MSI World

Affiliate Marketing In Hindi – A Powerful Way To Generate Passive Income

क्या आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है जिसे आप Sell कर सकें?

Well, अब आपको इनकी ज़रूरत भी नहीं है !

आज बिज़नेस करने के लिए अपना खुद का कोई प्रोडक्ट होना ज़रूरी नहीं है, आप दूसरों के प्रोडक्ट बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं।

इसे Affiliate Marketing के नाम से जाना जाता है।

आज Affiliate Marketing Industry की Worth $12 Billion से भी ज़्यादा हैं जिसमें 80% से भी ज़्यादा Brands अपने Affiliate Programs चलाते हैं।

दुनिया में Total Ecommerce Sale में 16% Sale Affiliate Marketing की वजह से होती है।

इन सभी Stats को देखते हुए ये समझना ज़रूरी हो जाता है कि Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Kaise Karte Hain.

आज के इस Affiliate Marketing In Hindi Blog में मैं आपको इस इंडस्ट्री से जुडी तमाम चीज़ों के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।

यहां मैं आपको Affiliate Marketing Hindi Me बताऊंगा और कुछ Common सवाल जैसे कि Affiliate Marketing Kya Hota Hai, Affiliate Marketing Kaise Shuru Karen, Affiliate Marketing Ke Fayde Kya Hai इत्यादि के भी जवाब दूंगा।

इस Affiliate Marketing Guide को पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ जाएँगे कि किसी भी Business में Affiliate Marketing का क्या Role होता है।

तो आइये शुरुआत करते हैं आज का यह ब्लॉग और सबसे पहले समझते हैं कि What Is Affiliate Marketing.

Also Read : Digital Marketing In Hindi – Why It Is Called A Life Skill?

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

What Is Affiliate Marketing – Affiliate Marketing Kya Hota Hai

Affiliate Marketing एक Performance Based Marketing Strategy है जिसमें आप किसी अन्य Company के Product अपने Website, Social Media, YouTube Videos या Emails के ज़रिये Promote करते हैं और बदले में आपको कुछ Commission मिलता है।

Product Promote करने के लिए आपको उस Affiliate Product का एफिलिएट लिंक चाहिए होता है जिसे आप अपने अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर Share कर सकते हैं।

ये बहुत ही Easy Way है जिससे हर व्यक्ति पैसे कमा सकता है, लेकिन, इसके लिए आपको किन चीज़ों की जरुरत पड़ेगी? और ये किस प्रकार किया जाता है? जैसे सवालो के जवाब जानना आवश्यक है।

India में ऐसी बहुत सारी Online Companies हैं जो अपने Affiliate Programs चलाती हैं।

For Ex: Amazon, Clickbank, Vcommission, Bluehost, Etc….

जब आप इन Companies के Program को Join करके उनके किसी Product को Sell करते हैं तो आपको उसके बदले Commission मिलता है – बस यही है Affiliate Marketing.

Online Shopping आज Trend में चल रही है, इसलिए, आज Affiliate Marketing करके Affiliate Products बेचना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

Affiliate Marketing एक Multibillion Dollar Industry हैं जहां हर साल “What Is Affiliate Marketing” की सर्च लगातार बढ़ती जा रही है।

इसका कारण ये है कि ये Marketing Strategy ज़्यादा से ज़्यादा Customers को आपके Business से जोड़ती है जिसमे आपको खुद का प्रोडक्ट डिज़ाइन करने का भी नहीं सोचना होता।

इसलिए ये Beginners के लिए एक फायदेमंद Career बन सकता है।

Affiliate Marketing For Beginners के बारे में जानने के लिए बने रहिये इस ब्लॉग में।

यहां तक आप Meaning Of Affiliate Marketing In Hindi अच्छे से समझ गए होंगे।

लेकिन अभी भी आपको इसके बारे में बहुत कुछ जानना बाकी है जैसे कि कुछ Important Affiliate Marketing Ideas कौन-कौन से हैं, Affiliate Marketing kaise karte Hain और Mobile Se Affiliate Marketing Kaise Kare.

आइये सबसे पहले जानते हैं कि Affiliate Marketing काम कैसे करता है?

How Does Affiliate Market Work?

affiliate marketing in hindi

आपको जानकार हैरानी होगी कि लगभग 95% Newbies, Affiliate Marketing में Fail हो जाते हैं।

इसका कारण Skills और Knowledge की कमी हो सकती है।

बहुत से ऐसे Marketers हैं जो ये जाने बिना ही Affiliate Marketing Start कर देते हैं कि Affiliate Marketing काम कैसे करता है।

Online Field से जुड़े लोगों को इस बात की Knowledge होना बहुत ज़रूरी है कि Affiliate Market कैसे काम करता है।

अगर आप  Beginner हैं और Affiliate Marketing शुरू करना चाहते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि Product Based Companies जो अपने Products की Sale बढ़ाना चाहती हैं वो अपने Affiliate Programs चलाती हैं।

ये Companies या Organization, Affiliate Marketing के ज़रिये अपने Product या Brand को Promote करते हैं।

आइये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

जब आप किसी Company या Organization के Affiliate Program को Join करते हैं तो आपको उस Company या Organization से एक Affiliate Product Link या Banner प्राप्त होता है जिसे आपको अपने Website, Blog, YouTube, Social Media या अन्य किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर Promote करना होता है।

अगर आपके Website पर Daily Visitors आते हैं और आपने उस Affiliate Products से सम्बंधित High Quality Content भी लिखा हुआ है तो उनमें से कुछ Visitors ज़रूर आपके Affiliate Link पर Click करेंगे और Product खरीदेंगे।

जब ऐसा होगा तो उस Company या Organization की तरफ से आपको Commission मिलेगा।

यहाँ आपको कितना Commission मिलेगा वो Company To Company Vary करता है।

तो इस तरह Affiliate Marketing काम करती है और आपको Passive Income कमाकर देती है।

Also Read : Best Passive Income Sources For You

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Affiliate Marketing Kaise Karte Hain – How To Get Started With Affiliate Marketing

affiliate marketing promotion

Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है किसी Company या व्यक्ति से जुड़ कर उसके Product या Service को Online Promote करना।

Homemakers के लिए पैसे कमाने के तरीकों को जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ना न भूलें। 

Affiliate Marketing Start करने के लिए कई माध्यम उपलब्ध हैं For Ex: Website, Blog, YouTube, Facebook, Instagram Etc…

इन Platforms पर Product को Promote करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास अच्छा Traffic होना चाहिए और बेहतर Following होनी चाहिए।

आइये इसे एक Example के ज़रिये समझते हैं-

मान लीजिये कि आपका एक YouTube Channel है जिस पर बहुत सारे लोगों ने आपको Subscribe किया हुआ है।

अब अगर आप किसी Company से उसका Affiliate Product Link ले कर उसे अपने Channel पर Promote करते हैं तो कुछ लोग ऐसे ज़रूर होंगे जो उस Link की मदद से Company की Site पर जाएँगे और Product खरीदेंगे।

जितने ज़्यादा लोग आपके Channel पर Visit करेंगे उतने ही ज़्यादा Chances बढ़ेंगे कि आपकी Affiliate Link के ज़रिये वो Product खरीदें।

ध्यान रहे कि आपके साथ लोग तभी जुड़ते हैं जब आप उन्हें High Quality Information Provide करते हैं।

इस तरह किसी Company या Organization से जुड़ कर आप Affiliate Marketing Start कर सकते है।

अगर आप एक Beginner Affiliate Marketer हैं तो मैं Recommend करूँगा कि आप Amazon Associates & Ebay Partner Network के साथ जुड़िये और इस प्रोसेस को थोड़ा समझिये।

ये दोनों ही Best Programs Of Affiliate Marketing For Beginners हैं जहां से आपको इस इंडस्ट्री के बारे में और ज़्यादा जानने का मौका मिलेगा।

Affiliate Marketing बिज़नेस को Grow करने के लिए आप Blogging & YouTube Channels की मदद से अपने Audience के साथ Interact हो सकते हैं।

Affiliate Marketing में Blogging सबसे ज़्यादा लोकप्रिय है और 64% से भी ज़्यादा Affiliate Marketers इसी के ज़रिये अपनी Site पर Relevant Traffic लेकर आते हैं।

इस आंकड़े से आप समझ सकते हैं कि Blogging के ज़रिये Affiliate Marketing करने वाले Marketers की संख्या कितनी ज़्यादा हैं और इससे Website को कितना ज़्यादा Profit मिलता है।

वहीं दूसरी तरफ, Social Media भी Affiliate Marketing के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि एक Study के मुताबिक 65% Publishers Social Media का इस्तेमाल करके अपने Potential Consumers तक पहुँचते है।

आप भी इनकी तरह Social Media का Use करके Affiliate Marketing Start कर सकते हैं।

आशा है कि आप समझ गए होंगे कि Affiliate Marketing Kaise Karte Hain.

Affiliate Marketing Kya Hota Hai और किस तरह काम करता है ये तो समझ आ गया, लेकिन अब भी इसके Benefits Clear नहीं हुए हैं।

आखिर क्यों Affiliate Marketing को इतनी Popularity मिल रही है?

Affiliate Marketing से ऐसे कौन-से फायदे मिलते हैं जो अन्य किसी Marketing Strategy में नहीं मिलते?

ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहिये इस Affiliate Marketing In Hindi ब्लॉग में।

तो चलिए अब समझते हैं कि Affiliate Marketing ke Fayde क्या हैं?

इसे भी पढ़ें : अगर आप एक Students हैं और अपनी पढाई के साथ-साथ पैसा कमाना चाहते हैं तो इस Blog को पढ़ें।

Affiliate Marketing Benefits

आज Affiliate Marketing Industry इतनी बढ़ चुकी है कि यह 16% Global Ecommerce Sales के लिए Responsible है।

ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि क्यों हर कोई इस इंडस्ट्री को अपनाना चाह रहा है और ऐसे कौन-से Affiliate Marketing Benefits हैं जो इस इंडस्ट्री में Enter करने वाले लोगों को मिलते हैं।

Low Start-Up Cost

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको Low Investment या Zero Investment की ज़रूरत पड़ती है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको खुद को कोई प्रोडक्ट नहीं बनाना पड़ता।

इसके साथ ही आप अपने Affiliate Product को प्रोमोट करने के लिए Organic Strategies का Use कर सकते हैं जिनमे आपको Ad Campaigns नहीं रन करने पड़ते।

यहां बहुत ही Low Amount और Little Efforts के साथ Product की Marketing की जा सकती है।

साथ ही आपको अलग से Space की ज़रुरत नहीं पड़ती, क्योंकि Affiliate Program आप अपने घर बैठे ही Mobile या Laptop के ज़रिये शुरू कर सकते हैं।

Low Risk

low risk strategy

अक्सर एक Business को Promote करते वक़्त ये डर बना रहता है कि अगर इसका Result हमारी Expectation के हिसाब से नहीं आया तो हमारे पैसे डूब सकते हैं।

लेकिन, Affiliate Marketing में कम Investment की वजह से Risk भी कम होता है।

आपको सिर्फ एक अच्छी Following चाहिए होती है जिन्हें आप अपने Affiliate Products Recommend करते हैं और Commission के रूप में पैसा कमाते हैं।

High Conversion Rate

affiliate conversion rate

अगर आप अपना कोई Blog Run कर रहे हैं या YouTube Channel चला रहे हैं और उस पर Valuable & Informative Content पब्लिश कर रहे हैं तो आपकी वेबसाइट पर Relevant Traffic ज़रूर आ रहा होगा और YouTube पर Followers भी बढ़ रहे होंगे।

ऐसे में जब आपके पास Targeted Traffic आता है और वो आप पर Trust करते है तो उन्हें अपने Products बेचने आसान हो जाते हैं।

इस तरह आपका Conversion Rate बढ़ जाता है और आपको Passive Income मिलने लगती है।

Doctors के लिए Other Income Sources क्या-क्या हैं, जाने इस Blog में। 

Flexibility

Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात है कि आप अपने किसी भी Affiliate Program के साथ जुड़ सकते हैं।

आजकल कई छोटी और बड़ी Companies अपने Affiliate Programs चलाती हैं जहां वो 5% से लेकर 60% – 70% तक कमीशन देती हैं।

ऐसे में आप इन Companies के साथ जुड़ सकते हैं, सिर्फ आपको ध्यान ये रखना होता है कि जिस भी कंपनी के साथ आप जुड़ रहे हैं वो आपके Niche या Industry से Related हो।

तो ये कुछ Affiliate Marketing ke Fayde थे जो आपके लिए जानने ज़रूरी थे।

इतने सारे Benefits मिलने के बाद भी कई लोग Affiliate Marketing में फेल हो जाते हैं।

वो ये तो समझ लेते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं लेकिन ये नहीं समझ पाते कि किन Mistakes को Avoid करना चाहिए।

आइये इस Affiliate Marketing In Hindi Guide के अगले सेक्शन में कुछ Affiliate Marketing Mistakes को समझ लेते हैं ताकि आप एक Successful Affiliate Marketer बन सकें।

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Affiliate Marketing Mistakes To Avoid

यहाँ मैं आपको कुछ Common Mistakes के बारे में बता रहा हूँ जो आपकी Affiliate Marketing Journey को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए, इन्हें समझें और Avoid करने का प्रयास करें।

Publishing Low Quality Content

जितना आपने Affiliate Marketing In Hindi में Affiliate Marketing के बारे में जाना उससे आप ये तो समझ गए होंगे कि Content का यहाँ क्या Role है।

एक High Quality Content ही आपके Site पर Traffic Boost करता है, लेकिन कई लोग Low Quality Content Publish करते हैं जो उनकी पहली सबसे बड़ी गलती बन जाती है।

आपका Content देख कर ही Visitors तय करते हैं कि आप पर विश्वास किया जाए या नहीं। Trust Build होने के बाद ही वो आगे कोई स्टेप लेते हैं।

इसलिए ये ज़रूरी है कि आप अपने Sites पर Low Quality Content Publish करने से बचें।

Ignoring Site Speed

आज की Busy दुनिया में हर किसी को तुरंत Result चाहिए होता है और किसी को भी Wait करना बिल्कुल पसंद नहीं होता।

ऐसे में अगर आप अपने Site की Speed को Ignore करते हैं तो आपकी ये Mistake भी आपको भारी पड़ सकती है।

अगर आपका Web Page Load होने में बहुत ज़्यादा Time Consume करता है तो ये आपके Bounce  Rate को बढ़ा देता है, अर्थात, Visitor आपकी Site पर ज़्यादा देर तक नहीं रुकता।

आज हर User Impatient है, इसलिए कुछ Seconds की देरी भी आपसे आपके Sales Goals Achieve करने से दूर कर सकती है।

इसलिए, अपने Site की Speed को Increase करने के लिए ज़रूरी कदम उठाने ज़रूरी है।

Lack Of Understanding

Affiliate Marketing में Fail होने का सबसे बड़ा कारण अपने Product को लेकर Deep Understanding का ना होना है।

आप इस बात को Ignore नहीं कर सकते कि आपके Visitors Savvy होते हैं इसलिए जब आप ये जाने बिना Affiliate Marketing करते हैं कि आप किसके बारे में और क्या लिख रहे हैं तो आपको Visitors के Savvy Nature का सामना करना पड़ता है।

इस तरह की Mistakes से बचने के लिए ये ज़रूरी है कि Marketers थोड़ा सा Time Invest करके अपने Affiliate Product के बारे में जानने की कोशिश करें और उसके बाद ही Affiliate Program का हिस्सा बने।

Ignoring The SEO Of Your Website

seo of website in hindi

SEO आपकी वेबसाइट पर Visitors लाने का काम करता है, लेकिन बहुत से ऐसे Marketers हैं जो इसे सही से Implement नहीं करते।

SEO के कारण ही आपकी Site Search Engine पर Rank करती है, इसलिए ज़रूरी है कि आप इसका उपयोग करके अपने Site को Optimize करें।

SEO में आपको Title, Tags, Meta Description, Keywords, Backlinks इत्यादि को Optimize करना होता है ताकि Google की नज़रों में आपकी Site की एक Authority बने और वो उसे रैंक करे।

Rank होगी तब ही Traffic आएगा और उनमे से कुछ लोग आपके Affiliate Link पर क्लिक करेंगे।

आइये अब मैं आपको इस Affiliate Marketing In Hindi Guide में कुछ Affiliate Marketing Tips देता हूँ जो आपको Affiliate Marketing में सफल होने में मदद करेंगे।

Affiliate Marketing Tips

Know Your Audience

affiliate audience

अगर आप एक Successful Affiliate Marketer बनना चाहते हैं तो ये जरुरी है कि आप अपने Audience और उनकी Need को समझें।

जो Product या Service आप लोगों को Provide कर रहे हैं वो उनकी जरूरतों से Match करने चाहिए तभी आप सफल हो सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी Target Audience को समझना बेहद ज़रूरी है।

Be Trustworthy

Trust हर एक Relationship में ज़रूरी होता है, फिर चाहे वो Customer और Marketer का ही Relation क्यों ना हो।

कुछ Marketers ऐसे होते हैं जो Affiliate Marketing को सिर्फ Profit के लिए Use करते हैं और अपने Customers की जरुरत और Benefits से उन्हें कोई मतलब नहीं होता।

कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने Audience की तरफ Dishonest होते हैं और उन्हें Mislead करते हैं जिससे शुरुआत में तो उन्हें Profit मिलता है लेकिन बाद में उन्हें नुकसान ही झेलना पड़ता है।

जब आपका Brand या Product Consumers का Trust जीत लेता है तो आपको Profit ही Profit मिलता है, इसलिए हमेशा अपने Customers की तरफ Honesty रखना एक Great Marketing Strategy है।

Create Great Content

जैसा कि आपने पहले ही जान लिया है कि एक High Quality Content Affiliate Marketing में क्या मायने रखता है, और अगर आपका Content सर्च इंजन के लिए Optimized हो तो फिर क्या ही कहना।

आपके Product की Capability, Content के द्वारा प्रदर्शित होती है, इसलिए ये ज़रूरी है कि आप एक Great Quality का Content Publish करें।

New Offers And Coupons

ज़्यादातर Businesses में Regular Customers प्राप्त करने के लिए नए Offers और Coupons के ज़रिये उन्हें Attract किया जाता है जिससे काफी अच्छे Result भी देखने को मिलते हैं।

Affiliate Marketing में भी आप ये तरीका अपनाकर Visitors को Attract कर सकते हैं ताकि उन्हें ज़्यादा Profit हो और वो आपके Regular Visitors बन जाएं।

तो इन तरीकों से आप Affiliate Marketing में सफल होकर Profit Generate कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको Affiliate Marketing In Hindi की ये Complete Guide पसंद आ रही होगी।

आइये अब कुछ Affiliate Marketing FAQs को भी देख लेते हैं ताकि आपके मन में एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ा कोई भी प्रश्न नहीं रहे।

एक Salaried Employee अपनी सैलरी के साथ-साथ कैसे अन्य आय के स्रोत बना सकता है जानिए इस ब्लॉग में।  

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Affiliate Marketing FAQs

Q. What Is Affiliate Marketing?

Affiliate Marketing एक ऐसा ज़रिया है जिसमें आप अपना प्रोडक्ट बनाए बिना भी अन्य लोगों के Products को Promote करके पैसा कमा सकते हैं।

Q. How To Earn Money With Affiliate Marketing?

Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत आसान है। आप ऐसी Companies के Affiliate Programs को Join कर सकते हैं जो अपने Affiliate Program Run करती हैं और फिर उनके Product को अपनी Website पर Promote करके Per Sale के हिसाब से आपको Commission मिलती है।

Q. How & Where To Promote Affiliate Products?

Affiliate Product को Promote करने के लिए Website, Blogs, YouTube Videos, Instagram, Facebook Groups & Pages, Emails इत्यादि की मदद ली जाती है।

Q. भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

भारत में ऐसी बहुत सारी Companies हैं जो अपने Affiliate Programs चलाती हैं, जैसे कि Amazon Associates, Reseller Club, vCommission, Admitad, etc.

आप इनके साथ जुड़कर अपनी Affiliate Marketing Journey शुरू कर सकते हैं।

Q. क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट ज़रूरी है?

Affiliate Marketing के लिए Website बहुत ज़रूरी है, क्योंकि ज़्यादातर Consumers Website के ज़रिये ही Product Review Check करके अपना Purchasing Decision लेते हैं। इसलिए, Product लिस्ट करने से लेकर उसे Promote करने तक में  Website Important Role Play करती है।

Q. हम Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते हैं

Affiliate Marketing से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं हैं, क्योंकि ये पूरी तरह No. Of Affiliate Products Sold & उस पर मिलने वाली कमीशन पर Depend करता है।

अगर आपका एक अच्छा Follower Base है, आपकी Website पर अच्छा ट्रैफिक है और आपकी Audience को आप पर विश्वास है तो आप कुछ महीनों तक काम करने के बाद महीना Rs. 30,000 से 1 लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं।

Conclusion

Affiliate Marketing किसी Company या Organization की Service और Product को Promote करके Money Earn करने का Best तरीका है।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको बेचने के लिए अपना कोई प्रोडक्ट नहीं क्रिएट करना पड़ता।

आपको अन्य लोगों का प्रोडक्ट अपने Audience के साथ उसे प्रमोट करना है और घर बैठे Passive Income आनी शुरू हो जाती है।

अगर आप Business करते हैं या कोई Website Run करते हैं और आज भी Affiliate Marketing का हिस्सा नहीं हैं तो आप पैसा कमाने के इस Powerful Method को Ignore कर रहे हैं।

आज के Blog – Affiliate Marketing In Hindi में हमने जाना कि कैसे घर पर बैठे हुए आप अपने Mobile और Computer के ज़रिये ही थोड़ी सी मेहनत करके एफिलिएट मार्केटिंग से कितना अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आज एफिलिएट मार्केटिंग, Passive Income Generate करने के सबसे Powerful Ways की लिस्ट में शामिल हो गया है।

मुझे उम्मीद है कि इस Guide को पढ़ने के बाद आपके कई सारे Doubts Clear हुए होंगे और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा।

अगर आप इसी तरह के नए-नए Marketing Methods के बारे में और ज़्यादा जानकारी चाहते हैं तो हमें Follow करना बिलकुल ना भूलें।

Click Here If You Want Professional Hindi Content Writing / Translation / Proofreading Services.

Share this post with your friends

Leave a Comment