे 30% High School Students Part Time Job कर रहे थे जो काफी सराहनीय है।

भारत में भी धीरे-धीरे चीज़ें बदल रही हैं और Students अपने फ्री समय में काम करके कुछ पैसे कमा रहे हैं। 

लेकिन अक्सर Problem ये आती हैं कि Students को Best Part Time Jobs For Students की जानकारी नहीं होती और वो किसी Fraud में फंस जाते हैं। 

ऐसा न हो और आप Legit Platforms के ज़रिये पैसा कमा पाएं, इसके लिए हमने आज का यह Blog लिखा है। 

इसमें हमने बताया है कि आप अपनी पढ़ाई को छोड़े बिना कैसे अपने Free Time में कुछ Skills सीखकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा Blog पसंद आया हो तो हमें Comment करके ज़रूर बताइयेगा और इस तरह के Money Earning Ideas को जानने के लिए हमें Follow करना मत भूलियेगा। 

Share this post with your friends

Leave a Comment