MSI World

Side Business Ideas For Doctors In India | 8 Best Alternate Income Streams For Doctors

Covid-19 Pandemic के दौरान Doctors भगवान बनकर लोगों की जान बचाने में लगे थे। 

लेकिन, California के एक Medical Survey की Report के मुताबिक उस Pandemic की वजह से 64% Doctor का Revenue कम हो गया था।

वो अपनी जॉब तो कर रहे थे लेकिन उन्हें Salary कभी भी समय पर नहीं मिल रही थी, जिससे उनके रोज़मर्रा के खर्चे नहीं निकल पा रहे थे। 

इससे एक चीज़ तो समझ आती है कि आप Doctor हैं या कोई आम व्यक्ति, आपके पास Additional Income Sources होने ज़रूरी हैं जिनसे आप Financially Secure रह सकें। 

आज डिजिटल दौर है जो Additional Income Sources Create करने की अनेकों Opportunities Provide करता है। 

अगर आप एक Doctor हैं और Extra Money Earn करने के लिए Passive Income Ideas सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं। 

आज के इस Blog में हम डॉक्टर्स के लिए साइड बिजनेस आइडियाज (Side Business Ideas For Doctors In India) के बारे में बताने वाले हैं।

ये सभी Ideas Doctors को अतिरिक्त आय के स्रोत (Alternate Income Sources For Doctors In India) बनाने में मदद करेंगे। 

तो आइये शुरू करते हैं आज का ब्लॉग और सबसे पहले जानते हैं कि Doctors के लिए Side Business क्यों ज़रूरी है।

इस Blog को भी ज़रूर पढ़ें : Top 11 Side Income ideas For Salaried Employees

Doctors के लिए Side Hustle पर बात करने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि एक Doctor को Extra Money Earn करने की जरूरत क्यों है?

क्या Doctors के लिए उनके Profession से मिलने वाली Income काफी नहीं है?

आप चाहे Doctor हों या किसी अन्य Field से Related Work करते हों, सभी के पास अतिरिक्त आय के स्रोत होने चाहिए। 

Warren Buffet भी यही कहते हैं कि “अगर आप आज भी Single Income के भरोसे अपनी जिंदगी जी रहे हैं तो बहुत ही जल्द आप गरीबी की ओर जाने वाले हैं।”

आइये कुछ Reasons के बारे में चर्चा करते हैं जो Prove करते हैं कि Alternate Income Source For Doctors Is Essential.

1. Financial Security 

Passive Income हमारे Financial Security के Level को Improve करने का Best तरीका है।

एक Doctor के सामने कभी भी ऐसी Situation आ सकती है जिसकी वजह से उन्हें Financial Problem Face करनी पड़े।

Future में क्या होगा ये हम नहीं जानते पर अपने Future को Secure करने के लिए हम आवश्यक कदम ज़रुर उठा सकते हैं। 

इसलिए Future में Financial Secure होने के लिए Side Business बहुत ज़रूरी है।

Passive Income को Detail में समझने के लिए पढ़िए – 7 Best Passive Income Sources In Hindi

2. To Clear Your Debt

 अगर आपने अपने जीवन में किसी कारणवश Loan लिया हुआ है और आप उसे Clear करना चाहते है तो इसके लिए Passive Income आपकी Help कर सकती है।

कई बार ऐसा होता है कि हमारी Job से मिलने वाली Salary हमारे Debt Clear करने के लिए Enough नहीं होती, ऐसे में अगर हमारे पास Alternate Income Source होता है तो हमारा काम आसान हो जाता है। 

3. To Learn Something New

ये ज़रूरी नहीं है कि आप सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही Side Business Start करें।

ये आपकी Skills को निखारने का भी एक बेहतरीन तरीका है।

आप अपने Profession से Related कोई Side Work करके Extra Money Earn करने के साथ- साथ कुछ नई चीज़े भी सीख सकते हैं।

इन सभी Reasons के अलावा भी ऐसे कई Reasons हैं जो बताते हैं कि Working On Side Business Ideas For Doctors In India Can be A Profitable Decision. 

– Doctors के लिए Side Business एक High Income का Source बन सकता है जो आपको जल्दी Retire होने में  करता है।  

– Passive Income Create करके आप Family Holiday Plan कर सकते हैं और Life Enjoy कर सकते हैं। 

– अगर आपके पास कोई Work नहीं है या आपका काम अच्छा नहीं चल रहा तो भी आपके पास एक Earning Source मौजूद होता है।

– आप अपने Future में कुछ बड़ा काम करने की Planning कर सकते हैं।

– आपको Financial Problem Face नहीं करनी पड़ती जिससे बेवजह का Stress नहीं आता। 

ये सभी Reasons हैं जो बताते हैं कि Creating Additional Income Sources For Doctors Is Important In India.

आइये अब बात करते हैं Top 8 Best Side Business Ideas For Doctors In India की जो सुनने में आपको नए लगेंगे लेकिन हैं बड़े असरदार और कई Doctors द्वारा Already Implement किये जा रहे हैं। 

8 Best Side Business Ideas For Doctors In India - Additional Income Ideas For Doctors

India में Opportunities की कमी नहीं है बस देखने का सही नजरिया चाहिए। 

Similarly, Doctors के लिए Unlimited Side Hustle Ideas मौजूद हैं जिन्हें समझकर और Implement करके एक नहीं बल्कि कई आय के स्रोत बनाए जा सकते हैं। 

यहाँ हमने Doctors के लिए Additional Income Sources की Complete List तैयार की है जिसमें Mentioned Ideas पर काम करके अच्छी-खासी Income Generate की जा सकती है। 

1. Affiliate Marketing

Affiliate marketing for doctors

Affiliate Marketing एक Referral Based Work होता है जहां आप अपनी Website पर किसी अन्य व्यक्ति या Organization के Products & Services को Recommend करते हैं।

इसके लिए आप Affiliate Links का Use करते हैं और जब कोई आपके Recommended Product या Service को खरीदता है तो आपको कुछ Commission मिलती है। 

अगर आपके पास Recommend करने के लिए कोई Product या Service नहीं है तो आप अन्य Experts को भी Recommend कर सकते हैं और उनका Contact No. या Website Link अपनी वेबसाइट पर मेंशन कर सकते हैं। 

Like आप किसी Path Lab को Recommend कर सकते हैं या Chemist को Recommend कर सकते हैं और बदले में कुछ कमीशन ले सकते हैं।   

आपकी Affiliate Income तभी Possible हो पाएगी जब आपका Influence होगा और लोग आपकी Website पर Visit करेंगे या Social Media पर आपके Content को देखेंगे।  

Mobihealthnews के मुताबिक 44% Visitors Online Appointment के लिए Doctors की Website पर Visit करते है।

इसलिए अगर आप अपनी Website पर Affiliate Links Promote करते हैं तो संभावना है कि काफी लोग उन Links पर क्लिक करें। 

Affiliate Marketing Profitable है जो Healthcare Professionals को Additional Income Generate करने की Opportunity देता है। 

आप Amazon & Clickbank जैसे Platforms से Healthcare Products Pick कर सकते हैं और अपनी Website या Social Media पर Promote कर सकते हैं।  

2. Write And Publish A Book

Pubslish a book for doctors

एक Doctor के पास Healthcare Industry की अच्छी Knowledge होती है जिसका Intelligently इस्तेमाल करके Additional Pipeline Of Income बनाई जा सकती है।

लेकिन कैसे?

अगर आपके पास अच्छी Writing Skill है तो आप अपनी इस स्किल को Monetize कर सकते हैं और अपनी Knowledge के Combination से एक Book लिख सकते हैं और Online Sell कर सकते हैं।

आप Medical Field से Related किसी भी Topic पर लिख सकते हैं, बशर्ते आपके Ideas Unique होने चाहिए।

Fitness, Health, Medical Related Topic, Women health, Child Health, इत्यादि Topics को Chose करके एक बेहतरीन किताब लिखी जा सकती है।  

साथ ही अपनी बुक को आप Amazon, Flipkart जैसे E-Commerce Platforms पर Sell कर सकते हैं। 

जितने ज़्यादा लोग आपकी Book खरीदेंगे उतना ज़्यादा Profit आप Generate कर पाएंगे।

**Note- एक Professional Content Writer बनने के लिए आप हमारी Advanced E-Book को ज़रुर Download कीजिये जो हमारी Website पर Free Of Cost Available है।

3. Content Marketing

content marketing in hindi

Content Marketing खुद को अपने Target Customers तक ले जाने का एक बेहतरीन तरीका है। 

एक स्टडी के मुताबिक, 90% Companies Content का सहारा लेकर अपने Work को Promote करती है।

इसलिए एक Doctor के लिए Content Marketing करना किसी फायदे के सौदे से कम नहीं। 

Content Marketing में Basically Content Create करना होता है और उसे विभिन्न Online Platforms पर Distribute या Share करना होता है। 

इसके लिए अक्सर Blogging, YouTube Marketing, Social Media Platforms पर Content पोस्ट करना शामिल होता है। 

Blogging में Informative & Knowledgeable Blogs Publish करना, YouTube Videos के ज़रिये सही जानकारी लोगों तक पहुंचानी और Social Media Like (Facebook, Instagram, LinkedIn, Quora) के ज़रिये लोगों के Myths Bust करना, सब कुछ Content Marketing के ज़रिये मुमकिन हो सकता है।  

एक डॉक्टर जो अपना Clinic रन करता है अक्सर B2C Business में Consider किया जाता है। 

एक Report कहती है कि 86% B2C Businesses Content Marketing को Use करते हैं और अपने Target Customers तक पहुँचते हैं।  

Content Marketing सीखने के लिए आप YouTube पर जा सकते हैं और Free Videos देखकर इसके Fundamentals समझ सकते हैं। 

वहीं अगर आपको Advanced Content Marketing सीखनी है तो आप Udemy जैसे Platforms से कुछ Courses Buy कर सकते हैं। 

4. Coaching And Mentoring

Consulting for doctors

एक Doctor के लिए अपने Profession से Related Stream में Coaching और Mentoring भी अच्छा Option है।

Mentoring का मतलब होता है Advisor Or Consultant. 

आप एक अच्छे Advisor बनकर अपनी Regular Job या Clinic के साथ भी अच्छी-खासी Income बना सकते हैं।

आप Patients को Online Consult  कर सकते हैं, उनके Problems का समाधान कर सकते हैं और बदले में कुछ Fee Charge कर सकते हैं। 

Online Consult करने के लिए आपको अपनी Website पर एक Contact Form लगाना होगा जिस पर लोग अपनी Details ड़ाल सकें। 

आपके Timings के अनुसार वो आपके साथ Call पर बात करके अपने Problems का Solution ले सकते हैं। 

इस तरह आप अपने Free Time में Consultation करके Additional Income Generate कर सकते हैं।

5. Create A Course

Doctors के पास अपने Profession से Related काफी Knowledge होती है।

ऐसे में आप अपनी इस Knowledge को Monetize करके Course में Convert कर सकते हैं और लोगों को Sell कर सकते हैं। 

Course Create करके आप इन्हें अपनी Website पर List कर सकते हैं और, जो भी Traffic आपकी Website पर आएगा उनमें से कुछ Interested लोग आपके Course को ज़रूर Buy करेंगे।

Website के अलावा आप अपने Courses को Udemy And Coursera जैसे Platforms पर भी Sell कर सकते हैं। 

Courses के Topics आप कुछ भी Select कर सकते हैं जैसे, 

  • How Can We Maintain Healthy Lifestyle
  • Good Habits For Kid’s Growth 
  • Important Tips To Stay Healthy For Pregnant Women 
  • Healthy Diet For Old Age People

जब भी कोई आपके इस Course को Purchase करेगा तब-तब आपको पैसे मिलेंगे।

आज Course Selling का बिज़नेस इतना ज़्यादा बढ़ने लगा है कि लोग इसमें लाखों रूपये कमा रहे हैं। 

इसलिए Doctors के लिए ये एक बेस्ट साइड बिज़नेस आइडियाज (Side Business Ideas For Doctors In India) है।

6. Telemedicine

Telemedicine business idea for doctors in India

Telemedicine का मतलब होता है अप्रत्यक्ष रूप से अपनी Service लोगों तक पंहुचाना।

ये Doctors के लिए बहुत ही फायदेमंद Method है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Patients से घर पर बैठ कर भी Conversation कर सकते हैं। 

Telemedicine के ज़रिये आप दूसरे शहर में बैठे व्यक्ति तक भी पहुँच सकते हैं और Video या Normal Call के ज़रिये उनके Problems Solve कर सकते हैं। 

अपने Daily Work से हटकर अगर कोई Doctor Online अपने Patients को Attend करके Extra Money Earn करना चाहते हैं तो Telemedicine इसके लिए बेहतरीन मंच प्रदान करती है। 

7. Investment In Stock Market

stock market investment idea for indian doctors

As A Doctor आप Stock Market में Invest करके भी Profit कमा सकते है।

एक Doctor के पास Quick Decision लेने की क्षमता होती है जिसका इस्तेमाल Stock Market में किया जा सकता है।

Stock Market में Risk तो होता है पर सही से रिसर्च करने के पश्चात् आप Profitable Stocks में Invest कर सकते हैं और Compounding का फायदा उठाकर अगले कुछ वर्षों में अच्छा पैसा बना सकते हैं। 

यह एक Passive Income का सोर्स (Passive Income Ideas For Doctors In India) होता है जिसमें आपको केवल शुरुआत में मेहनत करनी होती है। 

अगर आपने अच्छा Stock Select कर लिया तो आपकी सोते समय भी Income Generate होती रहेगी।

8. Inhouse Nursing Facility

inhouse nursing income for doctors

Inhouse Nursing Facility का मतलब होता है घर पर ही Hospital जैसी Facilities Provide करना।

अगर आप चाहें तो अपने Hospital में Job करने के साथ-साथ लोगों को घर पर भी Nursing Service दे सकते है और Extra Money Earn कर सकते है।

जब कोई Patient Hospital से Discharge होता है तो आप उसे Inhouse Nursing की Service दे सकते हैं क्योंकि यह ध्यान रखना जरूरी होता है कि Patient आपके बताए हुए Prescription का ख्याल रख रहा है या नहीं।

इसके अलावा आप अपने घर पर Vaccination, Blood Test, Surgical Care जैसे काम कर सकते हैं।

Hospital में जो Facilities मिलती है वो Inhouse Nursing Facilities से काफी महंगी होती है इसलिए ज़्यादातर लोग Home Nursing का Option चुन लेते हैं।

इसलिए आपके लिए यह Side Income का Best Option बन जाता है।

ये सभी तरीके Unique थे जो आज कई Doctors द्वारा Follow किये जा रहे हैं। 

इन तरीकों की मदद से आज डॉक्टर्स अपनी एक Digital पहचान बनाकर नए-नए Patients को Attract कर रहे हैं और अपना Revenue बढ़ा रहे हैं। 

आइये अब कुछ FAQs को भी देख लेते हैं जो अक्सर Interested Doctors के Mind में होते हैं। 

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q. Can A Doctor Do Side Business In India?

हाँ, Doctor अपने Interest के अनुसार अपना Side Business चुन सकते हैं। अपने Permanent Work के साथ थोड़ा सा समय निकल कर Side Business Ideas पर काम किया जा सकता है। 

Q. How To Earn Extra Money As A Doctor In India?

अगर आप Doctor हैं और अपने Profession के साथ कुछ Extra Money Earn करना चाहते हैं तो आप Alternate Business Ideas For Doctors Choose कर सकते हैं जिनका ज़िक्र हमने इस Blog में किया है।

Q. How To Earn Passive Income As A Physician In India?

अगर आप Physician हैं और Passive Income Create करना चाहते हैं तो Blogging, YouTube, Book Writing करके अपने लिए एक नहीं बल्कि कई Passive Income Streams शुरू कर सकते हैं। 

Q. What Are Some Side Hustles For Doctors In India?

India में Doctors के लिए बहुत सारे Side Hustles हैं जिनमें से कुछ Common Side Hustles Ideas For Doctors यहां Share किये गए हैं :

– Telemedicine 

– Consulting 

– Investment In Stock Markets

– Inhouse Nursing Facilities

– YouTube 

Conclusion

Doctors अक्सर अपने Work में इतना Busy हो जाते हैं कि उनका ध्यान अपने Future पर जाता ही नहीं है। 

Life में आने वाली Financial Problems को Face करने के लिए वो पहले से Prepare नहीं होते जिससे उन्हें बाद में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसलिये Financial Security के लिए कुछ Planning करना ज़रूरी है जिसमें Additional Income Stream Ideas बनाने के बारे में सोचना चाहिए।

आज के इस Blog में हमने आपको अलग-अलग प्रकार के Side Business Ideas For Doctors In India बताये जिनकी मदद से आप अपने लिए Additional Income Source Create कर सकते हैं और अपना Future Secure कर सकते हैं। 

Hope कि आपको हमारा यह Blog पसंद आया होगा। अगर आपके कोई भी Suggestions या Feedback है तो हमें नीचे Comment करके ज़रूर बताइयेगा। 

इसके अलावा इसी तरह के Income Create करने के नए-नए तरीकों के बारे में जानने के लिए हमें Follow करना ना भूलें। 

Share this post with your friends

Leave a Comment